- घटना से पूरे टीपीनगर इलाके में दहशत, पुलिस मौके पर
- हवा में हथियार लहराते हुए बाइक सवार नकाबपोश बदमाश फरार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार दिन निकलते ही शराब ठेके के सेल्समैन को सरेआम गोली मार दी। गोली मारे जाने की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार नकाबपोश बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
मूलरूप से बदायूं निवासी सरजीत सिंह शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। सोमवार सुबह वह टीपीनगर के बागपत रोड से होकर जा रहा था। जब वह मलियाना चौकी के समीप देसी शराब के ठेके के पास पहुंचा उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने सरजीत सिंह को टारगेट पर लेकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले की सरजीत कुछ समझ पाता, उस गोली उसके पैर में जा लगी। गोली लगते ही वह सड़क पर जा गिरा। उसने खुद को बचाने के लिए सड़क पर घिसटते हुए खुद को ओट में करने का प्रयास किया।
कुछ लोगों ने बताया कि हमलावारों ने एक से ज्यादा फायर किए थे। फायर कितने हुए इसको लेकर अलग-अलग जानकारी लोगों ने दी। जिस वक्त यह घटना हुई काफी लोग रोड से गुजर रहे थे। लोगों ने बताया कि एक कार चालक ने बाइक सवार हमलावरों का पीछा करने का भी प्रयास किया, इसके बाद बाइक सवार तेजी से ड्राइव करते हुए फरार हो गए। कुछ लोगों ने यह भी जानकारी दी सरजीत ठेका खोलने से पहले पास ही एक पत्थर पर आकर बैठ गया था। तभी अचानक बाइक सवार हमलावर आए और गोली मारकर फरार हो गए।
वहीं पुलिस का कहना है कि बागपत रोड स्थित मलियाना चौकी के समीप देशी शराब शराब का ठेका है, यहां पर सरजीत पुत्र शहजादे निवासी जमालनगर गैरत थाना सफीपुर उन्नाव हाल निवासी मुल्तानगर बागपत रोड पर रहते हैं। रोजाना की तरह सोमवार को सरजीत शराब की दुकान खोलने के लिए पहुंचा थे। तभी बाइक पर सवार होकर दो हमलावर आए। उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था।
हमलावरों ने तमंचा निकाल कर सरजीत पर फायरिंग कर दी। सरजीत जमीन पर लेट गया। उसके बाद भी सरजीत के पैर में गोली लग गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराब की खरीद फरोख्त की रंजिश को लेकर शायद हमला हुआ है। ऐसे में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस हमलावरों की जानकारी जुटा रही है।