- पटरी पर नहीं लौटा आबुलेन और सदर व्यापार मार्केट
- व्यापारियों ने कहा कि साए से ही शुरू होगा कुछ व्यापार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अनलॉक प्रक्रिया के तहत शहर भर के बाजार खोले जा चुके हैं, लेकिन अब भी व्यापार अपनी पटरी पर नहीं लौटा है। संक्रमण के मरीज शहर में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
ऐसे में ग्राहकों की संख्या अभी बाजार में कम ही दिखाई दे रही है। जिस वजह से मंदी अपने पैर पसारे हुए है। व्यापारियों की माने तों अगले महीने से कुछ व्यापार पटरी पर आ सकता है।
आबुलेन और सदर बाजार शहर के मुख्य बाजारों में गिने जाते हैं। हर समय ग्राहकों से भरे रहने वाले बाजार अभी तक लॉकडाउन से नहीं उबर पाए हैं। अनलॉक प्रक्रिया में लगभग सभी छूट अब दी जा रही हैं।
वहीं, शनिवार और रविवार का भी लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है, लेकिन संक्रमण को देखते हुए भय के कारण बाजारों में पहले वाली रौनक नहीं दिख पाई है।
शहर में लगातार कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जिस कारण पॉश मार्केट भी अब भी सूने पड़े हुए हैं। रविवार के शनिवार और रविवार के दिन आबुलेन पर सबसे अधिक ग्राहक देखे जाते हैं।
भले ही दोपहर में लोगों की संख्या कम देख जाती हो, लेकिन शाम ढलते ही बाजार गुलजार दिखाई देने लगता है, लेकिन इन दिनों मार्केट ठंडा ही पड़ा है।
अगले माह से शुरू होगा त्योहार का सीजन
अक्टूबर माह से त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। नवरात्र और दशहरे से कुछ कारोबारा शुरू होगा। वहीं, इसके बाद सहालग और दीवाली भी आने हैं। इन त्योहारों से व्यापारियों को काफी आस है।
आबुलेन व्यापारियों का कहना है कि पिछले महीनों में लॉकडाउन से जो भी घाटा हुआ है या जो मंदी में जो भी घाटा हुआ है। वह त्योहारों के सीजन में पूरा हो सकता है। आने वाले महीनों में व्यापार को काफी आस है।
कोरोना वायरस के मरीज अब पहले के मुकाबले दोगुनी संख्या में मिल रहे हैं। ऐसे में लोग बाहर खरीदारी करने से डर रहे हैं और कम से कम ही बाहर जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले त्योहार के सीजन में अगर संक्रमण थोड़ा कम होता है तब ही व्यापार सुचारु हो सकेगा। -अंकुर गोयल, व्यापारी
लॉकडाउन के बाद काफी बदलाव व्यापार में आया है, जोकि काफी मंदा है। त्योहारी सीजन और साए के कारण व्यापार होने की थोड़ी उम्मीद है। वहीं, संक्रमण के कारण लोग खरीदारी करने में डर रहे हैं। संक्रमण के मरीज शहर में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों की संख्या अभी बाजार में कम ही दिखाई दे रही है। -अंकित गुप्ता, व्यापारी
लॉकडाउन लोगों की खरीदारी करने की क्षमता बिल्कुल कम हो गई है। ऐसी मंदी जिंदगी में अभी तक नहीं देखी है। आने वाले त्योाहारों जैसे दीवाली और नवरात्रों पर भी हर साल जैसा काम रहने की उम्मीद काफी कम है।
-सुनील दुआ, अध्यक्ष, सदर बाजार व्यापार संघ
लॉकडाउन के बाद से अभी व्यापार काफी मंदा है। लेकन आने वाले त्योहार के सीजन में आशा करते हैं एक बार फिर व्यापार बढ़ेगा। साथ ही आने वाले महीनों में आशा करते हैं कि पिछले महीनों में जो भी मंदी रही है वह कवर हो सके। शहर में कोरोना के मरीज भी काफी बढ़े हैं, जिससे व्यापार पर असर पड़ा है, लेकिन आने वाले सीजन में व्यापार के गति पकड़ने की उम्मीद है। -अजय गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ