नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वगात और अभिनंदन है। साल 2004 में आई सुपरहिट एक्शन फिल्म ‘खाकी’ तो आपको याद ही होगी। यह फिल्म अपने समय की एक्शन सुपरहिट ड्रामा थी। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन कास्ट की इस फिल्म को लोग आज भी बड़े चाव से देखते हैं। वहीं, फिल्म आने के बाद फैंस ने इसके सीक्वल की मांग कर दी थी। जिसके बाद फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ। बताया जा रहा है कि दिवंगत निर्माता केशू रामसे के बेटे, आर्यमन रामसे ने इसकी इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है। जो कि अगले साल फैंस को देखने के लिए मिलेगा।
हां, हम खाकी के सीक्वल की योजना बना रहे
इस दौरान आर्यमन ने कहा कि, हां, हम खाकी के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। स्क्रिप्टिंग जारी है और हमारे दिमाग में एक बुनियादी कहानी है। हम अगले साल इस फिल्म के साथ फ्लोर पर जाने की योजना बना रहे हैं। खास बात है कि अगले साल ही इस फिल्म की रिलीज को 20 साल पूरे होंगे.
जिसे आज भी फैंस और दर्शकों द्वारा याद किया जाता है और देखा जाता है।” आगे उन्होंने कहा कि यह एक ताजा कहानी है जो वर्तमान समय पर आधारित है और इसमें ओरिजनल फिल्म के आगे की कहानी होगी।”
अक्षय कुमार और अजय देवगन नहीं होंगे शामिल
फैंस के लिए शायद यह नेगेटिव चीज हो। लेकिन बता दें कि, सीक्वल की कास्टिंग के बारे में पूछे जाने पर, आर्यमन ने कहा, “मेरा परिवार अक्षय सर के करीब है, लेकिन अफसोस उनका किरदार पहले भाग में मर जाता है, इसलिए हम उन्हें कास्ट नहीं कर सकते। अजय सर (अजय देवगन) और ऐश्वर्या का किरदार भी मर जाता है।
सबसे पहले अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत शुरू करूंगा
आगे आर्यमन ने कहा कि जैसे ही मेरे पास उचित स्क्रिप्ट होगी मैं सबसे पहले अमितजी यानि अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत शुरू करूंगा। मैं चाहूंगा कि तुषार कपूर भी फिल्म में अपना किरदार जारी रखें।उनके साथ, हम एक नई कास्टिंग करेंगे। मेरी राजकुमार संतोषजी से बात हुई है और मैं उम्मीद करता हूं कि सीक्वल का निर्देशन वही करें।