Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया देश का बजट

जनवाणी ​ब्यूरो |

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय पहुंचीं, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पेश होने वाले इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में इनकम टैक्स की सीमा में छूट बढ़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी।

केंद्रीय बजट में अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है।

पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की: निर्मला सीतारमण

कोरोना संकट के बीच हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ के साथ हम मजबूत विकास आगे भी जारी रखेंगे।

भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा की यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रहीं

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दे दी है। अब थोड़ी देर में यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म

पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। अब थोड़ी देर यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी

बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी है। इस बैठक में पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

थोड़ी देर में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद भवन पहुंचे हैं।

संसद पहुंचीं निर्मला सीतारमण

राष्ट्रपति भवन से निकलकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकीं हैं। एक घंटे बाद वह बजट पेश करेंगी। थोड़ी ही देर में वह कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।

बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ा उछाल

बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ा उछाल आया है। सेंसेक्स में 582.85 अंक ऊपर चढ़कर 58,597.02 पर खुला है वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 156.20 अंकों की बढ़त के साथ 17496.05 पर खुला है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हो गई हैं। थोड़ी देर में अब वह राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी।

यह दूसरी बार जब पेपरलेस बजट पेश होने जा रहा

यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट पढ़ेंगी। इससे पहले साल 2021 में भी पेपरलेस बजट पेश हुआ था।

9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, फाइव डे वीक की व्यवस्था भी खत्म

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए। प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 3 फरवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे। सरकार ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में पशुओं का ध्यान रखने के उपाय

सर्दियों में पशुओं को ठंड से बचाएं क्योंकि कम...

अमरूद की खेती कैसे करें

अमरूद के रोग और उनके उपाय किसान और पौधे दोनों...
spot_imgspot_img