Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनैय्यर शोरूम के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

नैय्यर शोरूम के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

- Advertisement -
  • ऊपर की मंजिल पर रखा सामान आया आग की चपेट में
  • फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने काबू पाया आग पर
  • आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। गुरुवार रात लालकुर्ती में स्थित नैय्यर क्लाथ हाउस के मालिक के घर की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

लालकुर्ती में मेट्रो हॉस्पिटल के पास सतराम नैय्यर का नैय्यर क्लॉथ हाउस नाम का शोरूम है। शोरूम के ऊपरी हिस्से में परिवार रहता है। रात 10 बजे के करीब जब परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। तभी तीसरी मंजिल में अचानक तेजी से काला धुआं निकलने लगा। परिवार के लोग भागकर ऊपर गए तो देखा वहां रखी लकड़ियों और फाइबर के पुतलों में आग लगी हुई है जो तेजी से फैल रही है।

आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग भागकर नीचे उतरने लगे। इस बीच पुतलों में लगी आग बढ़कर गोदाम में चली गई। परिजनों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया और कुछ ही देर में गाड़ियां मौके पर आई आग बुझाने लगी। हवा चलने के कारण आग की लपटें आसमान को छू रहीं थी और आसपास बाजार होने के कारण इस बात का डर सता रहा था कि कहीं आग आसपास की दुकानों तक न पहुंच जाए।

फायर की चार गाड़ियों न आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि सतराम नैय्यर मकान की तीसरी मंजिल पर भी शोरूम खोलने की तैयारी कर रहे थे। सीएफओ संतोष राय ने बताया कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। आग से नुकसान के बारे में अभी नहीं बताया है। बताया कि कम समय में चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग नीचे शोरूम तक आ सकती थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments