जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली का जाना माना अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार सुबह आग लग गई। जिसके बाद सात दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बता दे किसी को भी काई नुकसान नहीं पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल की दूसरी मंजिल पर शिक्षण ब्लॉक में निदेशक कार्यालय के अंदर आग लगी थी। आग में कुछ फाइलें और कार्यालय रिकॉर्ड जल गए हैं। मीडिया से बात करते हुए दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया की सुबह 5.59 बजे एक कॉल आई। सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
सुबह छह बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कुछ फाइलें, कार्यालय रिकॉर्ड, एक रेफ्रिजरेटर और कार्यालय फर्नीचर आग में जल गए। लेकिन अभी तक आग लगने का कारण नही पता चला है।