- कार सवार चालक व उसके साथी ने बामुश्किल बचाई जान
- शुक्रवार की देर रात्रि में हुआ हादसा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: खतौली में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर शुक्रवार की देर रात भैंसी बाईपास के निकट चलती कार में आग लग गयी और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।
कार में आग लगती देख चालक और उसके एक साथी ने कूदकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
नई दिल्ली के कल्याण विहार राजीव चैक निवासी व्यापारी रोबिन सिंह अपने एक साथी विनायक के साथ डस्टर कार में सवार होकर ऋषिकेश घूमने जा रहा था।
शुक्रवार देर रात जब यह लोग दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भैंसी बाईपास के निकट पहुंचे तो अचानक से कार में धुआं उठने लगा और देखते ही कार से आग की लपटें निकलने लगी। यह देख रोबिन और उसके साथी ने कार से कूदकर जान बचाई। थोड़ी देर में ही ही कार आग का गोला बन गई।
कार में आग लगने की सूचना मिलने पर खतौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा दमकल विभाग को फोन पर सूचना दी गई, परन्तु दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी।
कार चालक रोबिन ने बताया कि कार में चिंगारी के बाद धुआं उठा और उसके बाद तेज लपटें निकलने लगी। हाईवे पर गाड़ी को सड़क किनारे कर वह किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकल गए। बता दें कि पूर्व में भी हाइवे पर चलती गाड़ियों में आग लग चुकी है।