जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: 2021 का श्री सोहनवीर सिंह प्रजापति स्मृति ‘चाक कविता सम्मान’ कवि श्री शिवप्रसाद जोशी को दिये जाने की घोषणा की गयी है। चाक सम्मान समिति की एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
चाक सम्मान के विषय में रमेश प्रजापति ने बताया कि सृजन एवं विन्यास की भावना का प्रतीक ‘चाक सम्मान’ उनके पिता श्री सोहनवीर सिंह प्रजापति की स्मृति में दिया जाएगा। शीघ्र ही आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में समारोहपूर्वक यह सम्मान श्री जोशी को भेंट किया जाएगा।
सम्मान समिति के निर्णायकों ने बताया कि श्री शिवप्रसाद जोशी को यह सम्मान उनके कविता-संग्रह ‘रिक्तस्थान एवं अन्य कविताएँ’ के लिए दिया जा रहा है।
उनकी कविताएँ संवेदनशील अभिव्यक्ति होने के साथ समकाल के संदर्भों से संपृक्त अपने सरोकारों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह करती हैं और समकाल की आलोचनात्मक व्याख्या करते हुए बेहतर भविष्य की सम्भावनाओं को इंगित करती है।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से श्री रजत कृष्ण, भास्कर चौधरी, रोहित कौशिक, रमेश प्रजापति एवं परमेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।