- जिले में लगाए गए 62 कैंप
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जनपद में पहले रविवार को 5173 मरीज देखे गए। जिले भर में 62 कैंप लगाए गए और 93 डाक्टरों ने मरीजों को देखे। रविवार को जिले भर में करीब 62 कैंप लगाए गए। बिजनौर नगर में सदर विधायक सूचि मौमस चौधरी ने कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान एसीएमओ डा. एसके निगम आदि मौजूद रहे। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव की माने तो जिले में पहले दिन 5173 मरीज देखे गए। इसके अलावा इस दौरान 227 गोल्ड कार्ड भी बनाए गए। कैंपों से करीब 53 मरीजों को रेफर किया गया।
नगीना: रविवार को मोहल्ला विश्नोई सराय रेती स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ भाजपा नेता प्रमोद चौहान ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब, असहाय लोगों की सेवा के लिए समर्पित है।
सरकार प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री आरोग्य मेलो का आयोजन करती है। जिसमे योग्य चिकित्सकों द्वारा रोगियों का चैकअप कर उनका निशुल्क उपचार किया जाता है। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ उठाने का आवाहन किया। इस अवसर पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना के प्रभारी डा. नवीन चौहान, स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डा. हिमानी देशवाल, फार्मेसिस्ट शैलजा, प्रीति बाला व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।