जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक सप्ताह पहले चोरी हुआ एक ट्रक 10 टायर मय तीन अददत तमंचा और पांच कारतूस जिंदा बरामद किया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त को थाना धामपुर क्षेत्र मेंं फूलबाग कालोनी से एक ट्रक वाहन सांख्या यूपी 20 एटी 2765 को कुछ अज्ञात चोरोंं द्वारा चोरी कर लिया था। जिसके सम्बन्ध मेंं थाना हाजा पर मु0 अ0 सां0 350/20 धारा 379 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने घटना के खुलासे के लिए धामपुर कोतवाली के प्रभारी निरक्षक रंजन कुमार शर्मा और उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर उक्त अभियोग के अनावरण वदगरफ्तारी / प्रभारी कार्वायही करने के निर्देश दिए। सीओ अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा की टीम को एक बडी सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस टीम ने ट्रक राजमल के नजदीक नहर के पुल के पास से पांच लोगों को चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। कोतवाल रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधी हैं जिन्होंने ट्रक को चोरी करने के बाद रंग रोगन बदलकर उसका नंबर भी परिवर्तित कर दिया था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रंजन कुमार शर्मा, उनरीक्षक अपराध नरेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनुज तोमर, उपनिरीक्षक सुदेशपाल सिंह, उपनिरीक्षक दिगम्बर सिंह, कांस्टेबल गौरव व दीपक आदि शामिल रहे।