जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन इंडिया तथा संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भारी बारिश के दौरान हरिद्वार के डीएफओ ऑफिस पहुंचकर पत्र के माध्यम से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को रखा इस दौरान अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान और जिलाध्यक्ष गुलाम रसूल उर्फ पाई चेची के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने डीएफओ कार्यालय का घेराव भी किया तथा पांच सूत्रीय मांग पत्र भी दिया जिसमे कहा गया कि वन गुर्जर समाज हरिद्वार वन क्षेत्रो के श्यामपुर, रसियाबाढ चिड़ियापुर व खानपुर की रेंज में सदियों से निवासरत कर रहे हैं।
वर्तमान में भी यह समाज अनेकों कठिनाइयों का सामना कर वनों में निवास कर रहा है,जब तक हमारा समुचित पुनर्वास व अन्य मौलिक अधिकार प्राप्त नहीं होते तब तक हमारी ये पांच मांगे मानी जाए। जिसमे हरिद्वार डिवीजन के अंतर्गत वर्ष 2013-14 से हमारे लोपिंग परमिट व पशु चुगान की रसीद बंद है जिन्हें तत्काल जारी किया जाएं। वन क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए इंडिया मार्क का नल लगवाया जाए।
हमारे मवेशियों को आए दिन जंगली बाघ और गुलदार मार डालते हैं। मृतक पशुओं का निर्धारण मुआवजा दिया जाए। जो छप्पर पुराने हो गए हैं या बाढ़ के कारण जमीन धस गई है उन्हें वही निकट बदलवाने बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। तथा वन गुर्जर समाज के लोगों को कच्चे घर बनवाने के लिए भी फूंस आदि पर भी अधिकार दिया जाएं।
इसके बाद चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि हमारी ये मांगे पूरी नही हुई तो हमे विवश होकर वन विभाग हरिद्वार के मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आलम, फरमान त्यागी, देवव्रत धामा युवा, मोहित बैंसला, समशेर भड़ाना, रितीन गुर्जर, नवनीत तोमर आदि पधाधिकारी एवं वन गुज्जर उपस्थित रहे।