जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है। पश्चिम बंगाल अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं के प्रभारी निदेशक अभिजीत पांडे ने बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद है। पुलिस के आला-अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
अधिकारी की मानें तो फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। बंगाल सरकार में मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि, 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, कुछ और लोग अब भी मलबे में फंसे हुए है।
#WATCH | A 5-storey under-construction building collapsed in Metiabruz, South Kolkata. Further details awaited: Abhijit Pandey, Director in Charge, West Bengal Fire and Emergency Services https://t.co/NqXuL0Rdcd pic.twitter.com/A1hpy9lkS0
— ANI (@ANI) March 17, 2024
इस घटना के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्हें हाल ही में सिर पर चोट लगी थी। सीएम ने सिर पर पट्टी बंधे होने के बावजूद आला-अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और इस पर जानकारी ली।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee reaches Metiabruz, South Kolkata where a 5-storey under-construction building collapsed.
Search and rescue operation is underway. pic.twitter.com/ut0w7iuhML
— ANI (@ANI) March 18, 2024
इससे पहले, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक 10 लोगों को बचा लिया गया है। लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, इसी वजह से तलाशी अभियान अब भी जारी है।
मौके पर एंबुलेंस तैनात कर दी गईं। वहीं, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत में कोई नहीं रहता था। लेकिन इमारत बगल की झुग्गियों पर गिर गई। हमें डर है कि अब भी मलबे के नीचे लोग फंसे हो सकते हैं।
A 5 storey building (illegally constructed) has collapsed at Hazari Mollah Bagan; Garden Reach; Metiabruz, KMC Ward No. 134.
This particular area falls under the so called 'citadel' of Hon’ble Mayor of Kolkata and Municipal Affairs Minister.I urge @chief_west, Secretary… pic.twitter.com/tLvRD9QpmN
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) March 17, 2024
बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि हजारी मोल्ला बागाना, मेटियाब्रुज में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ है। उन्होने बताया कि प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजदू हैं और साथ ही आपदा प्रबंधन टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।