Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण, जानें क्यों है इतना पवित्र यह परंपरागत अनुष्ठान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर एक और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। श्री रामलला के भव्य मंदिर में जनवरी 2024 में संपन्न हुई प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब 25 नवंबर 2025 को मंदिर के सर्वोच्च शिखर पर धर्म ध्वज का आरोहण किया जाएगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार यह समारोह विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित किया जाएगा, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र और शुभ दिन माना जाता है। सनातन परंपरा में मंदिर के शिखर पर ध्वज लगाना अत्यंत पवित्र कार्य माना गया है। यह ध्वज भगवान की दिव्य उपस्थिति और उनकी कृपा का प्रतीक होता है। मंदिर के शिखर पर लगा ध्वज दूर से ही भक्तों को यह संकेत देता है कि यह स्थान आध्यात्मिक ऊर्जा और पवित्रता से परिपूर्ण है।

दिव्य ऊर्जा का वाहक

मान्यता है कि मंदिर का शिखर, उस जगह का सबसे ऊंचा बिंदु होता है, जहां से ब्रह्मांडीय ऊर्जा सबसे पहले प्रवेश करती है। ध्वज इस दिव्य शक्ति और गर्भगृह में मौजूद ईश्वर की ऊर्जा के बीच एक माध्यम की तरह कार्य करता है। यही कारण है कि शिखर पर लगा ध्वज लगातार लहराते हुए पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

मंदिर निर्माण पूर्ण होने का प्रतीक

किसी भी मंदिर पर ध्वज फहरना यह दर्शाता है कि उसका निर्माण अब पूर्ण हो चुका है और वह आध्यात्मिक रूप से सक्रिय माना गया है। राम मंदिर पर धर्म ध्वज का आरोहण इस महान निर्माण यात्रा के पूर्ण होने की घोषणा होगी, जो करोड़ों लोगों की वर्षों पुरानी प्रतीक्षा का अंत और उनके विश्वास का सम्मान भी है।

आस्था की विजय का क्षण

राम मंदिर के शिखर पर लहराता केसरिया ध्वज उन संघर्षों, बलिदानों और भक्तों की अविचल श्रद्धा का प्रतीक बनेगा, जो पीढ़ियों तक चली। यह क्षण धर्म, सत्य और सांस्कृतिक गौरव की विजय का प्रतीक होगा। यह ध्वज भावनाओं और आस्था का स्वरूप बनकर शिखर पर स्थापित होगा।

राम मंदिर का धर्म ध्वज कैसा होगा?

राम मंदिर के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया ध्वज केसरिया रंग का होगा, जिसे हिंदू धर्म में त्याग, तप और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इस पर सूर्य देव का चिन्ह अंकित रहेगा, क्योंकि भगवान श्री राम सूर्यवंश से हैं और सूर्य शक्ति, तेज और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

ध्वज शिखर पर ही क्यों लगाया जाता है

मंदिर के शिखर पर ध्वज लगाने की परंपरा अत्यंत प्राचीन और शास्त्रों में वर्णित है। कहा गया है कि ध्वज देवता की महिमा और प्रतिष्ठा को दर्शाता है। यह मंदिर की ऊंचाई के साथ भक्तिभाव की ऊंचाई भी प्रकट करता है। ध्वज लहरने से पूरे मंदिर परिसर में दिव्य ऊर्जा फैलती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img