Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarविधानसभा चुनाव को लेकर शहर में निकाला फ्लेग मार्च

विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में निकाला फ्लेग मार्च

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

मुजफ्फरनगर: विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं, जिसके चलते वह शहर में फ्लेग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का अहसास करा रहा है।

सोमवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व जानसठ सीओ द्वारा सुरक्षा बलों व पुलिस बल को साथ लेकर मुजफ्फरनगर व जानसठ में फ्लेग मार्च निकाला।

विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को को पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय महोदय द्वारा जनपदीय पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र नई मण्डी के भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निडर होकर शांतिपूर्ण मतदान करने, कोविड गाइडलाइंस व आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गयी साथ ही अराजकताध्माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी।

इसके अलावा क्षेत्राधिकारी जानसठ द्वारा जनपदीय पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र जानसठ के भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अराजक तत्व से न डरें और बेखौफ होकर मतदान करें।

यदि किसी के द्वारा डराने व लालच देने का प्रयास किया जाता है, तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments