Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

दहशत के साए में शिद्दत के साथ चार दिन से फ्लाइट का इंतजार

  • फलावदा के छात्र ने रोमानिया से बयां की बेबसी की दास्तां

तनवीर अंसारी फलावदा |

फलावदा/मेरठ: यूक्रेन और रूस की जंग से छाए संकट में ऑपरेशन गंगा के बावजूद भारतीय बच्चों को बद-निजामी के कारण बेबसी का शिकार होना पड़ रहा है।यूक्रेन से वतन वापसी की खातिर रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों के हिस्से में चार दिन से इंतजार ही आ रहा है।उनका पांच दिन का वीज़ा भी गुरुवार को खत्म होने जा रहा है फिर भी उन्हें फ्लाइट मयस्सर नही हो पा रही है।

यूक्रेन में युद्ध के बाद फंसे छात्रों को विषम परिस्थितियों से दो चार होना पड़ रहा है। फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए छेड़े गए ऑपरेशन गंगा के बावजूद 150 रोमानिया में वतन वापसी की राह देख रहे है।वे सात घंटे सफर करके चार दिन पहले पांच दिन के वीजे पर रोमानिया तो पहुंच गए लेकिन उन्हें उड़ान नसीब नही हो पा रही। इंतजार की घड़ियां गिन रहे इन छात्रों हिस्से में फ्लाइट के बजाय इंतजार ही चला आ रहा है।

गत 28 फरवरी से रोमानिया के शेल्टर में मौजूद फलावदा निवासी शंकर विश्वास पुत्र सुरेश विश्वास ने फोन पर हालात बयान करते हुए बताया कि कुछ छात्र बाद में आए लेकिन उन्हें पहले हिंदुस्तान ले जाया जा चुका।फलावदा का ही दूसरा छात्र शान मोहम्मद दूसरे आश्रय स्थल में कई दिनों से वतन लौटने की प्रतीक्षा कर रहा है।अभी यहां करीब 150 छात्र मौजूद हैं। हालात खराब होने के कारण सभी खौफ के साए में सिद्दत से घर वापसी की राह देख रहे हैं। फजदा है।उनके पास कार्ड में पैसा है लेकिन नगदी का अभाव बना हुआ है।

यूक्रेन बार्डर से सात घंटे का सफर बस से तय करके वे चार दिन पहले रोमानिया पहुंच गए थे।उनका पांच दिन का वीज़ा गुरुवार को एक्सपायर हो जायेगा। अभी तक उन्हें प्लेन नही मिला है।रोमानिया का बार्डर खुला है लेकिन उन्हें तो इंतजार ही करना पड़ रहा है।भारत सरकार ने फंसे छात्र छात्राओं को निकलने के लिए आपरेशन गंगा चला रखा है फिर भी उन्हें कष्ट उठाने पड़ रहे है।दूसरी ओर सरहद पार बेबस बने बच्चों की राह देख रहे घरवाले बैचेन है।उन्हें बच्चों की खैरयत के बावजूद चिंता सता रही है।वे फोन पर संपर्क कर निरंतर पूछ रहे है कि घर कब आओगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img