Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeजायकाFood Recipe: ऐसे बनाएं चटपटा स्टीम इंस्टैंट दही वड़ा, नोट करें यह...

Food Recipe: ऐसे बनाएं चटपटा स्टीम इंस्टैंट दही वड़ा, नोट करें यह रेसिपी….

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ओइली चीजें खाकर अक्सर बोर हो जाते हैं। वहीं,अगर आपका कुछ चटपटा खाने का मत करता है तो मन या तो गोल गप्पे आते हैं, या फिर चटपटी चांट, दही वड़ा। लेकिन अगर हम बात करें दही वड़ा की तो दही हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद है यानि हमें चटपटी रेसिपी में दही वड़ा हमारे लिए अच्छा साबित हो सकता है। अक्सर हम आलसपने में आकर कुछ बनाना छोड़ देते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि, दही वड़ा जल्दी भी बन जाएगा और टेस्टी भी तो? आप यह रेसिपी जरूर पढ़ेंगे। तो चलिए बिना देर किए बनाते हैं इस दही वड़ा स्टीम इंस्टैंट रेसिपी को…

61 3

स्टीम इंस्टैंट दही वड़ा के लिए जरूरी सामग्री

63 2

  • 5 बड़े चम्मच उड़द की दाल का पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच धुली मूंग दाल आटा
  • चुटकीभर हींग पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच अदरक व हरीमिर्च बारीक कटी
  • 9-10 किशमिश
  • 1 बड़ा चम्मच काजू बारीक कटे
  • 1 छोटा चम्मच चिरौंजी
  • 2 कप फेंटा दही
  • काला व सफेद नमक स्वादानुसार
  • 6-7 करीपत्ते
  • 1/2 छोटा चम्मच राई
  • चुटकीभर हींग पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • थोड़ी-थोड़ी मीठी लाल चटनी और हरी चटनी
  • 1 छोटा चम्मच रिफाइंड

ऐसें बनाए स्टीम इंस्टैंट दही वड़ा

62 1

  • दोनों दालों को 1/2 कप पानी डाल कर मिक्स कर 1/2 घंटा ढक कर रख दें।
  • पानी कम लगे तो थोड़ा और डालें व अच्छी तरह तब तक फेंटें जब तक दाल पानी में तैरने न लगे।
  • हींग पाउडर और चुटकीभर नमक डाल दें। मेवा, अदरक व हरीमिर्च को मिक्स करें।
  • इडली मोल्ड में थोड़ा मिश्रण डालें। फिर मेवा बुरकें और पुन: दाल के मिश्रण से ढक दें।
  • लगभग इस तरह 8 वड़े बनेंगे। इडली की तरह भाप में 10 मिनट पकाएं। ठंडा होने पर निकाल लें।
  • 1 छोटे चम्मच तेल में हींग, जीरा, राई और करीपत्तों का तड़का बनाएं और 2 कप कुनकुने पानी में डाल दें।
  • इसी में वड़े भी 5 मिनट के लिए डालें। फिर हलके हाथ से निचोड़ें।
  • दही, मीठी व खट्टी चटनी, नमक, मिर्च व जीरा बुरक कर सर्व करें।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments