Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsदो मंदिरों के सुंदरीकरण हेतु मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हुआ भूमि पूजन

दो मंदिरों के सुंदरीकरण हेतु मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हुआ भूमि पूजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

रोहनिया: विधायक डॉ सुनील पटेल के प्रस्ताव पर शासन द्वारा स्वीकृति होने के बाद यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड कार्यदाई संस्था वाराणसी द्वारा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के बाणासुर मंदिर के सुंदरीकरण हेतु 393.59 लाख रुपए की लागत से पर्यटन विकास कार्य के तहत मंदिर परिसर स्थित तालाब का जीर्णोद्धार, सत्संग हॉल का निर्माण, परिसर के बाउंड्री वाल, टॉयलेट, प्रवेश द्वार का निर्माण, लाइट, बेंच, हाई मास्क लाइट, स्थल इत्यादि विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल, विधान परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत हवन पूजन कर भूमि पूजन किया।

82 1

इसके अलावा राजा तालाब स्थित श्री भगवान विश्वकर्मा मंदिर के सुंदरीकरण के लिए विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के प्रस्ताव पर पर्यटन विकास कार्य के तहत शासन द्वारा 92.14 लाख की लागत से सत्संग हॉल, टॉयलेट, स्टोन फ्लोरिंग, लाइट, बेंच इत्यादि कार्य सहित भगवान विश्वकर्मा मंदिर की सुंदरीकरण हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हवन पूजन के साथ भूमि पूजन किया गया।

83 1

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक विनय कुमार जैन, सहायक परियोजना प्रबंधक जेपी सिंह ,जेई सतीश विश्वकर्मा,राजेश पटेल खन्ना,हीरालाल विश्वकर्मा, रामचंद्र, ओंकार नाथ विश्वकर्मा,राजू प्रजापति, सुशील विश्वकर्मा,अजीत पटेल,संजीव सिंह, अजय पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments