Monday, May 13, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतेंदुए की आशंका में वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च अभियान

तेंदुए की आशंका में वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च अभियान

- Advertisement -
  • अंधेरे में तेंदुए का भी दिख रहा है खौफ, निगम अफसरों से शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत टीकाराम कॉलोनी में बीती रात किसी खूंखार जानवर के हमले से एक बछड़ा घायल हो गया। जानवर के तेंदुआ होने की आशंका के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस बीच वन विभाग की टीम सर्च अभियान चला रही है। बताया गया है कि टीकाराम कॉलोनी स्थित नरेश ने घेर में बीती रात गाय-बछड़े बांध रखे थे। रात में किसी समय खूंखार जानवर वहां घुस आया और हमला करके बछड़े को घायल कर दिया। सुबह परिजनों ने घायल बछड़े को देखा।

देखते ही देखते मौके पर काफी लोग जमा हो गए। जिनके बीच तरह-तरह की बातें चलने लगी। किसी ने आशंका जताई कि जानवर तेंदुआ भी हो सकता है। इसी आशंका के चलते वन विभाग को जानकारी दी गई। विभाग की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई। वन रेंजर मोहन सिंह के अनुसार टीम सर्च अभियान चला रही है। हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति ने तेंदुआ देखने की बात नहीं कही है।

स्ट्रीट लाइटें खराब, अंधेरे से दहशतजदा हैं शहर के बाशिंदे

एक तो बिजली की असयम कटौती, दूसरे स्ट्रीट लाइटें खराब होने से शहर की सड़कें अंधेरे में डूबी हुई हैं। उपर से तेंदुए की आमद की दहशत कोढ में खाज का काम कर रही है। अंधेरे से दहशतजदा नागरिकों ने नगर आयुक्त से शिकायत करके स्ट्रीट लाइटें सही कराने की गुहार की है। मालूम हो कि 15 दिन पहले कसेरूखेड़ा में एक तेंदुआ पकड़ा गया था उसके बाद मीनाक्षीपुरम गंगाराम की डेरी के पास दो तेंदुए देखे गए थे

17 15

परंतु इस बार में तेंदुए नहीं पकड़े गए पहले भी कई बार आसपास के इलाकों में तेंदूए दिखाई दिए जिससे आसपास रहने वाले सभी नागरिक दहशत व्याप्त है मवाना रोड से नाले के किनारे मीनाक्षीपुरम वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट बंद है जिसकी वजह से अंधेरा रहता है। रात में तो यह आलम हो जाता है कि अगर तेज हवा चलने से पेड़ों की सरसराहट होती है तो लोग घर के खिड़की दरवाजे भी जल्दी से बंद कर लेते हैं।

अंधेरे से दहशतजदा नागरिकों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि स्ट्रीट लाइटें खराब होने से मीनाक्षीपुरम व गंगानगर के नागरिक दहशत में हैं। अंधेरे में किसी मजबूरी में भी घर से बाहर निकलना बंद हो गया है। जिस तरह से अंधेरा फैल रहा है, उससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। नागरिकों ने नगर आयुक्त से गुहार की है कि फुंकी पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने के साथ ही सड़क के किनारे व नाले में जंगली झाड़ियों को साफ कराया जाये। ताकि नागरिक शांति से अपनी जिंदगी गुजार सकें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments