Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकंपनी के पूर्व कर्मचारी ने कराई थी 15 लाख की लूट

कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने कराई थी 15 लाख की लूट

- Advertisement -
  • तीन गिरफ्तार, तीन तमंचे कारतूस व कार और बाइक बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मवाना क्षेत्र में एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारी से 15 लाख रुपये कैश लूट की घटना का साढ़े तीन माह बाद मवाना पुलिस ने खुलासा कर दिया। कैश लूट की घटना किसी गैर ने नहीं बल्कि कंपनी के पूर्व क र्मचारी ने दो बदमाशों के साथ मिलकर कराई थी।

पूरी घटना का खुलासा सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाशों के जूतों की पहचान के बाद हो पाया। पुलिस ने कु ल दो लाख उन्नासी हजार और लूट के रुपयों से मोबाइल व एक कार बरामद की है। पुलिस ने तीन तमंचे व कारतूस एक बाइक लुटेरों से बरामद की है।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने मवाना क्षेत्र पौढ़ी हाईवे गांव तिगरी के पास 19 मई को हुई 15 लाख लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मवाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाश गिरफ्तार किये हैं। जिनके पास से एक कार और बाइक व तीन तमंचे और 2.79 लाख कैश व दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

लूट की घटना एटीएम में कैश डालने वाली काव्या एन्टरप्राइेजेज कंपनी में काम करने वाले पूर्व टैक्नीशियन विकास पुत्र राजकुमार निवासी गांव खजूरी ने करवाई थी। विकास एक वर्ष पहले काव्या कंपनी में काम करता था। विकास ने गांव के हेमन्त नाम के युवक से 70 हजार रुपया ब्याज पर उधार लिया था। इसी गांव के अंकित कश्यप ने हेमन्त से विकास को 70 हजार रुपये दिलवाये थे। जिसका तकादा हेमन्त बार बार विकास और अंकित से कर रहा था।

23 9

जिसके बाद विकास ने कंपनी का कैश लूट की योजना अंकित कश्यप और कोमल से मिलकर बनाई थी। विकास को जानकारी थी कि नन्दन मेहता रोज लभगग 15 लाख रुपया लेकर इंडियन वन के एटीएम में मोटरसाइकिल से अकेला जाता है। विकास ने अंकित और कोमल को नन्दन मेहता की पहचान कराई। अंकित और कोमल ने पांच बार नन्दन मेहता का मवाना क्षेत्र में पीछा कर उसकी रेकी की।

19 मई वर्ष 2023 को अंकित और कोमल नन्दन मेहता का गंगानगर से पीछा करते हुए मेरठ पौढ़ी हाईवे पर गांव तिगरी के पास फ्लाईओवर के नीचे उसकी बाइक को ओवरटेक कर पौने चार बजे हथियारों के बल पर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। दोनों बदमाश अंकित व कोमल लूट के बाद ग्राम भैंसा, ग्राम राफन होते हुए किला मंडी परीक्षित गढ़ आकर विकास से मिले। विकास उनका पहले से ही इंतजार कर रहा था।

अंकित कश्यप व कोमल ने अपने हिस्से में आये छह छह लाख रुपये बांट लिए और विकास को तीन लाख रुपये उसके हिस्से के दे दिए। इंडिया वन के एटीएम में कैश डालने की काव्या एन्टरप्राइजेज की फ्रेन्चाइजी कावेन्द्र चतुर्वेदी निवासी गंगासागर कालोनी थाना गंगानगर के नाम से है। उसका कर्मचारी नन्दन मेहता आठ इंडिया वन एटीएम में कैश डालने जाता था।

जूतों की पहचान से पकड़ में आये बदमाश

एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें अंकित कश्यप और कोमल ने लूट वाले दिन पीछा करते हुए दूसरे कपड़े पहने। उसके बाद आगे जाकर अपने कपड़े बदल लिए और लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चालीस से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसमें दोनों बदमाशों को जूतों की पहचान के बाद ट्रेस कर घटना का खुलासा हुआ।

लूट के बाद काठमांडू, केदारनाथ, मसूरी में जाकर छिपे

लूट के बाद विकास और अंकित कश्यप व कोमल नेपाल, केदारनाथ, मसूरी, हरिद्वार घूमने निकल गए थे। वहां उन्होंने लूट के रुपयों से खूब मौज ली।

बरामदगी का विवरण

  • कोमल से लूटे गये रुपयों में से 40 हजार रुपया बरामद
  • एक मोबाइल वन प्लस 22 हजार रुपये का
  • लूटी गई रकम में से एक शेवरेल बीट गाड़ी ढाइ लाख कीमत
  • अंकित कश्यप निवासी खजूरी
  • एक लाख 64 हजार रुपया बरामद
  •  विकास निवासी गांव खजूरी से 75 हजार रुपये बरामद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments