Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

विपिन देना चाहता था बड़े भाई के बच्चों को जमीन, इसलिए मार डाला

  • हत्यारे भाई को भेजा जेल, पिता व अन्य की तलाश
  • हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से दे रही ताबड़तोड़ दबिश

जनवाणी संवाददाता |

बहसूमा: जमीन की खातिर सगे बडेÞ भाई की जान लेने वाले गांव अकबरपुर सादात के विपिन भार्टी को पुलिस ने मंगलवार को भेज भेज दिया। हत्या मामले में नामजद किए गए पिता समेत अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 312 बोर का तमंचा और वह कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि विपिन ने 25 बीघा जमीन के लालच में अपने सगे भाई की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है।

बीते शुक्रवार को क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में विपिन भाटी कि उसके सगे भाई अरविंद फौजी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था। घटना के बाद विपिन भाटी के साले रवि पुत्र जिलेसिंह निवासी बहादरपुर थाना परतापुर में बहसूमा थाना पर आरोपी अरविंद भाटी, उसकी पत्नी पिंकी, अरविंद के पिता ऋषिपाल और माता किरण देवी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद पुलिस ने रवि द्वारा नामजद किए गए आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी, लेकिन दो दिन तक वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए।

सोमवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य हत्यारोपी अरविंद भाटी को झुनझुनी बाइपास पुल से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जब उन्होंने आरोपों से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका मझला भाई प्रवीण तीन वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मर गया था। जिनके बच्चों की देखरेख उसका बड़ा भाई विपिन भाटी कर रहा था। विपिन भाटी के अपना कोई बच्चा नहीं था। इसलिए वह अपने हिस्से की जमीन भी प्रवीन के बच्चों को देना चाहता था। यह बात उसे और उसके पिता को गंवारा नहीं थी।

इसी बात को लेकर उनके परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना से एक दिन पूर्व भी उन दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था। जिसका निस्तारण करने के लिए उनके रिश्तेदार आए थे। घटना की रोज वह अपने पिता को लेकर सारी जमीन अपने नाम करने जा रहा था। जिसका विरोध उसका भाई विपिन भाटी कर रहा था। वह बार-बार कह रहा था कि जब तक वह जिंदा है। वह अपने हिस्से की जमीन उसके नाम नहीं होने देगा। इसी रंजिश के चलते उसने अपने बड़े भाई विपिन भाटी की छाती में गोली मारकर उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने घर में अकेला था।

हत्या को अंजाम देने के बाद वह गांव से फरार हो गया। अरविंद भाटी ने बताया कि वह फौज में तैनात है तथा घटना से कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर घर पर आया था। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने के बाद उन्होंने आरोपी की निशानदेही पर वह तमंचा भी बरामद कर लिया है। जिससे उसने अपने भाई की हत्या की थी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को 312 बोर के तमंचे वह खोखे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वह अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img