जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: मुरादाबाद बरेली शिक्षा निर्वाचन चुनाव की गतिविधियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं और इसी को लेकर पूर्व एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों के पक्ष में संपर्क करते उनके समर्थक आरएसपी इंटर कॉलेज में शिक्षकों को संबोधित किया।
मुरादाबाद बरेली शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की गतिविधियां तेजी से शुरू हो गई हैं।
इस मौके पर जहां विभिन्न प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। वही मुख्य मुकाबले में माध्यमिक शिक्षक संघ के सुभाष चंद शर्मा भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लो और वित्तविहीन शिक्षक संगठन और समाजवादी पार्टी से संजय मिश्रा चुनाव मैदान में हैं।
गुरुवार को हरि सिंह ढिल्लो के बड़े भाई भोला सिंह ने स्योहारा क्षेत्र के लगभग कई इंटर कॉलेजों में पहुंचकर हरि सिंह ढिल्लों के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरि सिंह ढिल्लो सुलभ उपलब्ध रहते हैं और शिक्षकों के विभिन्न परेशानियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग में संघर्ष करते रहे हैं।
इस मौके पर प्रमोद कुमार त्यागी रूपपुर, गजेंद्र सिंह प्रजापति, नरेश कुमार खाईखेड़ा, नरेश कुमार मीरापुर, खेम सिंह आदि मौजूद रहे। इन लोगों ने ग्राम खुर्द कादराबाद दक्ष इंटर कालेज, एसडीजेएमएस स्योहारा, आरएसपी इंटर कालेज, बिरला कन्या इंटर कालेज, लक्ष्य कालेज ऑफ मैनेजमेंट, मूर्ति देवी इंटर कालेज सदाफल, एमएसपी इंटर कालेज मिट्ठेपुर और श्री साईं इंटर कालेज रुपपुर आदि का दौरा किया