- नलकूपों से लगातार हो रही चोरी के बारे में बताया
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेंद्र सिंह ने विधानसभा बिजनौर के चंदक क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने शहबाजपुर, मौहडिंया, खानपुर माधो, दौलतपुर, नाईवाला, खुराहेडी, रायपुर बेरीसाल में जनसभा की। ग्राम रायपुर बेरीसाल में ग्रामीणों ने पूर्व सांसद को अवगत कराया कि पिछली रात किसानों के निजी नलकूपों पर स्टार्टर, एवं मोटर को तोड़कर चोरों ने दस नलकूपों से चोरी कर ली। जिससे प्रति किसानों को सात से आठ हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ, जबकि चोर इस तांबे के तार को चोर बाजार में मात्र हजार रुपए का भी नहीं बेच पाते हैं।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढ़ें