Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

हस्तिनापुर के पूर्व एसओ धर्मेंद्र कुमार की मुसीबतें बढ़ी

  • एंटी करप्शन की जांच में भ्रष्टाचार के आरोप साबित
  • शासन को भेजी रिपोर्ट, जल्द दर्ज होगा मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हस्तिनापुर के पूर्व एसओ धर्मेंद्र कुमार की मुसीबत बढ़ गई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन की जांच में आरोप सही साबित हुए हैं। विभाग ने शासन को रिपोर्ट सौंप दी है और बहुत जल्द धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

हस्तिनापुर के पूर्व एसओ धर्मेंद्र कुमार पर आय से अधिक संपत्ति के मुकदमे दर्ज हैं। धर्मेंद्र सिंह हस्तिनापुर में आलीशान फार्म हाउस और बिजली चोरी करने को लेकर चर्चित रहे हैं। इनके खिलाफ जांच चल रही है। साथ ही शासन को भी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। धर्मेंद्र कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अवैध-धंधे में संलिप्त लोगों को संरक्षण दिया हुआ था। अवैध शराब की भट्ठियों को भी हस्तिनापुर शिफ्ट कराया गया था।

इस दौरान पता चला कि धर्मेंद्र ने हस्तिनापुर में आलीशान फार्म हाउस बनाया है। इसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया। इस बीच, उनके शास्त्रीनगर स्थित फ्लैट पर बिजली चोरी का मामला भी पकड़ा गया। लाखों रुपये का जुर्माना लगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराया। पूर्व एसएसपी अजय साहनी ने धर्मेंद्र को सस्पेंड कर जांच बैठा दी थी। धर्मेंद्र पर शुरू से ही आय से अधिक संपत्ति और सेटिंगबाजी के आरोप लगे हैं। कुछ ही दिन पहले धर्मेंद्र के नाम पर अलीगढ़ में करोड़ों की कोठी की शिकायत पुलिस अधिकारियों और शासन में की गई थी।

बताया गया कि अलीगढ़ में भी धर्मेंद्र के पास एक कोठी है। मेरठ में फ्लैट और फार्म हाउस है। नौकरी में आने से पहले और इसके बाद की संपत्ति की जानकारी करने और जांच कराने की मांग की गई है। डीआईजी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ चल रही जांच में आरोप सही साबित हुए हैं और शासन को रिपोर्ट भेजी गई है और बहुत जल्द मुकदमा दर्ज होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मोटे मुनाफे का लालच देकर 20 लाख ठगे

फर्जीवाड़े और जालसाजी के जरिए दिया वारदातों को...

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर बड़ौत मार्ग रखा घंटों जाम

सिवालखास विधायक और सीओ दौराला और नायब तहसीलदार...

नहीं मिला तेंदुआ, जेसीबी से तबाह किए वन्यजीवों के आशियाने

विशेषज्ञों ने जताई नाले का पारिस्थितिक तंत्र गड़बड़ाने...

गैंगस्टर में वांछित को मुठभेड़ में लगी गोली

तडीपार गिरफ्तार, राजस्थान के अलवर समेत कई थानों...
spot_imgspot_img