Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

सात दिन में साढ़े चार हजार लोगों ने ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

  • नियमों की गलती पर वाहन चालकों की जेब से साढ़े तीन लाख की वसूली

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नवम्बर यातायात माह को आरम्भ हुए 13 दिन बीत गये। जनपद स्तर पर चलाये जा रहे यातायात अभियान में हजारों लोगों को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना महंगा पड़ा। ट्रैफिक विभाग ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर मात्र सात दिन में क रीब साढेÞ चार हजार चालकों की जेब पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया। जबकि कु छ चालकों को चेतावनी देकर भी छोड़ दिया गया।

एक नवम्बर से ट्रैफिक विभाग की ओर से यातायात माह का शुभारम्भ किया गया था। जिसमें तेरह दिन बीत गए। ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों पर लगाम कसी। जिसमें हजारों लोगों पर नियमों के न मानने पर जुर्माना लगाया गया।

कार में चालकों द्वारा सीट बेल्ट न लगाने, कारों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाने, नंबर प्लेट सही न लगाने, दोपहिया चालकों हेलमेट न लगाने, तीन सवारी चलने, नंबर प्लेट गलत लगाने, आईटीएमएस चौराहों पर लाइटों का उल्लंंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने सात दिन के अंतराल में 4580 चालान काटे। कुल 344515 का शमन शुल्क लगाया गया।

यातायात माह: सात दिन में हुए चालान और लगाया जुर्माना

  • 2 नवम्बर में 594 चालान, 305 बिना हेलमेट, 27 सीट बेल्ट न लगाने, 6215 शमन शुल्क
  • 3 नवम्बर में 716 चालान, 366 बिना हेलमेट, 42 सीट बेल्ट न लगाने, 62300 शमन शुल्क
  • 4 नवम्बर में 673 चालान, 328 बिना हेलमेट, 57400 शमन शुल्क
  • 5 नवम्बर में 587 चालान, 26000 शमन शुल्क
  • 8 नवम्बर में 533 चालान, 31500 शमन शुल्क
  • 10 नवम्बर में 683 चालान, 86300 शमन शुल्क
  • 11 नवम्बर में 754 चालान, 74800 शमन शुल्क

नवम्बर माह यातायात माह अभियान चल रहा है। जिसके अंतर्गत ट्रैफि क नियमों की जानकारी दी जा रही है। वहीं ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की जा रही है।

21 13

हेलमेट न लगाने और कार चालकों को सीट बेल्ट न लगाने पर कार्रवाई कर चालान किये गए हैं।
-जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...

Result: CBSE ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित,एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img