जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पर्यावरण एवं सृष्टि क्लब द्वारा शुक्रवार को जेल चुंगी चौराहे पर नि:शुल्क दीये वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष व पीयूष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दीपावली खुशियों से युक्त हो प्रदूषण मुक्त हो। साथ ही सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने एवं गरीब कुम्हारो को रोजगार प्रदान करने एवं चाइनीज समान का वहिष्कार करने हेतु नि:शुल्क मिट्टी के दीये वितरित किये गए। इस अवसर पर व्यापारी नेता विपुल सिंघल, बीजेपी के मीडिया प्रभारी आलोक सिसोदिया, वरुण गोयल, लक्ष्मी शर्मा, रीना पटेल, राहुल शर्मा, ललित गुप्ता अमूल वाले, सुधांशु रतन वाले, प्रिंस, चिराग त्यागी, संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।