- टीम ने बिजनौर क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में जाकर दी जानकारी
जनवाणी ब्यूरो
बिजनौर: एंटी रोमियो टीम नें शुक्रवार को बिजनौर क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी रामलीला ग्राउंड के पास जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्पालाईन नंबरों की जानकारियां दी।
एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरिक्षक नीलम सिंह के नेतृव्य में टीम काशीराम कॉलोनी रामलीला ग्राउंड के पास पहुंची। उपनिरिक्षक ने मौजूद महिलाओं एवं बालिकाओं जागरूक करते हुए बताया कि छोटी से छोटी घटनाओं को अनदेखा न करे।
हेल्पलाइन नबंर 102, 108, 112, 181, 1076, 1098, 1090 आदि व जनपद के सभी थानों पर खुले महिला हेल्प डेस्क के महत्व के संबध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि सड़क पर कोई कमेंट्स करता है या छेड़छाड का प्रयास करता है, तो तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 या महिला हेल्पलाईन के अलावा 1090 पर दें।
शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत मदद के लिए उपलब्ध होगी। इस मौके पर काशीराम कॉलोनी में एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरिक्षक नीलम सिंह, टीम के सदस्य व कॉलोनी निवासी मौजूद रहे।