Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

केजरीवाल की गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करेगी ‘आप’ सरकार

लखनऊ ब्यूरो |

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और वैभव माहेश्वरी, केजरीवाली गारंटी पत्र (घोषणा पत्र) में सरकार बनने के बाद जनता को दी जाने वाली सुविधाएं, योजनाओं और लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समूचे विकास एवं सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय, सरकारी, गैर-सरकारी अधिष्ठानों में कार्य क्षमता, निष्पक्षता, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कृषक, मजदूर, युवाओं, छात्रों, महिलाओं को वरीयता दी है।

संजय सिंह ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के लिए एक सपना जिसे धरती पर सच करना चाहती है वो अपने गारंटी पत्र के माध्यम से लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र कोई जुमला, दिखावा नहीं होता। आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र गारंटी पत्र होता है। जो वादे करेंगे वो धरती पर करके दिखाएंगे। ये हमारा यूपी की जनता के साथ एग्रीमेंट है।

संजय सिंह ने एक के बाद गारंटी पत्र में शामिल योजनाओं की जानकारी देते आम आदमी पार्टी ने गारंटी दी है कि सरकार बनने के बाद 300 यूनिटी बिजली फ्री दी जाएगी, सारे पुराने बिल माफ किये जाएंगे और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरियां हर साल देंगे। बेरोजगारों को हर माह 5 हजार रुपये देंगे जब तक उसकी नौकरी नहीं लग जाती है। माताओं-बहनों के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये आम आदमी पार्टी की सरकार के बाद देगी। किसानों के जितने भी पुराने कर्जे बकाया है।

आम आदमी पार्टी एलान है कि सरकार बनने के बाद पूरे बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा के ऊपर हम खर्च करेंगे। यह हमारी प्राथमिकताओं में है। किसान के फसल का दाम 24 घंटे के अंदर उसके खाते में होगा। गन्ने का दाम हर साल बढ़ाया जाएगा गन्ने का भुगतान भी किसान को तत्काल किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने अन्य मुद्दों पर भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड और पूर्वांचल की समस्याओं का अध्ययन करके उनके विकास के लिये आम आदमी पार्टी विशेष नीति बनाएगी ।

राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के जवानों को सम्मान देने के लिए दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में हमने घोषणा की है उत्तर प्रदेश का कोई भी जवान ड्यूटी पर शहीद होगा। पुलिस कर्मी शहीद होगा तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वर्तमान सरकार में अपमानित हुए कोरोना वॉयरिर्स जो शहीद हुए डॉक्टर जो शहीद हुए उनको एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाएगी।

महिलाओं के लिए बस की यात्रा दिल्ली की तर्ज पर पूरी तरह से निशुल्क की जाएगी। माताओं-बहनों की सुरक्षा  लिए सीसीटीवी का जाल मोहल्लों तक बिछाया जाएगा। रेडी पटरी का काम करने वालों के जीवन को सुरक्षित करने का काम किया जाएगा। सारे रेडी पटरी वालों को उचित स्थान जारी करके परिचय पत्र जारी करेंगे और 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेस किया जाएगा।

किसानों के साथ सबसे बड़ा संकट एमएमसी की गारंटी का संकट आता है एमएसपी की घोषण हो जाता है समर्थन मूल्य निश्चित हो जाता है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य होता है। हम एमएसपी की गारंटी का कानून उत्तर प्रदेश में हम लोग बनाएंगे। आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं गांव में और शहरों में बड़ी संख्या में हम बनाएंगे। हम उत्तर प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर राशन वितरण डोर टू डोर पहुंचाने की योजना लागू करेंगे।

शिक्षा मित्र के सभी साथियों को नियमित किया जाएगा। शिक्षण भर्ती खोली जाएगी जो इस सरकार ने लटकाए हैं, शिक्षकों को लाठियों से पिटवाया है उनको नौकरी दी जाएगी। पुरानी पेंशन की बहाली, आज उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग है कि पुरानी पेंशन की बहाली की जाए।

सांसद चार दिन के लिए बन जाए जीवन भर पेंशन मिलती है। विधायक चार दिन के लिए बन जाए जीवन भर पेंशन मिलती है। जो 40 साल के लिए कर्मचारी बन जाए तो उसको चवन्नी तक नहीं मिलती इसलिए हमने ऐलान किया है कि सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। स्वास्थ्य, आउटसोर्सिंग के नाम पर जो शोषण किया जाता है वो व्यवस्था खत्म की जाएगी। कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना लागू करेंगे।

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के अभियान के रूप में एक-एक बच्चे को शिक्षित करना है। पूरे राष्ट्र को मजबूत करना है वो अभियान उत्तर प्रदेश में भी चलेगा। इसके लिए जरूरी है कि हमारा एक एक बच्चा जाने कि हिन्दुस्तान का संविधान क्या है भारत संविधान से चलेगा किसी तानाशाह की फरमान पर नहीं चलेगा। इसलिए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का संविधान सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर यूपी के गांव में ग्राम क्लीनिक और शहरों में मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में फरिश्ते स्कीम हम लागू करेंगे। ऐक्सिडेंट विक्टिम पॉलिसी – दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति का इलाज सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ़्त किया जाएगा। इसका सारा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। अस्पताल पहुंचाने का भी दो हजार रुपये सरकार देगी। 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस सभी पत्रकार बंधुओं का हम करेंगे। तहसील, जिला, शहरों में अच्छे अस्पताल बनाने का काम करेंगे। फास्टर कोर्ट बनाकर पेंडिंग पड़े मामलों का निस्तारण कराया जाएगा।

स्कूलों में होमगार्ड के जवानों की नियुक्तियां करेंगे। व्यापारियों से जो इंस्पेक्टर राज के नाम पर लूट होती है उसे भी खत्म किया जाएगा। जहां झुग्गी वहा मकान की योजना लागू करेंगे। तीर्थ यात्रा योजना लागू करेंगे और पर्यटन स्थलों का विकास करेंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि यह घोषणा पत्र के साथ केजरीवाल की गारंटी है इसे पार्टी शत प्रतिशत पूरा करके दिखाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img