Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी आज, ऐसे करें भगवान गणेश की स्थापना, यहां जानें पूजन सामाग्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का दिन बहुत ही महत्वपुर्ण माना जाता हैं। यह दिन गणेश भगवान को समर्पित होता हैं। इस दिन गणपति जी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैंं। हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानि 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट पर शुरू हुई थी और आज के दिन यानी 7 सितंबर को संध्याकाल 5 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि से गणना की जाती है। प्रदोष काल और निशा काल में होने वाली पूजा को छोड़कर सभी व्रत-त्योहार के लिए उदया तिथि से गणना की जाती है। इसलिए गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को ही मनाई जाएगी।

गणेश जी की होती है स्थापना

गणेश प्रतिमा स्थापना के समय तक व्रत-उपवास रखा जाता है। गणेश चतुर्थी और गणेश उत्सव का पर्व जिले में भी धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है। गणेश प्रतिमा वास्तुशास्त्र के अनुसार भगवान गणेश की मूर्ति को घर के ईशान कोण अर्थात् उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करे।

पूजा-विधि

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।
  • स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
  • इस दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है।
  • गणपित भगवान का गंगा जल से अभिषेक करें।
  • गणपति की प्रतिमा की स्थापना करें।
  • संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।
  • भगवान गणेश को पुष्प अर्पित करें।
  • भगवान गणेश को दूर्वा घास भी अर्पित करें।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दूर्वा घास चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं।
  • भगवान गणेश को सिंदूर लगाएं।
  • भगवान गणेश का ध्यान करें।
  • गणेश जी को भोग भी लगाएं।
  • आप गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग भी लगा सकते हैं।
  • भगवान गणेश की आरती जरूर करें।

पूजा सामग्री

भगवान गणेश की प्रतिमा लाल कपड़ा दूर्वा जनेऊ कलश नारियल पंचामृत पंचमेवा गंगाजल रोली मौली लाल पूजा के समय ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें। प्रसाद के रूप में मोदक और लड्डू वितरित करें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, दो युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो | यूपी:रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी...

SBI क्लर्क भर्ती 2025: आज से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक करें पंजीकरण

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CM Yogi ने किया अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास, 8 अगस्त से Online Booking शुरू

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को...
spot_imgspot_img