- तीन दिन बाद आई अधिकारियों को सुध, जेसीबी से कराई खुदाई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अब फिल्मिस्तान सिनेमा के पास गंगाजल की पाइप लाइन फट जाने से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। शिकायत मिलने के तीन दिन बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। कई जगह खुदाई करने के बाद भी टीम को अब तक पाइप लीकेज का पता नहीं चल सका है। धनवन्तरी अस्पताल के पास गंगाजल की फटी पाइप लाइन अभी सही हुए दस दिन भी नहीं हुए थे कि अब फिल्मिस्तान सिनेमा के पास गंगाजल की पाइप लाइन फट गई। गत 9 अप्रैल से फिल्मिस्तान सिनेमा के पास सड्क पर पानी भर रहा था।
इसपर नगर निगम की जलकल अनुभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा सड़क पर भरे हुए गड्ढे को देखकर जिमखाना मैदान को जाने वाली फिल्मिस्तान मार्ग की सड़क पर खुदाई की तथा लाइन जोड़कर जलकल विभाग की टीम वापिस लौट गई। लेकिन 10 अप्रैल को फिर से इस सडक पर पानी भर गया तो इसी मार्ग पर पहले फिल्मिस्तान सिनेमा के ठीक बाहर खुदाई की गई। लेकिन वहां भी कुछ लीकेज नहीं मिला तो इसी मार्ग पर चमन पेंट हाउस की दुकान के ठीक बाहर सड़्क पर बड़ा सा गड्ढा खोदकर लीकेज को दूर करने का प्रयास किया गया।
सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक लीकेज ढूंढकर लाइन को सही करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन लीकेज का पता नहीं चल पा रहा था। मालूम हो कि 15 दिन पूर्व साकेत स्टेडियम के पास धनवन्तरि अस्पताल के पास गंगा जल की पाइप लाइन सड़क पर गड्ढे में भारी वाहन के धंसने से धंस गई। वाहन तो निकल गया लेकिन यहां गुजर रही गंगाजल की मुख्य पाइप लाइन फट गई। गत माह 25 मार्च की दोपहर बाद यह पाइप लाइन फटी। क्षेत्रवासी तथा आईएए के सदस्य एम एस जैन ने तत्काल नगर निगम अधिकारियों को फोन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसके बाद 28 मार्च को एम एस जैन ने खुद नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर लिखित में शिकायत की। लिखित शिकायत मिलने पर पूरे पांच दिन बाद 29 मार्च को नगर निगम के जलकल अनुभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा कई घंटों की मेहनत के बाद टूटी पाइप लाइन को जोड़ने का प्रयास किया लेकिन इसमें कल सफलता नहीं मिल सकी। इसके अगले दिन सवेरे से नगर निगम के जलकल अनुभाग की टीम फिर पहुंची तथा फटी पाइप लाइन को जोड़ने का काम शुरू किया। दोपहर बाद तक पाइप लाइन सही होने के बाद जनता ने राहत की सांस ली।