मुंबई, भाषा: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को खुलासा किया कि महामारी के बीच अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पिछले साढ़े चार महीनों में लगभग 22 कोविड-19 जांच कराई हैं। गांगुली मध्य सितंबर से नवंबर के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन में व्यस्त थे। गांगुली ने एक वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में ‘लिविंगार्ड एजी’ के ब्रांड दूत के तौर पर कहा कि मैं आपको बताऊं कि पिछले साढ़े चार महीनों में मैंने 22 बार कोविड-19 जांच कराई है और एक बार भी पॉजिटिव नहीं आया। मेरे आस पास के लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, इसलिए शायद मुझे कोविड-19 परीक्षण कराने पड़े। उन्होंने कहा कि मैं अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहता हूं और मैंने दुबई की यात्रा की। शुरू में मैं काफी चिंतित था, खुद के लिए नहीं, बल्कि समुदाय के लिए, आप किसी को संक्रमित नहीं करना चाहते।