Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

गौशाला में बनायी जा रही दुकानों में लग रही थी पुरानी टाइल्स

  • घटिया निर्माण सामग्री पर एसडीएम ने हड़काया

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: एसडीएम ने पालोमल कालोनी में कान्हा पशु आश्रम (गौशाला) में बनायी जा रही दुकानों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने को लेकर जेई व ठेकेदार को हड़काया। उन्होंने दो टूक कहा कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा और विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल नगर की पालोमल कालौनी स्थित कबाड़ी मार्केट में स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल (गौशाला) पहुंचा। जहां एसडीएम के निर्देश पर गौशाला को आत्मनिर्भर बनाए जाने के मद्देनजर दुकानों का निर्माण कार्य की प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी की तो मौके पर उन्होंने देखा कि दुकानों के निर्माण में नगर पालिका परिषद की पुरानी सड़कों से निकाली गयी।

सीमेंट की पुरानी टाइल्स का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही अन्य निर्माण सामग्री भी मानक के अनुसार प्रयोग नहीं की जा रही है। जिसकी सूचना प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को दी। मामले की सूचना पर एसडीएम नजीबाबाद बृजेश कुमार गौशाला पहुंच गए और उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने निरीक्षण में शिकायत को सही पाया। जिस पर एसडीएम ने दुकानों के निर्माण में हो रही अनियमितता पर नगर पालिका परिषद के जेई और ठेकेदार को हड़काते हुए दुकानों के निर्माण में मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग किए जाने पर कड़ी चेतावनी दी।

उन्होंने निर्देशित किया कि दुकानों के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नजीबाबाद स्थित गौशाला में पुरानी टाइल्स से हो रहे निर्माण को तुरंत रुकवा दिया तथा नई ईटों से दुकानों के निर्माण के आदेश दिए। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से तहसील क्षेत्र की सभी गौशालाओं में सीसीटीवा कैमरे लगवाए जाने का प्रस्ताव रखा।

जिस पर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी गौशाला में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा गाय के रिकार्ड भी सही ढंग से दर्ज नहीं पाए गए। मौके पर 25 गाय थी परंतु रिकार्ड में मात्र 19 गायों का रिकार्ड दर्ज था।

जिस पर संचालक ने बताया कि छह गाय अभी हाल में ही लाई गई है। प्रतिनिधि मंडल में विहिप जिलाध्यक्ष ऋषि पाल, रितेश सैन, नवनीत चतुर्वेदी, चौधरी मलखान सिंह, रामपाल सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सुरेश विश्नोई आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img