- सीसीएसयू परिसर में हैं आठ छात्रावास
- इस बार कमरे में एक ही छात्र के रहने की है व्यवस्था
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विवि व कॉलेजों को 23 नवंबर को कोविड के नियमों का पालन करते हुए खोल दिया गया हैं। जिसके बाद शिक्षण कार्य के लिए हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का आना भी शुरू हो गया हैं, लेकिन उसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी छात्र हॉस्टल में रहने आएंगे उनको कोरोना टेस्ट की रिर्पोट साथ लानी होगी।
बता दें कि सीसीएसयू में छात्रावास के लिए आॅनलाइन एडमिशन शुरु हो गए है। हालांकि कोरोना को देखते हुए इसबार एक कमरे में एक ही विद्यार्थी के रहने की व्यवस्था रहेगी। छात्रावास के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को अभिभावकों की अनुमति की घोषणा पत्र के साथ ही अपनी रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट भी जमा करनी होगी।
विवि परिसर में बीटेक, बीए-एलएलबी, एलएलएम, एमए, एमससी, एमकॉम आदि कोर्सो में चार हजार के करीब छात्र-छात्राएं है। विवि के पास आठ छात्रावास है,जिसमें दो महिला छात्रावास,जबकि आठ छात्रावास लड़Þकों के लिए है। इन छात्रावासों में 808 कमरे है और एक कमरा दो छात्रों को अलॉट किया जाता है।
अब विवि और कॉलेज तो खुल गए है,लेकिन छात्रावास के लिए आनलाइन एडमिशन शुरु है। इसबार छात्रावास में 1600 की जगह 800 प्रवेश ही लिए जा रहे है। वहीं छात्रावास में एडमिशन के लिए विवि ने नियमावली भी जारी की है। इसमें मेस में खाना खाते समय भीड़ न लगाने, हॉस्टल में ग्रुप में न बैठने और मॉस्क अनिवार्य रुप से लगाने के नियम है। विद्यार्थी को इसका घोषणा पत्र भरकर देना होगा।
इस प्रकार है छात्रावास में कमरों की संख्या
- दुर्गा भाभी गर्ल्स छात्रावास 178
- रानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स छात्रावास 100
- डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास 40
- महाराणा प्रताप छात्रावास 102
- कैलाश प्रकाश छात्रावास 110
- एपीजी अब्दुल कलाम छात्रावास 100
- आरके सिंह छात्रावास 78
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास 100