- शहर में आठ लाख से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड में होना है अपडेशन
- आधार कार्ड सेंटर में तीव्र गति से चल रहा है अपडेशन का कार्य
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग, नवदंपति व स्कूली छात्रों समेत करीब आठ लाख लोगों का आधार कार्ड में अपडेशन होना है। आधार कार्ड के अपडेशन के लिए आनलाइन अप्वाइमेंट में 10 से 15 दिन की वेटिंग है। जबकि आधार कार्ड सेंटर पर आॅफलाइन पांच मिनट में ही अपडेट का कार्य पूरा कराया जा रहा है। आधार कार्ड सेंटर के मैनेजर का कहना है कि आॅनलाइन अप्वाइमेंट लेकर आने वाले लोगों की लंबी वेटिंग है। जबकि आधार कार्ड सेंटर पर बिना अप्वाइमेंट वाले लोगों के पांच मिनट में आधार कार्ड अपडेट करा दिया जाता है। यहां पर करीब पांच से 600 लोगों के आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।
राशन कार्ड की केवाईसी से लेकर 10वीं के छात्रों के लिए स्कूलों व अन्य जरूरी सरकारी कार्यों मेंं आधार कार्ड की मांग बढ़ती जा रही है। जिले में हजारों बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं हुए हैं। अभी भी लाखों की संख्या में ऐसे लोग है। जिनके आधार कार्ड अपडेट होने है। शहर के कई लोगों ने आधार कार्ड को लेकर आॅनलाइन अप्वाइमेंट लिया, लेकिन उनकी वेटिंग 10 से 15 दिन की दिखाई गई। जबकि आधार कार्ड सेंटर पर हाथों हाथ अपडेटशन का कार्य किया जा रहा है। मेट्रो प्लाजा स्थित आधार कार्ड सेंटर के मैनेजर का कहना है कि सेंटर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुला रहता है। सेंटर पर करीब 25 से ज्यादा कर्मचारी आधार कार्ड अपडेशन का कार्य करते हैं। यहां पर आने वाले लोगों का कुछ ही देर में आधार कार्ड का अपडेशन करा दिया जाता है।
अपडेशन के लिए अलग लिए जाते हैं चार्ज
मैनेजर का कहना है कि आधार कार्ड अपडेशन के लिए 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक चार्ज लिया जाता है। जिसकी रसीद भी मिलती है। उसके बाद आधार कार्ड में अपडेशन करा दिया जाता है।
बच्चे के नए आधार कार्ड के लिए जरूरी है जन्म प्रमाण पत्र
सेंटर मैनेजर का कहना है कि अगर किसी को अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है। वह पहले बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा लें। इसके बाद वह बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड के साथ आधार सेंटर पर संपर्क करें। बच्चे का आधार कार्ड आसानी से बन जाएगा।