जनवाणी ब्यूरो ।
नई दिल्ली: भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में सोने और चांदी का अभूषणों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कई लोग सोने को एक निवेश के रूप में भी देखते हैं। बीते कुछ सालों में सोने की कीमतें काफी बढ़ी हैं। अगर आज आप सोने और चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो खरीदने से पहले उनकी कीमतें जान लें। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमतों में 373 रुपये की वृद्धि देखने को मिली है। आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 50,451 रुपये है।
वहीं बात अगर चांदी की करें, तो उसकी कीमत में 885 रुपये का एक रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। आज एक किलो चांदी की कीमत 64,476 रुपये है। रूस यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव का भी एक बड़ा असर सोने और चांदी की कीमतों में दिख रहा है। सोने और चांदी की खरीदारी करते वक्त आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
सोने की खरीदारी करने से पहले उसकी शुद्धता की जांच जरूर करें। आप सोने की शुद्धता की जांच उसके हॉलमार्क से कर सकते हैं। सोने के आभूषणों पर कैरेट के आधार पर हॉलमार्क का निशान बना होता है।