Sunday, March 9, 2025
- Advertisement -

रजनीकांत के करियर का गोल्डन जुबली ईयर

CineVadi

रजनीकांत साउथ के ऐसे एक्टर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जबर्दस्त रही है। साउथ की तरह हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ते हुए उन्होंने यहां भी लाखों की तादाद में फैंस बनाए हैं। डायरेक्टर के. बालाचंदर की फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ (1975) से एक्टिंग की शुरूआत करने वाले रजनीकांत, साउथ के इकलौते ऐसे स्टार हैं जिनका दौर कभी गया ही नहीं जबकि उन्होंने करियर की गोल्डन जुबली कर ली है। अपनी हर फिल्म के साथ रजनीकांत चचार्ओं में लौट आते हैं। उनका अंदाज इतना अलहदा है कि आज हर अभिनेता उनके स्टाइल की कॉपी करना चाहता हैं। रजनीकांत इन दिनों थाईलैंड में सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित लोकेश कनगराज व्दारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे हैं। सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती इस स्टैंड अलोन फिल्म की लगभग 70 परसेंट शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में आमिर खान के कैमियो करने की भी खबरें चर्चा में हैं। यदि खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए उन्हैं 280 करोड़ रुपये की फीस मिली हैं।

इस फिल्म के व्दारा रजनीकांत और फिल्म बाहुबली में कटप्पा का यादगार किरदार निभा चुके एक्टर सत्यराज लगभग 39 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इसके पहले दोनों को आखिरी बार तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर भारत’ (1986) में साथ देखा गया था। उस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी। ऐसा नहीं है कि 1986 के बाद सत्यराज और रजनीकांत को साथ काम करने के आॅफर मिले ही नहीं बल्कि सच तो यह है कि सत्यराज को रजनीकांत के साथ ‘एंथिरन’ और ‘शिवाजी’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करने के आॅफर मिले थे लेकिन किसी वजह से वे आॅफर वह स्वीकार नहीं कर सके।

janwani address 2

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

IIFA 2025: श्रेया चौधरी ने जीती आईफा ट्रॉफी, मां को किया याद, बोलीं ‘मैं…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Facial With Curd: दही के इस्तेमाल से करें फेशियल, जानिए इसे उपयोग करने का तरीका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img