Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगोदाम में आग से लाखों का माल खाक

गोदाम में आग से लाखों का माल खाक

- Advertisement -
  • मेट्रो प्लाजा के सामने लगी आग से इलाके में दशहत, मकानों से लोग निकले बाहर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर की घनी आबादी वाले ब्रह्मपुरी के पत्थर वालान इलाके में सोमवार रात झाडू के एक गोदाम में भयंकर आग में लाखों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दकमल वाहनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। पत्थर वालान इलाके में पप्पी ढावा के पीछे सलीम का झाडुओं का गोदाम है।

22 13

किन्हीं कारणों के चलते सोमवार रात करीब नौ बजे अचानक गोदाम से आग की लपटें बाहर की ओर आती दिखाई दीं। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही शहर घंटाघर स्थिति दकमल कार्यालय से फायर आफिसर अजय चौहान दमकल वाहन लेकर निकल गए। उन्होंने एक और दमकल वाहन पुलिस लाइन से तलब कर लिया। जब वह मेट्रो प्लाजा के समीप जहां आग लगी थी वहां गोदाम पर पहुंचे और आग का विकराल रूप देखा

तो उन्होंने परतापुर से भी दमकल वाहन तलब कर लिया। आगे तेजी से फैलने पर एक अन्य दमकल मंगा ली गयी। वहां पहुंचते ही दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। दरअसल में झाडू के बंगल बोरों में रखे थे। हजारों की संख्या में बोरे गोदाम में मौजूद थे। झाडू सूखी होने के कारण की पूरा गोदाम आग का बड़ा गोला बन चुका था। वहां के हालात देखते हुए फायर अफसर अजय चौहान खुद भी आग बुझाने में जुट गए।

इलाके में पसरी दहशत

आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि घनी आबादी वाले इस इलाके में रहने वालों में दहशत व्याप्त हो गयी। आसपास के घरों में रहने वाले आग के भीषण रूप को देखकर अपने घरों से बाहर आ गए। खिड़कियां बंद कर दी गयीं। खौफजदा लोग बस दूर से खडेÞ हुए आग का मंजर देख रहे थे। उन्हें यही डर सता रहा था कि कहीं आग उनके आशियाने तक ना पहुंच जाए, हालांकि उससे पहले ही दकमल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। आशंका है कि किसी ने बीड़ी सिगरेट जलती हुई फैंक दी है जिसकी वजह से आग लग गयी।

कपड़ा कारोबारी के घर में आतिशबाजी से लगी आग

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना के उमर नगर में देर रात आतिशबाजी के दौरान कपड़ा कारोबारी के मकान में भीषण आग लग गयी। लोगों ने जानकारी दी कि शब-ए-बारात के दौरान कपड़ा कारोबारी अब्दुल्ला पुत्र इदरीश के मकान में कहीं से आकर एक अनार आ गिरा। अनार के गिरते ही कमरे में रखे कपड़ों ने आग पकड़ ली। आग तेजी से फैलनी शुरू हुई। घर के सामान में लगी आग देखकर परिवार के सदस्य घबराकर बदहवास हो गए। वो तेजी से खुद को बचाने के लिए दौडेÞ इतनी देर में आग ने विकाल रूप धारण कर लिया।

21 18

आसपास के लोगों ने जब देखा कि कपड़ा कारोबारी के मकान में भीषण आग लगी है तो उसकी मदद को तमाम लोग दौडेÞ, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने के लिए पूरे मोहल्ले के लोग जुट गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने आग पर किसी प्रकार काबू पाया, लेकिन तब तक कारोबारी अब्दुल्ला का काफी नुकसान हो चुका था। इस दौरान हाजी नौशाद पार्षद, आसिफ सैफी, शान गाजी, वह भोले आदि ने भी आग पर काबू पाने में मदद की। अनुमान है कि करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है।

ताला फैक्ट्री में मकान में लगी आग

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना के इस्लामबाद ताला फैक्ट्री इलाके में शब-ए-बारात की आतिशबाजी के चलते एक मकान में आग लग गयी। ताला फैक्ट्री के चौराहे पर आसिफ पुत्र अमीरुद्दीन का मकान है, रविवार रात को शब-ए-बारात के चलते आतिशबाजी हो रही थी। करीब 11:15 बजे आतिशबाजी का एक पटाखा आसिफ के मकान में जा गिरा पटाखे से मकान में मौजूद सोफे में भीषण आग लग गई, आग ने धीरे-धीरे उग्र रूप लेना शुरू कर दिया जिसके चलते मकान में मौजूद परिवार के लोगों में हाहाकार मच गया।

24 12

परिवार के लोगों ने किसी तरह मकान से भाग कर अपनी जान बचाई, आसपास के लोगों ने मकान में आग लगने की सूचना लिसाड़ी गेट पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग की एक गाड़ी को बुला लिया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने थाना पुलिस की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वही मकान मालिक आसिफ का कहना है कि आग के कारण उसके मकान मैं मौजूद लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments