- मिट्टी, पानी लेकर शामली से किसान गाजीपुर बार्डर रवाना
- तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते रवाना हुए भाकियू कार्यकर्ता
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों के लोगों गाजीपुर बार्डर पर धरना-प्रदर्शन चल रहा है। गत दिनों केंद्र सरकार ने सुरक्षा चाक चौबंद करने को लोहे के कांटे बिछाए थे, जिन्हे बाद में हटा दिया गया।
ऊन ब्लॉक से दर्जनों भाकियू पदाधिकारी कांटे के स्थान पर क्षेत्र की मिट्टी से पौधों रोपकर फूल उगाने का काम करेंगे। जिसके चलते रविवार को किसान क्षेत्र से मिट्टी, पानी लेकर पैदल मार्च निकालते हुए गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना हुए।
रविवार को झिंझाना क्षेत्र के कस्बा ऊन से भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने जत्थे को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष लाखन सिंह व शामली ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों भाकियू पदाधिकारी पैदल मार्च करते हुए गाजीपुर बोर्डर पर चल रहे भाकियू के धरने प्रदर्शन स्थल के लिए रवाना हुए। जिनको शहर के विजय चौक पर फूलों से जोरदार स्वागत किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि किसान अपने यहां से मिटटी और पानी लेकर रवाना हुए है। केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी कृषि कानून बनाए है, जिससे किसान बर्बाद हो जायेगा। केन्द्र सरकार हठधर्मिता दिखाते हुए दिल्ली बॉर्डर पर कीले बोने का काम कर रही है, लेकिन किसान अपने यहां से मिटटी और पानी ले जाकर फूल बोने का काम करेगा। उन्होने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की है।
भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि आंदोलन में युवा वर्ग पानी, मिट्टी व खाद्य सामग्री लेकर गाजीपुर बॉर्डर जा रहा है। जब तक तीनों कानून वापस व एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह, संजीव राठी, जीतू निर्वाल, सन्नी निर्वाल आदि मौजूद रहे।