जनवाणी संवाददाता |
शामली: शनिवार को राष्ट्रिय लोकदल के शामली विधायक प्रसन्न चौधरी ने क्षेत्र के गांव लिलौन में किसानों से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर जल्द गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की गई। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश का गन्ना किसान आज समस्याओं से जूझ रहा है। दो माह से अधिक समय से चीनी मिल चल रही हैं लेकिन आज तक गन्ना मूल्य तय नहीं हुआ है। भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। पीएम और सीएम ने वादा किया था कि 14 दिन में गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा।
अगर नहीं हुआ तो ब्याज सहित किसानों का गन्ना भुगतान होगा मगर यह सब दावे हवाई साबित हो रहे हैं, क्योंकि न तो सरकार अभी तक गन्ने का भाव निर्धारित कर सकी है और न ही बकाया भुगतान किसानों को अभी तक दिला पाई है।
इस दौरान उनके साथ रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली, अंकुर प्रधान, रविंद्र, सतीश, बिजेंद्र, कमल, बाबू राम, नरेंद्र, सनेस आदि किसान मौजूद रहे।