जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवम प्रादेशिक आयुर्वेद सम्मेलन की शुरुआत से पहले ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह भर गया था। सम्मेलन में देश भर के वैद्य शामिल हुए। सम्मेलन में डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, सचिव आयुष मंत्रालय राजेश कोटेचा, वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, जयंत देव पुजारी, प्रोफेसर राकेश शर्मा, बृज भूषण शर्मा, प्रोफेसर वैद्य गोपाल दत्त शर्मा मौजूद है।
आयुर्वेद पर्व के मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभागार में प्रवेश किया। इससे पहले पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों और भाजपा के नेताओं ने स्वागत किया।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का पुलिस लाइन में स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल ने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की और अभिवादन स्वीकार किया।