जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: ग्राम कसियारा में ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने गांव को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव में फागिंग कराई। इसके अलावा गांव को साफ एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से गांव में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान मुख्य मार्ग पर ट्रेक्टरों के माध्यम से गंदगी को हटाया गया।
चरथावल विकासखंड के ग्राम कसियारा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने शपथ लेने के बाद गांव में कार्य कराने शुरू कर दिए हैं। ग्राम प्रधान ने गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूरे गांव में सॉन्ग इन कराई।
इसके अलावा ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने गांव को साफ एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से गांव में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गांव के मुख्य मार्ग पर लगे कूड़े के ढेरों को को स्वयं ट्रैक्टर चलाकर हटाया तो वही गांव की गलियों व नालियो की दर्जनों मजदूरों के साथ मिलकर सफ सफाई कराई। गांव को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके एवं बीमारियों से ग्रामवासियों को बचाया जा सके।