Sunday, September 24, 2023
HomeसंवादCareerयूपी रोडवेज में बेटियों के लिए शानदार मौका, पढ़िए पूरी खबर

यूपी रोडवेज में बेटियों के लिए शानदार मौका, पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। परिवहन निगम की तरफ से महिलाओं का बस चलाने की ट्रेनिंग देने का कोर्स शुरू किया है। इसके लिए शहर की बेटी भी आवेदन कर सकती है। 24 माह की ट्रेनिंग के बाद संविदा पर बस चालक की नौकरी मिलेगी।

तीन महीने का करना होगा कोर्स 

महिलाओं को बस चलाने की ट्रेनिंग कानपुर के मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में दी जाएगी। कोर्स के दौरान महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि लाइट मोटर व्हीकल ड्राइवर-तीन कोर्स तीन माह का होगा।

अभ्यर्थियों का कराया जाएगा एसेसमेंट

इसके बाद कौशल विकास मिशन के तहत निर्धारित सेक्टर स्किल काउंसिल एएफडीसी दिल्ली के माध्यम से एसेसमेंट कराया जाएगा। इस कोर्स को पास करने के बाद अगले चरण में कॉमर्शियल व्हीकल ड्राइवर लेवल-4 का कोर्स करना होगा। यह कोर्स चार माह का होगा।

अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी छात्रवृत्ति

अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान छह हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। कोर्स करने की इच्छुक महिला अभ्यर्थी रामपाल मौर्य से 9792746532 नंबर पर संपर्क कर सकती है। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शिक्षा आठवीं पास होनी चाहिए। इसके साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लंबाई 5 फीट 3 इंच और आयु अधिकतम 34 वर्ष रखी गई है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments