जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विवेक कॉलेज बिजनौर में बीबीए के छात्र खान मौहम्मद हरीस का गुरुग्राम बेस्ड कम्पनी में 5़ 36 लाख के पैकेज पर सिलेक्शन हुआ है। कॉलेज में 10 बजे से शाम चार बजे तक चली चयन प्रक्रिया में लर्निंग रुट्स कम्पनी के सिलेक्शन पैनल ने प्रथम राउंड में 65 छात्रों में से नौ को शार्ट लिस्ट करा जिसमें से तीन छात्र सेंकड राउंड में एचआर इंटरव्यू के माध्यम से पहुंचे। इंटरव्यू के अन्तिम चरण में एक छात्र का चयन हुआ।
विवेक कॉलेज बिजनौर में बीबीए के छात्र खान मौहम्मद हरीस का गुरुग्राम बेस्ड कम्पनी में 5़ 36 लाख के पैकेज पर सिलेक्शन होने पर कॉलेज के चेयरमैन अमित गोयल ने छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि छात्र का कम्पनियों में चयन होना महाविद्यालय के लिए हर्ष की बात है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552