Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

हर घर तिरंगा: नीता गुप्ता ने श्रोताओं में भरा देशभक्ति का रंग

  • संस्कृति मंत्रालय और जिला प्रशासन के आयोजन में स्कूली बच्चों ने भी दी प्रस्तुति
  • नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशभक्ति लोकगायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोक गायिका नीता गुप्ता ने आजादी के तरानों और देशभक्ति का संदेश देते गीतों के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने भी देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में दोपहर बाद करीब तीन बजे शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका नीता गुप्ता ने पुष्प की अभिलाषा, चलो सखी चलो, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, भाग-भाग रे भाग फिरंगी, रण बीच चौकड़ी, कस ली है कमर अब तो, मैया हो गंगा मैया, छोड़ो कल की बातें, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया, उठी थी क्रांति आदि गीतों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा नष्ट पर्यावरण, स्वच्छ भारत के माध्यम से संदेश भी दिया।

21 12

उनकी टीम में सौरभ शर्मा, अश्विनी, रोहन, भानु, सुमित और सोनू आदि मौजूद रहे। इसके अलावा यूपीएस दशरथपुर, जीआईसी और खालसा कन्या इंटर कालेज आदि के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों में सिटी मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अरुण जिंदल, एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img