जनवाणी संवाददाता |
शामली: एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के लिपिक को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया है जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शामली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति लिपिक के पद पर तैनात राकेश कुमार पर स्टोर कीपर का भी चार्ज है। शामली शहर के झिंझाना रोड निवासी आशीष के बाबा राजस्व विभाग में थे जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उनका मृत्यु प्रमाण पत्र का सत्यापन होना था, जिसके लिए आशीष ने राकेश बाबू से संपर्क किया था। बताते हैं कि राकेश बाबू ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। आशीष ने एंटी करप्शन सहारनपुर शिकायत की थी। आज गुरुवार को राकेश बाबू को सीएमओ ऑफिस में ही उनके कार्यालय पर एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ा है।

