- दस जनवरी से दस बजे से चार बजे तक लगेगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: नए वर्ष से जिले के सभी ग्रामीण एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने दस जनवरी 2021 से आरोग्य मेला लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्य सचिव से सीएमओ को पत्र जारी करने का निर्देश दिया है।
मुख्य सचिव ने जारी पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा समस्त ग्रामीण एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों में दो फरवरी 2020 से आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन कोविड19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मेलों के आयोजन को स्थगित कर दिया गया था।
अब दस जनवरी 2021 से समस्त ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को दस बजे से चार बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में प्रचलित कोविड19 रोकथाम एवं नियंत्रण प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा।
मेले के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए सार्वजनिक उद्घोषणाओं, विभिन्न ब्लाकस्तरीय बैठकों, मीडिया एवं सोशल मीडिया का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन इन केंद्रों पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा किया जाएगा।
इससे अतिरिक्त आवश्यकतानुसार निकट के अन्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से भी स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जा सकता है। गंभीर रोगियों को जिला चिकित्सालयों में समुचित उपचार के लिए सदंर्भित किया जाएगा। प्रयास किया जाएगा कि ऐसे रोगियों को व्यवस्थित ढंग से राजकीय एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाए। सीएमओ डा विजय सिंह यादव ने बताया कि मेले में आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने का अभियान भी चलाया जाएगा।