Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

हिमाचल: अभिभावकों के विरोध के चलते बदला नियमित कक्षाओं का आदेश 

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: निजी स्कूलों के अभिभावकों के विरोध के चलते प्रदेश सरकार ने प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों की 15 नवंबर से शुरू होने वाली नियमित कक्षाओं के आदेश को बदल दिया है।

शनिवार को सरकारी छुट्टी के दिन उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उपायुक्त शिमला, सभी जिला उपनिदेशकों और निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर निजी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने का फैसला स्वयं लेने की छूट दे दी है।

सरकार ने नौ नवंबर के आदेशों में संशोधन करते हुए निजी स्कूल प्रबंधन को एसएमसी-पीटीए से चर्चा कर इस संदर्भ में आगामी फैसला लेने की मंजूरी दे दी है।

प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले सीबीएसई और आईसीएसई के निजी स्कूलों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूलों में ना बुलाने पर ऑनलाइन कक्षाएं नियमित तौर पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। राजधानी शिमला के निजी स्कूलों में बच्चे पढ़ाने वाले अभिभावकों के विरोध पर सरकार ने यह संज्ञान लिया है।

सरकारी स्कूलों में कल से आएंगे पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी

प्रदेश के सरकारी स्कूलों और स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंध निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की सोमवार से नियमित कक्षाएं लगेंगी। पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी सोमवार से स्कूल आएंगे। सरकारी स्कूलों के लिए सरकार ने पुराने आदेश ही बरकरार रखे हैं।

हालांकि सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। अगर कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं आता है तो उसे व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षण सामग्री भेजी जाएगी।

11 नवंबर से तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया गया है। अब सोमवार से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों के दरवाजे खुल गए हैं।

उपायुक्त शिमला के समक्ष अभिभावकों ने जताया था रोष

पहली से सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की 15 नवंबर से नियमित कक्षाएं चलाने के फैसले का शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों के अभिभावकों ने विरोध किया था।

राजधानी शिमला में अभिभावकों ने उपायुक्त शिमला को मांगपत्र सौंपकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई थी। छात्र-अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा की अगुवाई में इस मांग को लेकर अभिभावक लामबंद हुए थे।

अभिभावकों का कहना है कि महज दस दिनों के लिए बच्चों को स्कूल बुलाने का कोई औचित्य नहीं है। एक सप्ताह में परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, तो ऐसे में बच्चों को कुछ दिनों के लिए स्कूल न बुलाने की मांग की गई थी।

उन्होंने कहा कि बच्चों की वैक्सीनेशन नहीं हुई है, वह संक्रमण से सुरक्षित नहीं है। बच्चा संक्रमण से अपना बचाव कर पाएगा, ऐसा संभव नहीं है।  साल भर में एक भी क्लास नहीं हुई, तो अब महज दस दिन के लिए स्कूल खोल कर क्या होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img