जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: क्षेत्र के गांव ढिकौली में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव ढ़िकौली निवासी बब्बू पुत्र सतबीर गांव में ही सोमवार की रात में एक घेर में बैठकर लोगों के साथ बातें कर रहा था।
इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद गोली चल गई। गोलीबारी में बब्बू को दो गोली लगी जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। बब्बू को गंभीर हालत में अस्पताल के लिए लेकर चल दिये, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड दिया।
थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि बब्बू कुछ लोगों के साथ खा पी रहे थे। इस दौरान कहासुनी के बीच गोली चलने पर बब्बू की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। मृतक चांदीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर शराब समेत गंभीर धाराओं में दर्जनभर से अधिक मुकदमें दर्ज थे।