- आनलाइन पर्ची बनाने के लिये लगी लाइन में हुआ बवाल
- पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर धुना, एक फरार, तीन गिरफ्तार
- पकड़े गए बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी के मुकदमे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में मुलाकात के लिये कम्पयूटर से पर्ची निकलवाने के लिये लगी लाइन में जबरन आगे लगने की बात पर महिला ग्राम प्रधान को हस्तिनापुर के तीन युवकों ने न केवल धमका दिया बल्कि गाली गलौज करते हुए फायर भी कर दिया। जिससे महिला बाल-बाल बच गई। हंगामा और फायर की आवाज सुनकर अपर पुलिस महानिदेशक आफिस में तैनात पुलिसकर्मी और जेल चौकी के स्टाफ ने आरोपी युवकों को पकड़ कर जमकर धुन दिया और गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिविल लाइन अरविन्द चौरसिया ने बताया कि जेल पुलिस चौकी के पास जेल पार्किंग में कम्पयूटर से मुलाकात की पर्चियां बनती है। दोपहर के वक्त रसूलपुर औरंगाबाद भावनपुर से शबनम पत्नी शहजाद अपने देवर के साथ मुलाकात करने आई थी। वह पार्किंग में लाइन में लगी हुई थी तभी शोकिन्द्र उर्फ जोनी पुत्र प्रेंम सिह निवासी ग्राम अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, शुभम पुत्र राजेन्द्र चौधरी ग्राम जलालपुर मकवूलपुर, विपिन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर, पुनित पुत्र ब्रहम सिह निवासी पाली थाना हस्तिनापुर लाइन में महिला शबनम के आगे खड़े हो गए।
महिला ने विरोध करते हुए कहा कि वो काफी देर से लाइन में खड़ी है तुम लोग क्यों आगे खड़े हो रहे हो। इस पर युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भुगत लेने की धमकी दे डाली। इस पर शबनम ने कहा कि वो महिला प्रधान है और किसी से डरती नहीं है। आपसी बातचीत देखते देखते बवाल में तब्दील हो गई। युवकों ने महिला के साथ आए देवर के साथ मारपीट कर दी। तभी एक युवक ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया। गोली चलने से प्रधान शबनम बाल बाल बची।
तभी अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल के कार्यालय से तमाम पुलिसकर्मी और जेल चौकी से स्टाफ भाग कर आया और हंगामा कर रहे युवकों को पकड़ लिया। युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। बाद में तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर मेडिकल थाने लाया गया। पुनीत पुत्र ब्रहम सिंह निवासी पाली थाना हस्तिनापुर मौके से भाग गया।
शोकिन्द्र उर्फ जोनी पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर मय एक खोखा कारतूस व दो कारतूस बरामद हुए। शबनम ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अभियुक्त शोकिन्द्र उर्फ जोनी के खिलाफ लूट, अपहरण, रंगदारी, हत्या के 13 मुकदमे मवाना, रतनपुरी, इंचौली और हस्तिनापुर थाने में दर्ज हैं। जबकि विपिन के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, गैंगस्टर, रंगदारी आदि के बारह मुकदमे दर्ज हैं।
फायरिंग की सूचना पर दौड़ी पुलिस, आरोपी फरार
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सैक्टर तीन के चौराहे पर कंडारी स्वीट्स के समीप वर्चस्व को लेकर छात्रों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। शनिवार रात को जागृति विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-तीन निवासी सोपिन गुर्जर पुत्र सुभाष गुर्जर अपने सात आठ साथियों के साथ कंडारी स्वीट्स के बाहर खड़ा था।
सोपिन की किसी बात को लेकर अन्य छात्रों से कहासुनी हो गई। जिस पर सोपिन गुर्जर ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही वहां भगदड़ मच गई। सोपिन हवाई फायर करता हुआ फरार हो गया। स्थानीय लोगों को लगा बुलेट से पटाखा चला है, लेकिन जब भगदड़ मची तो लोग डर गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और पूछताछ के लिए कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
छात्र कार्तिक भड़ाना हत्याकांड में भी आया था नाम
बीडीएस कॉलेज पर हुए प्रवेश विहार निवासी कार्तिक भड़ाना हत्याकांड में भी सोपिन गुर्जर का नाम सामने आया था, लेकिन सांठगांठ के चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। कार्तिक भड़ाना हत्याकांड से ही वर्चस्व को लेकर छात्रों में तनातनी चल रही है।
फायरिंग में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कंकरखेड़ा: हाइवे स्थिति जिटोली गांव के पास लड्डू गोपाल नाम से एक रेस्टोरेंट है। जिसे प्रदीप कुमार पुत्र वीर करण निवासी नई तहसील घंटाघर दिल्ली गेट ने किराए पर ले रखा है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके शुक्रवार शाम उसके रेस्टोरेंट पर छात्र राहुल, उत्कर्ष और आदित्य खाना खा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने राहुल को इशारे से बात करने के लिए बाहर बुलाया कुछ देर में ही दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
जिसके बाद हमलावरों ने पीड़ित छात्र के साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए रेस्टोरेंट मालिक व राहुल के दोस्तों के साथ भी हमलावरों ने जमकर मारपीट की। पीड़ितों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ितों पर कई राउंड फायरिंग कर दी। मारपीट की घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुबोध पवार, अखिलेश कुमार, शिवम उर्फ गोलू व हर्ष उर्फ गुड्डू निवासी जटोली के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। कंकरखेड़ा कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।