जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: क्ष्रेत्र के ग्राम भैसानी इस्लामपुर में अज्ञात कारणों से रात्रि में घर में लगी आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। हादसे में छह बच्चे घायल हुए हैं। ग्रामीणों की मदद से परिजनों को बचाया गया।
गांव भैसानी ईस्लामपुर में जुल्फुकार पुत्र दिलशाद का परिवार रहता है। परिवार में दिलशाद और उसके 6 बच्चे हैं जबकि पत्नी की मौत 6 साल पहले हो गई थी।
शनिवार रात में दिलशाद ग्राउंड फ्लोर पर और बच्चे फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में सो रहे थे। इसी बीच शनिवार रात करीब आठ बजे अचानक अज्ञात कारणों से घर में भीषण आग लग गयी। जिस पर वह दौड़कर फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में पहुंचा।
इसी बीच 14 साल की बड़ी बेटी तो छत से कूद गई जबकि अन्य बच्चों दिलशाद ने रस्सी से नीचे उतारकर उनकी जान बचाई। बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि बच्चे खतरे से बाहर हैं।
पीड़ित ने बताया कि उसके छह बच्चे हैं। आग में घर में रखा लगभग 35 लाख रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1