Friday, March 29, 2024
HomeAstrologyनया साल 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है, पढ़िए- पूरे साल...

नया साल 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है, पढ़िए- पूरे साल का राशिफल

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन स्वागत है। दैनिक जनवाणी वेबसाइट आपके लिए पूरे साल का भविष्यफल लाया है। नया साल 2023 आप सभी के लिए मंगलमय हो।

MESH

मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल उनके स्वामी होते हैं, वही गुरु और शनि योगकारक ग्रह माने गए हैं। साल की शुरुआत में शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में आकर अपने लाभ स्थान से गोचर करेंगे। साल के मध्य में देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राशि में गोचर कर आपके लग्न में ही होंगे और साल के उत्तरार्ध में राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में 30 अक्टूबर को प्रवेश करेंगे। मेष राशि के जातकों के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है। ग्रहों की चाल इस बात का संकेत कर रहे हैं कि आपको अच्छे अवसर मिलने वाले हैं और अगर आप उन अवसर का फायदा उठाते हैं तो आपको ऊंचाइया छूने से कोई नहीं रोक पाएगा।

जनवरी-फरवरी

आपके लिए साल की शुरुआत में लग्न में राहु, सूर्य भाग्य और शनि दशम में होंगे। साल की शुरुआत में ही आपको भाग्य का साथ मिलने वाला है। इसके अलावा आपके द्वारा की गई यात्राएं सफल होगी। अपने गुरु और देवताओं की कृपा से कार्य स्थल पर अच्छा सम्मान आपका होगा। राहु लग्न में बैठकर आपको थोड़ा दिशाहीन करने का भी काम करेगा इसलिए मित्रों की सलाह पर सोच समझकर काम करना होगा। 17 जनवरी के बाद जब शनि लाभ स्थान में होंगे तो राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर शुभ रहने वाला है। आपको अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।

फरवरी के माह में मंगल और शुक्र की चाल अनुकूल होगी। वाणी भाव में मंगल और लाभ में शुक्र भोग प्रदान करने वाले होंगे। अपने प्रेमी के साथ अच्छा और रोमांटिक समय बिताने वाले है। पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते है। इस समय आपको बृहस्पति का साथ भी मिलेगा और प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार किया जाएगा। जो युवा है वो अपने किसी साथी की और आकर्षित होकर प्रेम में पड़ जायेंगे। यह महीना लेखन,कला से जुड़े लोगों के लिए भी बढ़िया होगा। जो लड़कियां फैशन और ग्लैमर के फील्ड में काम कर रही है उन्हें इस समय फायदा होगा। इस समय जो स्त्री जातक अपना काम शुरू करना चाह रही है उनको परिवार की मदद मिलेगी।

मार्च-अप्रैल

मार्च के महीने में मंगलदेव मिथुन राशि में गोचर करेंगे तो आपके जीवन में बड़े बदलाव आएंगे। मंगल का गोचर आपके पराक्रम भाव में आने से आपके भाइयों का सहयोग व नए काम की शुरुआत होगी। आप जो कारोबारी सिलसिले में यात्रा करेंगे वो सफल होगी। इस समय गुरु की दृष्टि भी चौथे भाव पर आएगी जिससे घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है।

अप्रैल के अंत मे देव गुरु बृहस्पति आपके लग्न से ही गोचर करेंगे जिसके प्रभाव से आपके व्यक्तित्व में एक अलग ही प्रकार का निखार आएगा। जो निसंतान दंपति है उन्हें संतान की प्राप्ति होती हुई दिखाई दे रही है। संतान पक्ष की तरक्की और शेयर बाजार से बढ़िया मुनाफा होगा। इस समय सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे जातक सफल होंगे। दाम्पत्य जीवन का पूर्ण सुख और आनंद इस समय आप लेंगे। इस गुरु के प्रभाव से आपके भाग्य की वृद्धि संभव है। अपने पिता और गुरु के माध्यम से आपका कोई नया काम हो सकता है।

मई-जून

शुक्र और मंगल के प्रभाव के कारण आपका मन किसी संपति को खरीदने में जा सकता है। इस समय आर्थिक स्थिति को देखकर चलना होगा। लग्न का राहु और लाभ भाव में बैठे शनि की पंचम पर दृष्टि थोड़ी अड़ियल रवैये को जन्म दे सकती है। इस समय किसी विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण आपको दिक्कत दे सकता है। लग्न में उच्च के सूर्य का गोचर राहु से युति कर ग्रहण दोष का निर्माण करेगा जिससे सरकारी काम से जुड़े लोंगो को कठिनाई आ सकती है। इस समय आपके अहंकार में वृद्धि हो सकती है।

जुलाई-अगस्त

जुलाई के बाद सूर्य बुध और अनुकूल बृहस्पति के कारण आप महत्वपूर्ण कार्यो का संपादन करेंगे। विदेश भाव के स्वामी के लग्न में होने से विदेश यात्राओं का सुख साल के मध्य में प्राप्त हो सकता है। व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए समय बढ़िया रहेगा। इस समय आपको अपने जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा। कहीं ऐसा नहीं हो कि आपके दाम्पत्य जीवन में किसी गलतफहमी के कारण कोई समस्या जन्म ले।

सितंबर-अक्तूबर

सितंबर और अक्टूबर में आपके जीवन में भविष्य को लेकर रूपरेखा तैयार होगी। राहु का गोचर आपके लग्न से हटकर 12वें भाव में आ जाएगा और आप गुरु चांडाल योग से भी मुक्त हो जाएंगे। इसके साथ ही आपके दाम्पत्य जीवन में एक बार मधुरता आएगी। जिन जातकों के प्रेम प्रसंग में समस्या आ रही थी उन जातकों को अब अनुकूल परिणाम मिलेंगे। बृहस्पति की दृष्टि वित्त से जुड़े मामलों में आपको सफल करेगी।

नवंबर-दिसंबर

राहु का गोचर आपको विदेश से लाभ और साल के अंत में विदेशी यात्रा का सुख प्रदान करेगा। इस समय नौकरी में आप बढ़िया प्रदर्शन करने में सफल होंगे। एकादश भाव के शनि,लग्न के गुरु और शुक्र के प्रभाव से एक अलग आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव आप करेंगे। पारिवारिक शांति बनी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए साल का उत्तरार्ध थोड़ा कठिन बना रह सकता है। स्वाथ्य को लेकर साल के शुरूआत के 4 महीने सजग रहें। गुरु के लग्न में आने से भाग्य में वृद्धि और सेहत में सुधार होगा। कुल मिलाकर मेष राशि के जातक अपने करियर में इस साल वो हासिल करने वाले है जो उन्होंने सोचा है।


VRISH

वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

वृष राशि के जातकों के लिए साल 2023 कई मायनों में खास रहने वाला है। दरअसल इस वर्ष आप शनि और गुरु के विशेष प्रभाव में रहने वाले है। 30 अक्टूबर को राहु केतु का राशि परिवर्तन भी काफी महत्वपूर्ण होगा। इस साल आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के करीब पहुंचने वाले है। जीवन के कई ऐसे पहलु है जिनसे आपको रूबरू होने का मौका मिलने वाला है। इस साल आपकी दार्शनिक सोच आपको जीवन का अलग ही नजरिया प्रदान करने वाली है। आप नवीन विचारों और स्थानों की सदैव कद्र करते हैं और इसी कारण इस साल कुछ यात्राएं आपके आध्यात्मिक पहलु को उजागर करने वाली होगी।

जनवरी- फरवरी

आपके लिए वर्ष की शुरुआत अष्टम सूर्य और नवम शनि से हो रही है। साल की शुरुआत में ही आपको सजग रहना होगा। शुक्र का गोचर मकर राशि में पत्नी से मधुर सम्बन्ध और लाभ की स्थिति पैदा करने वाला होगा। जनवरी के मध्य में सूर्य देव आपके भाग्य में वही शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में यानी दशम भाव में प्रवेश करेंगे। इस गोचर के फलस्वरूप आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी जिसका परिणाम आपको आने वाले समय में दिखाई देगा। इस समय शनि की दृष्टि बारहवें भाव में विराजमान राहु पर होने के कारण विदेश यात्रा के योग बनने वाले है।

फरवरी में आपके राशि स्वामी शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान होकर आपके लिए स्त्री से लाभ के योग निर्माण करने वाले है। इस समय नवीन प्रेम संबंध की शुरुआत के साथ साथ पत्नी के साथ घूमने फिरने की योजना बनेगी। जिनका विवाह तय नहीं हो रहा था अब उनके विवाह की बात होगी। फैशन,ग्लैमर,मीडिया,कपड़े के कारोबार से जुडी महिलाओं के लिए 15 फरवरी से 12 मार्च तक का समय बेहद अनुकूल रहने वाला है।

मार्च-अप्रैल

वृष राशि के लिए मंगल का गोचर मार्च के मध्य तक लग्न में यानी वृष राशि में ही रहेगा जिसके प्रभाव से आपके सहस और पराक्रम में वृद्धि दिखाई देगी। आप लक्ष्य प्राप्ति की ओर अपने कदम साल की शुरुआत में ही बढ़ा देंगे। इस समय आपको अपनी मां के सहयोग से भूमि और वाहन प्राप्ति संभव है। हालांकि दाम्पत्य जीवन में आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा। साल की शुरुआत में गुरुदेव बृहस्पति की कृपा से आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और संतान पक्ष से भी आपको फायदा होगा। घर में किसी बच्चे का आगमन भी दिखाई दे रहा है। मार्च के महीने में द्वादश शुक्र की युति राहु से होगी वही सूर्य लाभ स्थान में और मंगल धन में होंगे। इस समय राहु शुक्र की युति के कारण आपको यौन सुख की इच्छा तीव्र रहेगी इसलिए यौन सुख की प्राप्ति में कोई गलत कदम नहीं उठाए। किसी स्त्री के कारण बदनामी का योग दिखाई पड़ रहा है। शुक्र से प्रभावित महिलाओं को सेहत से जुडी समस्या हो सकती है। कुटुंब भाव का मंगल थोड़ा परिवार में विवाद को जन्म दे सकता है।

सरकारी काम से जुड़े लोगों को मध्य मार्च से लेकर मध्य अप्रैल तक अच्छा लाभ होने की उम्मीद है। इस समय गुरु सूर्य युति से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक सफलता प्राप्त करेंगे। इस समय नई नौकरी मिल सकती है। शुक्र का गोचर इस समय नौकरी बदलने में अवश्य सहायक होगा। शुक्र राहु की युति पर शनि की नीच की दृष्टि पत्नी की सेहत को भी बिगाड़ सकती है इसलिए पत्नी का ध्यान रखना होगा। 6 अप्रैल तक का यह समय आपके लिए विदेश से लाभ में कमी करवा सकता है। महीने के अंत में देवगुरु बृहस्पति अपनी मीन राशि से निकलकर मेष राशि में होंगे और राहु के साथ गुरु चांडाल योग का निर्माण करेंगे। 14 अप्रैल से सूर्य भी उच्च राशि मेष में ही होंगे यानी की मेष राशि में सूर्य गुरु राहु की युति 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक रहेगी जो आपकी सेहत के लिए बेहद कष्टकारी होगी। अप्रैल के बाद गुरु की दृष्टि से घर में मांगलिक कार्य का आयोजन होगा।

मई-जून

इस समय इस त्रिग्रही युति पर शनिदेव की नीच की दृष्टि होगी जिसके कारण सिर दर्द,लीवर और किडनी की समस्या होगी। इस समय आपके पिता से मतभेद हो सकते है। पिताजी की बीमारी इलाज़ के सिलसिले में बाहर की यात्रा हो सकती है। इस समय जो कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में असफलता हाथ लग सकती है। जो जातक अपनी नौकरी में प्रमोशन या उन्नति की राह देख रहे थे उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। गुरु की कृपा से गूढ़ विद्या,तंत्र,मंत्र और साधना में रूचि जाग सकती है और आप सफल भी होंगे। 6 अप्रैल से लेकर 2 मई राशि स्वामी शुक्र का गोचर लग्न में ही होने से आपको असीम स्त्री सुख प्राप्त होगा। पत्नी की मदद से कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। किसी महिला सहकर्मी से प्रेम हो सकता है। वृष राशि के लिए मारकेश मंगल 10 मई से नीच राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। 10 मई से लेकर 1 जुलाई तक के इस समय में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अति उत्साह में आप कोई गलती नहीं कर दे। इस समय अवधि में मंगल राहु से चौथा होने के कारण मानसिक तनाव सम्भव है। इस समय अपने भाइयों से आपका कोई विवाद हो सकता है। कार्यस्थल पर आपको साजिश का शिकार होने से बचना होगा। 15 मई के बाद सूर्य का वृष राशि यानी लग्न में गोचर आपको थोड़ा अहंकारी बना सकता है। इस समय आप लोगों पर हावी होने की कोशिश कर सकते है हालांकि सरकार से जुड़े लोगों का सहयोग आपको मिलता रहेगा।

जुलाई-अगस्त

जुलाई अगस्त का महीना आपके कार्य स्थल पर बड़े बदलाव लेकर आ सकता है। इस समय मंगल शुक्र बुध शनि का प्रभाव आपके दशम भाव पर होगा जिसके फलस्वरूप बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। यह भी हो सकता है कि आपको वर्तमान नौकरी से कहीं अच्छा ऑफर कहीं से मिले और आप नौकरी बदल ले। 17 अगस्त से जब सूर्य अपनी ही राशि में चौथे भाव से गोचर करेंगे तो आपको सरकारी पक्ष से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। सूर्य शनि का यह समसप्तक योग जीवन में कई बड़े बदलाव लेकर आएगा। इस समय राजनीति से जुड़े जातकों को सफलता प्राप्त होगी। लोहे,मशीन,तेल,खनन से जुड़े जातकों को बड़ा मुनाफा मिलने की संभावना है।

सितंबर-अक्तूबर

सितंबर का माह जातकों के पारिवारिक सुख में वृद्धि करने वाला होगा। इस समय शुक्र बुध के सहयोग से भाइयों का सहयोग और रिश्तों को लेकर आपकी भावुक प्रवृति से लोग प्रभावित होंगे। स्त्री जातकों को इस माह अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना दिखाई पड़ रही है। जो स्त्री जातक काफी समय से अपने कारोबार को लेकर पैसे की फंडिंग में लगी हुई थी अब उन्हें अच्छे मौके मिलने वाले है। अक्टूबर का माह वृष राशि के जातकों के लिए कई मायनों में खास होने वाला है। इस माह मंगल का गोचर आपके छठे भाव में होगा। मंगल 3 अक्टूबर का तुला में प्रवेश कर विपरीत राजयोग का निर्माण करने वाले है। देव गुरु मंगल की दृष्टि में आकर यहां मंगल आपके लिए मंगल करने वाले है। इस समय नौकरी में उन्नति,बैंक से लोन का मिलना,शत्रु नाश होना जैसी घटना आपके जीवन में होने वाली है। 30 अक्टूबर को राहु आपके लाभ भाव यानी मीन राशि और केतु आपके पंचम भाव यानी कन्या राशि में आ जायेंगे। इस बड़े गोचर के कारण एक तरफ तो आपको गुरु चांडाल योग से मुक्ति मिलेगी वही दूसरी और मंगल राहु का षडाष्टक योग शुरू हो जायेगा।

नवंबर-दिसंबर

16 नवंबर तक का यह समय आपके लिए थोड़ा कठिन होगा। इस समय किसी लड़ाई झगड़े के कारण बदनामी हो सकती है। इस समय किसी गलत माध्यम से आपके पास धन आने के योग बन सकते है। ऑनलाइन जुआ,सट्टा और लॉटरी जैसी चीजों में धन बर्बाद भी हो सकता है। 16 नवंबर को मंगल के वृश्चिक में आने से इस अशुभ योग से आपको मुक्ति मिलेगी और किसी नए साझेदारी का योग भी बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इस समय आपका साहस और पराक्रम आपको प्रसिद्धि देने का काम करेगा। अगले एक माह तक इस भाव में सूर्य मंगल की युति आपको समाज में प्रसिद्धि देने का काम करेगी। नवम्बर के अंत में राशि स्वामी शुक्र का प्रवेश तुला राशि में होगा और विपरीत राजयोग का निर्माण करेगा। इसके कारण आप अपनी किसी महिला मित्र के माध्यम से विदेश यात्रा का लुत्फ़ लेंगे। विदेश के लिए वीजा की राह देख रहे जातकों को सफलता मिलने वाली है।


MITHUN

मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष थोड़ा लाभकारी सिद्ध होगा। दरअसल इस साल आपको शनि की ढैया से मुक्ति मिलने वाली है। 17 जनवरी को शनि जब मकर राशि में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो आपके भाग्य की वृद्धि होगी और पिछले ढाई साल से चले आ रहे तनाव और चिंता से आपको मुक्ति मिल जायेगी। इस साल के मध्य में देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर आपके लाभ स्थान को प्रभावित करते हुए लाभ के मौके बढ़ा देंगे। वहीं राहु-केतु भी 30 अक्टूबर को क्रमशः आपके दशम और चौथे भाव को प्रभावित करेंगे। इस गोचर से राजनीति से जुड़े जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है। इसके अलावा मंगल,सूर्य,बुध और शुक्र का गोचर भी समय समय पर आपको सुख देगा और आपके अटके कामों को गति प्राप्त होगी।

जनवरी-फरवरी

साल की शुरुआत में राशि स्वामी बुध का गोचर आपके सप्तम भाव से हो रहा है वही शनि आपके आठवें भाव में विराजमान है। गुरु का गोचर आपके दशम भाव से हो रहा है। आपके नए वर्ष की शुरुआत उत्साह के साथ होगी। मंगल का गोचर बारहवें भाव में होने से विदेश से लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है। 14 जनवरी के बाद सूर्य आपके अष्टम में होंगे जिसके कारण स्वास्थ्य से जुडी कोई समस्या हो सकती है। इस समय भाई बहनों के साथ कोई विवाद संभव है। शुक्र अष्टम में शनि के साथ विराजमान होकर स्त्री सुख में कमी कर सकते हैं। 17 जनवरी को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही आपके भाग्य में वृद्धि होगी।

फरवरी के माह में शुक्र शनि और गुरु की कृपा से आपको पारिवारिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। यह समय आपके लिए अटके कार्यों में गति लाने का होगा। सूर्य देव जब कुम्भ में शनि के साथ युति करेंगे तो इसके आपको शानदार परिणाम दिखाई देंगे। इस माह आपको अपने पिता का सहयोग मिलने वाला है। पिता के साथ मतभेद खत्म होंगे और नए काम की शुरुआत हो सकती है। 15 फरवरी से 12 मार्च तक उच्च का शुक्र आपको कार्य स्थल पर सहयोग देगा। इस समय किसी महिला सहकर्मी के साथ प्रेम संबंध बन सकते है। जो विवाहित है वो अपनी पत्नी के माध्यम से कोई बड़ा प्रोजेक्ट हासिल कर सकते है। इस समय शनि देव की कृपा से आध्यात्म में नई ऊंचाई छूने का समय आपको मिलेगा। लोहा,मशीन से जुड़े जातकों को विदेश भ्रमण का मौका मिल सकता है।

मार्च-अप्रैल

16 मार्च तक राशि स्वामी बुध का गोचर भी शनि के साथ भाग्य स्थान में होने जा रहा है जिसके कारण मीडिया, लेखन, जनसंचार से जुड़े जातकों को न सिर्फ लाभ होगा बल्कि आपके द्वारा की गई यात्राएं आपको बेहद लाभ देने वाली होगी। 13 मार्च को मंगलदेव का गोचर मिथुन राशि में होगा वही 15 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में विराजमान होकर गुरु से युति करेंगे। मार्च में ये गोचर आपके जीवन में कई बदलाव लेकर आएंगे। इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक सफल होंगे और उन्हें नई जोइनिंग भी मिल सकती है। कार्यस्थल पर आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य से बेहद प्रसन्न होंगे और आपको सम्मानित भी किया जा सकता है वहीं लग्न में मंगल का गोचर थोड़ा सा कष्टकारी हो सकता है। इस समय अहंकार और घमंड की वृद्धि देखी जा सकती है। भाइयों के साथ तनाव और क्रोध की अधिकता से आपका मन खिन्न रहने वाला है। भूमि और भवन से जुड़े किसी सौदे में आपको नुकसान हो सकता है।

अप्रैल के मध्य में उच्च के सूर्य के गोचर से पैतृक संपत्ति का लाभ होगा। सूर्य की राहु के साथ यह युति लाभ स्थान में होने जा रही है इसलिए जुआ, सट्टा और लॉटरी के माध्यम से धन प्राप्ति के संकेत है। 14 अप्रैल से सूर्य भी उच्च राशि मेष में ही होंगे यानी की मेष राशि में सूर्य गुरु राहु की युति 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक रहेगी और आपके एकादश लाभ को प्रभावित करेगी। इस युति पर शनि की दृष्टि भी होगी जिसके कारण आय के एक से अधिक जरिए आपके सामने तैयार होंगे। इस महीने आपको किसी बड़े निवेश में भी सफलता हासिल हो सकती है।

मई-जून

मई-जून के महीने में व्यापार से जुडी यात्रा होगी। लग्न में शुक्र का गोचर और सूर्य मंगल धन भाव को प्रभावित करेंगे। गुरु भी आपके पराक्रम भाव को प्रभावित कर रहे हैं इसके प्रभाव से ना सिर्फ आपके परिवार में सुख शांति होगी बल्कि आपके काम में भी आपको तरक्की मिलने की उम्मीद है। इस महीने बुध का सहयोग से छात्रों को विदेश जाकर अपने हुनर को निखारने का मौक़ा मिलने वाला है। 10 मई से 1 जुलाई तक मंगल आपके धन भाव में नीच राशि में विराजमान होंगे। मंगल के इस गोचर काल में आपको धन से जुडी थोड़ी समस्या आ सकती है। वाणी की कड़वाहट किसी बनते काम को भी बिगाड़ सकती है। इस समय अवधि में मंगल राहु से चौथा होने के कारण व्यापार में हानि के संकेत दिखाई पड़ रहे है।

जुलाई-अगस्त

राशि स्वामी बुध 8 जुलाई से 25 जुलाई तक धन स्थान में विराजमान होकर आपके आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम करने वाले है। मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई और अगस्त माह में सूर्य का गोचर कई खुशियां लेकर आने वाला है। इस समय गुरु के दृष्टि प्रभाव के कारण काम के सिलसिले में की गई यात्राओं से लाभ होने की उम्मीद होगी। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है। अगस्त के माह में शुक्र आपके धन भाव को पुष्ट करने का काम करेंगे। इस समय आपको अपनी किसी महिला मित्र की मदद से बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस समय आप अपने घर परिवार की सुख सुविधा के लिए धन खर्च करने वाले होंगे। आप पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते है।

01 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक मंगल का सिंह राशि में गोचर पराक्रम को बढ़ाने वाला रहने वाला है। इस समय रेस्टोरेंट,भवन निर्माण,सेना,पुलिस,इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों के साहस में वृद्धि होगी और उन्हें समाज में सम्मान प्राप्त होगा। मंगल की दशम पर दृष्टि आपको अपने पिता के कार्यो में मदद करने के लिए प्रेरित करेगी। देव गुरु बृहस्पति की कृपा से इस माह आपको अपने कार्यों में सहयोग मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। शिक्षक वर्ग के लिए गुरु का यह गोचर लाभदायक सिद्ध होगा।

सितंबर-अक्तूबर

अक्टूबर के माह में आपके जीवन में राहु केतु का राशि परिवर्तन एक बड़ा बदलाव लेकर के आएगा। राहु 30 अक्टूबर को मीन में और केतु भी तुला से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस संचरण से आप गुरु चांडाल योग से मुक्त हो जाएंगे और अब गुरु अपने शुभ फल में वृद्धि कर देंगे। इस समय आपके घर में किसी नन्हे बच्चे की किलकारी गूंज सकती है। राहु का गोचर अब दशम भाव में और केतु का गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है। नवम्बर के माह में मंगल और सूर्य भी वृश्चिक राशि में होंगे। इस समय इन दोनों का राहु से नवपंचम योग बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से राजनीति से जुड़े जातकों को इस माह जबरदस्त सफलता मिलने के योग बन जायेंगे। इसके अलावा अगर काफी समय से आप अपना मकान लेने की सोच रहे थे तो वो भी सम्भव होगा। इस समय शनि की दशम दृष्टि भी मंगल सूर्य पर होने से आपको गुप्त रूप से मदद मिलने की उम्मीद है। धार्मिक यात्रा के साथ ही आपका आध्यात्मिक पक्ष भी इस समय मजबूत रहने वाला है।

नवंबर-दिसंबर

साल के अंत में बुध और सूर्य के प्रभाव से आपके साहस और बल में वृद्धि होगी। पंचम में शुक्र तुला राशि में गोचर कर आपके लिए राजयोग का निर्माण करने वाले है,साल के अंत में आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से खिल उठेगा। इस समय महिला वर्ग गर्भधारण कर सकती है। पत्नी के साथ बाहर घूमने जा सकते है। पत्नी का सहयोग और जीवन में किसी नए प्रेमी का आगमन साल के अंत में हो सकता है। इस साल शनि गुरु और राहु की कृपा से आपको अब तक की गई मेहनत का फल मिलने वाला है इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें।


KARK

कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

साल 2023 कर्क राशि के जातकों के लिए कई बड़े परिवर्तन लेकर के आने वाला है। इस साल की शुरुआत में ही शनि आपके सातवें भाव से निकलकर अष्टम भाव में गोचर करेंगे जिसे शनि की ढैया कहा जाता है। शनि के प्रभाव से आपको मानसिक तनाव और करियर में दिक्क्त आ सकती है। धन से जुड़े मामलों में भी आपको सावधान रहना होगा और वहीं शिक्षा से जुड़े मामलों में भी शनि कठिनाई देगा। देव गुरु बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर 22 अप्रैल तक आप भाग्य स्थान में गोचर करेंगे और आपके भाग्य और धर्म भाव को मजबूती देने का काम करने वाले हैं। 22 अप्रैल को भाग्य से निकलकर दशम भाव में गुरु का गोचर राहु से युक्त होकर गुरु चांडाल योग का निर्माण करने का काम करेगा, वहीं शनि की नीच की दृष्टि आपको कष्टकारक साबित होगी। इस समय आप दूसरों की बातों में आकर अपनों को ही पराया कर लेंगे। कार्यस्थल पर आपके शत्रु लगातार आपको परेशान करने वाले हैं। राजनीति से जुड़े जातकों को कठिनाई होगी। आपके ऊपर झूठा आरोप लगाकार एफआईआर की जा सकती है। अष्टम भाव में शनि होने के कारण आपको कोई बीमारी घेर सकती है। आपके कार्य स्थल पर सतत रूप से विघ्न आने के योग है लेकिन गुरु के भाग्य में होने से आप उनसे बाहर निकल जाएंगे। 30 अक्टूबर को राहु आपके भाग्य स्थान में वही केतु आपके पराक्रम भाव में गोचर करेंगे। इस संचरण से आप गुरु चांडाल दोष से मुक्त होंगे और आर्थिक सम्पन्नता की ओर गति करेंगे। इस साल गुरु आपके भाग्य में वृद्धि करेंगे और राहु के कारण आप कठिन से कठिन समस्या का भी हल बड़ी चतुराई से निकाल लेंगे। इसके अलावा बाकी ग्रहों का संचरण भी समय समय पर आपको प्रभावित करेगा।

जनवरी-फरवरी

जनवरी माह में लग्न पर गुरु शुक्र और सूर्य का प्रभाव आपके ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा। इस समय आप अपने समाज के लिए कोई बड़ा धार्मिक कार्य का आयोजन भी करवा सकते हैं। आपको धार्मिक यात्रा से लाभ होने की उम्मीद है। बुध का गोचर नौकरीपेशा लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। लाभ में विराजमान मंगल जनवरी और फरवरी माह में आपको भाइयों से सहयोग और अच्छे लाभ के मौके बनाएंगे। इस समय आपके शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। 17 जनवरी से शनि की ढैया आपको थोड़ा कष्ट देगी। इस समय दशम में विराजमान राहु पर शनि की नीच की दृष्टि जीवन में कुछ क्लेश पैदा कर सकती है। केतु मंगल का षडाष्टक योग आपके लिए थोड़ा हानिकारक हो सकता है और आप चोट का भी शिकार हो सकते है। शनि की पंचम पर दृष्टि आपके लिए पारिवारिक तनाव का कारण बन सकती है। इस समय आपको अपनी बुद्धि से निर्णय लेंगे होंगे।

15 फरवरी से चौथे भाव के स्वामी शुक्र की मीन राशि में गुरु के साथ युति होगी। उच्च का शुक्र यहां राजयोग को जन्म देकर भूमि और वाहन से जुड़े सुखों में वृद्धि करेगा। इस समय आप अपनी पत्नी के साथ अच्छा समय बिताने वाले है। आपको पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का योग भी बनेगा। सूर्य फरवरी माह में अष्टम भाव में विराजमान शनि के साथ बैठकर एक अशुभ योग का निर्माण करेंगे। 15 मार्च तक का यह समय सूर्य शनि युति से प्रभावित होगा और गुरु के द्वादश होने के कारण यह आपके पिता को बेहद कष्टकारी होगा। इस समय पिता से मतभेद और पिता को चोट जैसी घटना आपके साथ हो सकती है। इस समय धन से जुड़े मामलों में आपको सावधानी रखनी होगी और किसी भी नए निवेश को सोच समझकर करना होगा।

मार्च-अप्रैल

13 मार्च को मंगल आपके विदेश भाव में प्रवेश करेंगे। मंगल यहां गुरु से केंद्र में होंगे जो आपके लिए विदेश से लाभ के रास्ते खोलने वाला होगा। इस समय काम के सिलसिले में आपकी यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इस माह बुध का नीचभंग राजयोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। इस समय आपकी मेहनत का फायदा आपको मिलने वाला है। 12 मार्च के बाद शुक्र भी आपके दशम भाव में गोचर कर राजयोग का निर्माण करेंगे और स्त्री जातकों के लिए सफलता के दरवाज़े खोलने का काम करेंगे। इस समय कार्य स्थल पर किसी महिला सहकर्मी की मदद से आपको बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। राजनीति से जुड़े जातक महिला वर्ग को प्रभावित करने में सफल होंगे।

अप्रैल में उच्च के सूर्य की युति दशम भाव में राहु बुध के साथ होगी। इस प्रभाव से आप कुछ बड़े निर्णय ले सकते है। फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए यह महीना बदलाव का महीना होगा और आपकी कहीं से बड़ी नौकरी का ऑफर आ सकता है। मीडिया,जनसंचार और लेखन से जुड़े लोग तरक्की करेंगे। इसी माह की शुरुआत में शुक्र देव अपनी ही राशि में गोचर कर लाभ भाव को पुष्ट करने वाले है जिसके कारण आपको कपड़े,इत्र और सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े कामों में लाभ होगा। कारोबारी महिला वर्ग को बड़े आर्डर मिलेंगे और धन प्रवाह उत्तम रहेगा। इसी महीने के अंत में देव गुरु बृहस्पति आपके दशम भाव में प्रवेश कर राहु से युति करेंगे। 22 अप्रैल से 14 मई तक वहां सूर्य भी होंगे। इस समय मेष राशि में सूर्य गुरु और राहु की युति होगी और शनि की दृष्टि के कारण कार्य स्थल पर आपको अत्यधिक मेहनत करनी होगी। इस समय आपके दशवें भाव में गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा और इसके प्रभाव से धन से जुड़े मामलों में कठिनाई होगी हालांकि राजनीति से जुड़े जातकों को अच्छा पद मिलने की संभावना दिखाई पड़ रही है।

मई-जून

10 मई से मंगल का कर्क राशि में गोचर होगा जोकि मंगल की नीच की राशि है। इस पूरे माह दशम भाव में राहु,गुरु और बुध की युति होगी। इस समय मौसमी बीमारी से आपको खुद को बचाना होगा। मंगल लग्न में बैठकर शनि के साथ अशुभ षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे। शनि और मंगल एक दूसरे से 6 और 8 होकर इस अशुभ योग का निर्माण कर आपको कष्ट प्रदान करने वाले होंगे। इस समय किसी दुर्घटना से आपको नुकसान हो सकता है वहीं भाइयों से विवाद संभव है। कोर्ट केस का निर्णय आपके खिलाफ जा सकता है। इस समय शनि की बुध पर दृष्टि और मंगल के साथ इस योग के कारण धन खर्च का योग दिखाई पड़ रहा है। जून के माह में 12वें सूर्य और चौथे भाव में विराजमान केतु पर मंगल की दृष्टि से मानसिक तनाव बना हुआ रहेगा। हालांकि बुध के लाभ स्थान में गोचर से आपको वित्त के मामलों में थोड़ा सुकून मिल जायेगा। बुध के प्रभाव से आपको मित्रों का भी सहयोग प्राप्त होगा और विद्यार्थी वर्ग को भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।

जुलाई-अगस्त

जुलाई अगस्त के माह में सूर्य का गोचर आपके अनुकूल होगा। 8 जुलाई को बुध का लग्न में गोचर वाणी के प्रभाव से सफलता देने वाला होगा। इस समय मंगल शुक्र का संयुक्त गोचर व्यापारी वर्ग के लिए शुभ साबित होगा। जो जातक पैतृक व्यापार से जुड़े हुए है उनके काम में उन्नति होगी। गुरु की धन भाव पर दृष्टि पत्नी के सौभाग्य की वृद्धि करने वाली होगी। इस समय आपकी पत्नी के माध्यम से आपको धन की प्राप्ति सम्भव है। 7 अगस्त को शुक्र का लग्न से होने वाला गोचर वाणी में मधुरता प्रदान कर कार्यों में गति लाने का काम करेगा। सूर्य बुध का बुधादित्य योग आपके संचित धन में वृद्धि करने वाला होगा। 18 अगस्त को मंगल पराक्रम भाव में गोचर कर आपको साहसी बनाएंगे और भाइयों के सहयोग से मन प्रसन्न होगा। इस समय शनि मंगल का षडाष्टक योग भी होगा इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अति उत्साह में कोई भी काम करने से बचे। अगस्त का माह स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल हो सकता है।

सितंबर-अक्तूबर

सितंबर माह के मध्य में आपके पराक्रम भाव में दशमेश और धनेश की युति आपके लिए राहत का काम करने वाली है। इस समय सरकार से जुड़े लोग आपके लिए लाभदायक रहेंगे। उच्च अधिकारी आपके ऊपर मेहरबान रहेंगे और आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी दिया जा सकता है। 2 अक्टूबर को शुक्र का सिंह में वहीं 01 अक्टूबर से बुध अपनी उच्च राशि में प्रवेश कर मीडिया से जुड़े जातकों के लिए सफलता के द्वार खोल देंगे। इस समय उच्च के बुध के कारण भाइयों और मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। इस माह चौथे भाव में नीच के सूर्य के साथ मंगल केतु की युति पारिवारिक कलह का कारण बन सकती है। इस समय थोड़ी मानसिक अशांति के साथ अपनी मां की सेहत को लेकर भी आप परेशान हो सकते है। साल के अंत में आपके लिए राहु और केतु का संचरण बड़ा बदलाव लेकर के आने वाला है। 30 अक्टूबर को राहु का गोचर आपके भाग्य स्थान में होने जा रहा है वही केतु का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा।

नवंबर-दिसंबर

नवम्बर में लाभ और चौथे भाव के स्वामी शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में गोचर करेंगे जो आपके लिए कष्टकारी होगा। शुक्र केतु की इस युति इस माह आपको स्त्री जातक से कष्ट की संभावना है। किसी स्त्री के कारण आपको धन हानि हो सकती है वहीं पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पंचम में बलवान सूर्य मंगल की युति आपको संतान पक्ष से अच्छी खबर देने वाली होगी हालांकि इस समय संतान से मतभेद भी सामने आ सकते है। राहु का गोचर पराक्रम को बढ़ाने वाला रहने वाला है। साल के आखिरी दो माह आप गुरु चांडाल योग से मुक्त हो जाएंगे और बृहस्पति अब अपना पूर्ण फल आपको देने का कार्य करेंगे। साल के आखिरी माह में आपके धन में वृद्धि और संपत्ति प्राप्ति के योग दिखाई दे रहे है। शुक्र अपनी तुला राशि में गोचर कर राजयोग का निर्माण करेंगे और परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। वहीं सूर्य भी छठे भाव में नौकरी में तरक्की और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने वाले होंगे। सप्तम बुध और दशम गुरु के प्रभाव से वाणी में तेज और तीव्र बुद्धि होगी जिससे आप कठिन से कठिन कार्य को भी हल करने में सक्षम होंगे।


SINGH

सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

सिंह राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत में शनि देव सप्तम भाव में कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस समय आपको शनि से जुड़े अच्छे फल प्राप्त होंगे और काफी समय से चली आ रही योजनाएं पूरी हो जायेगी। अप्रैल मध्य तक गुरु का गोचर आपके अष्टम भाव में हो रहा है जिससे आपको धन से जुड़ी मामलों में कठिनाई आ सकती है। इस समय आपके शुभ कार्यों में देरी हो सकती है लेकिन 22 अप्रैल के बाद गुरु भाग्य स्थान में गोचर कर आपके धर्म भाव को मजबूत करेंगे। आपकी धार्मिक यात्रा सफल होगी। इस समय राहु गुरु के साथ युति कर गुरु चांडाल योग का निर्माण करेगा जिससे पिता को सेहत से जुडी कोई समस्या हो सकती है। इस समय आप ऐसा कोई भी काम नहीं करे जो धर्म के विरुद्ध हो। साल का एक और बड़ा गोचर अक्टूबर के अंतिम दिनों में होगा जब राहु और केतु 30 अक्टूबर को क्रमशः मीन और कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। राहु का आठवें भाव में गोचर केतु का मारक स्थान में गोचर स्वास्थ्य के लिहाज से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस समय राहु आपको भ्रमित करने का काम करेंगे और आप लोगों की बातों में आकर अपना ही नुकसान करवा लेंगे। यहां बैठा राहु जुआ और लॉटरी में धन हानि की ओर संकेत कर रहा है। बाकी और ग्रहों के गोचर भी समय समय पर आपके जीवन में बदलाव लाएगा।

जनवरी-फरवरी

आपके लिए वर्ष की शुरुआत में ही लग्नेश सूर्य और धनेश बुध राजयोग बनाकर पंचम में विराजमान है और आपके लाभ स्थान को प्रभावित कर रहे हैं। इस समय आपको सरकार से धन लाभ होगा। मीडिया और लेखन से जुड़े जातकों की शुरुआत बढ़िया रहने वाली है। माह के मध्य में सूर्य शत्रु भाव में गोचर कर शत्रुओं से निजात दिलवाने का काम करेंगे और 17 जनवरी को शनि सप्तम में गोचर कर भाग्य भाव को पुष्ट करने वाले है। इस समय गुरु के आठवें और भाग्य भाव में बैठे राहु पर शनि की दृष्टि के कारण जीवन में उतार चढ़ाव बना रह सकता है। इस समय आत्मबल के घटनाओं को समझना होगा। दशम में मंगल कार्य स्थल पर ऊर्जा बनाकर रखने वाले होंगे और यात्राओं से लाभ होगा।

फरवरी माह में सप्तम भाव में शनि शुक्र सूर्य की युति आपकी पत्नी के लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकती है। इस समय पत्नी की सेहत को लेकर सावधान रखना होगा वहीं छठे भाव में बुध का गोचर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सुख प्रदान करने वाला होगा। मंगल की चौथे भाव पर दृष्टि के कारण आपकी रूचि वाहन या भवन खरीदने में जा सकती है। इस समय इंजीनियरिंग से जुड़े जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा। स्त्री जातकों को इस माह शुक्र के सहयोग अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उच्च का शुक्र नए कारोबारी सम्बन्ध बनाकर आपको धन लाभ करवाने वाला होगा। तीसरे भाव में केतु का गोचर भाई बहनों से विवाद का कारण बन सकता है।

मार्च-अप्रैल

मार्च के माह में मंगल का महत्वपूर्ण गोचर जीवन में बदलाव लेकर आने वाला है। मंगल का गोचर दशम भाव से निकलकर लाभ भाव में होगा वहीं शुक्र की युति भी भाग्य स्थान में राहु के साथ होगी। इस समय आपको अपने भाइयों और परिवार से लाभ होने के योग है। आपको अपना काम शुरू करने के लिए परिवार से मदद मिलेगी और आपका मन प्रसन्न होगा। भाग्य में शुक्र का गोचर कार्य स्थल पर महिला सहकर्मी का सहयोग लेकर के आएगा। इसके प्रभाव से आपको पत्नी के माध्यम से धन की प्राप्ति हो सकती है। अष्टम भाव में सूर्य गुरु की युति गूढ़ विद्या की ओर आपको लेकर के जाने वाली होगी हालांकि इस समय बुध के नीच राशि में होने से आपको मित्रों पर अधिक विश्वास करके नहीं चलना है।

अप्रैल के माह में शुक्र आपके दशम स्थान में गोचर कर आपको लाभ देने वाला होगा और आपकी दूर दृष्टि से आपको भविष्य में बढ़िया मुनाफा होगा। इस समय आपकी वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होगा और शेयर मार्केट से भी फायदा है। 22 अप्रैल को गुरु मेष में होंगे और वही उच्च के सूर्य के साथ राहु की युति होगी। मेष राशि में सूर्य राहु गुरु बुध की यह युति आपके भाग्य को प्रबल कर सत्ता प्राप्ति में मदद करेगी। इस समय भाग्य पर देव गुरु की कृपा से आपके अटके काम पुरे होने लगेंगे और आपको यात्राओं से लाभ होगा। इस समय अपने पिता से आपको कोई बड़ी मदद मिल सकती है। शनि की सूर्य राहु पर दृष्टि के कारण पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा।

मई-जून

मई के माह में नीच के मंगल का गोचर आपको रक्त से जुड़ी कोई बीमारी दे सकता है। अगर आपको हृदय से जुड़ी कोई बीमारी है तो सावधान रहना होगा। इस समय पराक्रम भाव में बैठे केतु पर मंगल की दृष्टि किसी चोट का का कारण बन सकती है। इस समय आपको अति उत्साह में कोई गलत काम नहीं करना है। लाभ भाव में सूर्य-शुक्र की युति स्त्री और मित्रों के माध्यम से सहयोग करवाने वाली रहेगी। इस समय आपका प्रेम प्रस्ताव मंजूर किया जा सकता है। इत्र,कपड़े के कारोबार से जुड़े जातक अच्छा धन अर्जित करेंगे। इस मई फैशन और ग्लैमर की दुनिया से जुडी महिला जातकों को कोई बड़ी कंपनी से ऑफर आ सकता है। विदेशी निवेश के लिए समय अनुकूल है।

जून के माह में भाग्य और दशम भाव के स्वामी का व्यय भाव में गोचर यात्राओं से थकान दे सकता है। लग्न पर गुरु के प्रभाव से इस समय धर्म में रूचि बढ़ी हुई रहेगी। बुध दशम भाव में प्रवेश कर आर्थिक उन्नति के कारण बनने वाले है। इस समय शोध में लगे हुए छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को इस समय सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। माह के मध्य में सूर्य लाभ स्थान में गोचर कर आपको उच्च अधिकारी वर्ग का सहयोग प्राप्त कराने वाले होंगे। इस समय सप्तम में विराजमान शनि पर मंगल की दृष्टि है और मंगल शनि का अशुभ षडाष्टक योग पत्नी से मनमुटाव का कारण बन सकता है।

जुलाई-अगस्त

जुलाई माह में लग्नेश और लाभेश की युति बारहवें भाव में होने से विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इस समय आपके पिता को विदेश में सम्मानित भी किया जा सकता है। बुध सूर्य के बुधादित्य योग के कारण सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद की जा सकती है। लग्न में मंगल शुक्र की युति शनि से दृष्ट होने के कारण अहंकार और धमंड की वृद्धि हो सकती है। इस समय आप अत्यधिक क्रोध में आकर किसी स्त्री पर आघात भी कर सकते है। इस समय यौन इच्छा बढ़ी हुई रहेगी इस पर काबू करना होगा। सूर्य शनि के एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में होने के कारण आपको उच्च अधिकारियों से सहयोग बनाकर चलना होगा। लग्न में विराजमान शुक्र पर गुरु की दृष्टि थोड़ी राहत देने वाली होगी।

अगस्त माह में आपको पैतृक संपत्ति मिलने के योग दिखाई पड़ रहे है। 7 अगस्त को कर्क राशि में शुक्र का प्रवेश जीवन में सुख सुविधा को बढ़ाने वाला होगा। इस समय आप अपनी पत्नी की मनपसंद चीज उसे लाकर दे सकते है। किसी महिला मित्र के साथ घूमने जाने का योग बना हुआ है। लग्नेश सूर्य का लग्न में बलवान गोचर आपको सरकार का प्रिय बनाने वाला होगा। इस समय आपके व्यक्तित्व में सूर्य जैसा तेज और ओज दिखाई देगा। इस माह बुध शनि का समसप्तक योग शोध कर रहे छात्रों के लिहाज से बढ़िया होगा। महिला वर्ग को इस माह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत पड़ने वाली है।

सितंबर-अक्तूबर

सितम्बर माह में व्यापारी वर्ग को अच्छे मौके मिलते हुए दिखाई दे रहे है। इस समय बुध की कृपा से शिक्षक वर्ग को बड़ी नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। मीडिया,जनसंचार और लेखन से जुड़े जातक इस समय प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले है। सप्तम भाव में विराजमान शनि पर केतु की दृष्टि थोड़ा वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा कर सकती है इसका ध्यान रखना होगा हालांकि इस समय आपकी आध्यात्मिक ऊर्जा में वृद्धि होने की उम्मीद है। धन भाव में सूर्य मंगल का गोचर अपने परिवार का व्यवसाय संभाल रहे लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस समय आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है। संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। निःसंतान दम्पत्ति बच्चे के लिए कोशिश करेंगे तो सफल होंगे।

अक्टूबर माह में दशमेश शुक्र लग्न में ही गोचर कर उन्नति की ओर संकेत कर रहे है। इस समय आपके कार्यस्थल पर आपको बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस समय आपको अपनी पत्नी के माध्यम से भी धन प्राप्ति हो सकती है। शुक्र पर गुरु शनि की दृष्टि से इस समय स्त्री वर्ग का सहयोग मिलने वाला है। पराक्रम भाव में सूर्य मंगल बुध केतु का संचरण आपके साहस की वृद्धि करेगा और कार्य के सिलसिले में की गई यात्राओं से आपको सफलता प्राप्त होने की पूरी सम्भावना है। इस समय मंगल की दृष्टि से आपके गुप्त शत्रुओं का नाश होगा। गुरु मंगल के समसप्तक योग से आपको इस समय भवन और वाहन का सुख प्राप्त होगा। हालांकि आपको अपने क्रोध पर काबू रखना है। 30 अक्टूबर को राहु महाराज आठवें भाव यानि की मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और वही केतु आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। यह समय आपकी सेहत के लिए थोड़ा कष्टकारी होगा।

नवंबर-दिसंबर

3 नवंबर को नीच के शुक्र की युति केतु के साथ होगी जिसके कारण आपको स्त्री के माध्यम से धन हानि होगी। अष्टम में विराजमान राहु की दृष्टि नीच के शुक्र पर होने के कारण धन संचय में कठिनाई और पत्नी को कष्ट सम्भव है। राहु के इस संचरण से आप गुरु चांडाल योग से मुक्त हो जाएंगे और गुरु महाराज अब पूरे बल से आपके भाग्य भाव की वृद्धि करेंगे। भाग्य के स्वामी मंगल माह मध्य में अपनी ही राशि में केंद्र में गोचर कर राजयोग का निर्माण करेंगे। केंद्र में मंगल बुध की से इस माह मानसिक बल प्राप्त होगा। शनि की सप्तम भाव से आ रही दृष्टि किसी पारिवारिक यात्रा की ओर संकेत कर रही है।

साल के अंतिम माह में ग्रहों का गोचर आपके अनुकूल रहने वाला है। अपनी मूल त्रिकोण राशि तुला में शुक्र का गोचर आपकी वाणी में मधुरता प्रदान करने वाला होगा। इस समय मीडिया,कम्युनिकेशन और सिनेमा जगत से जुड़े जातक बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इस माह आपको यात्राओं से बेहद लाभ होने वाला है। पंचम में सूर्य का गोचर संतान पक्ष को मजबूती देने का काम करेगा वही शत्रु भाव में बुध आपको नौकरी में तरक्की दिलवाने का काम करने वाले है। इस समय भाग्य में विराजमान गुरु आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करेंगे। आपका एक आध्यात्मिक दृष्टिकोण जीवन को नई दिशा देने का काम करेगा। साल के अंत में शनि मंगल एक दूसरे से केंद्र में होंगे और आपको साझेदारी से जुड़े काम में लाभ देने का काम करेंगे। इस समय तेल, खनन और इंजीनियरिंग से जुड़े जातक धन लाभ की ओर अग्रसर होंगे।


KANYA

कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

कन्या राशि के जातकों के लिए शनि कुंभ राशि में गोचर कर आपके छठे भाव को प्रभावित करने वाले होंगे। शनि की कृपा से आपको नौकरी में बेहतर मौके मिलेंगे और आपको उन्नति प्राप्त होगी। अप्रैल अंत तक गुरु का गोचर सप्तम भाव से होगा जो की पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के लिए अनुकुल रहेगा लेकिन 22 अप्रैल के बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश कर राहु के साथ गुरु चांडाल दोष का निर्माण करेंगे। मेष राशि में राहु गुरु की यह युति आपके अष्टम भाव में होगी और आप इस समय चिड़चिड़े हो सकते है। धन हानि,वाणी में कटुता जैसी चीजें आपको देखने को मिल सकती है। अक्टूबर के अंत में राहु मीन राशि में वही केतु कन्या राशि में प्रवेश कर आपके लग्न और सप्तम भाव को प्रभावित करेंगे। इस समय आपके स्वास्थ्य में दिक्क्त आ सकती है वही जीवनसाथी की सेहत को लेकर भी आपको सावधान रहना होगा। इस समय साझेदारी में अगर आप काम करते है तो आपको धोखा भी मिल सकता है। बाकी और ग्रहों के गोचर भी समय समय पर आपके जीवन में बदलाव लाएगा।

जनवरी-फरवरी

आपके लिए वर्ष की शुरुआत चौथे सूर्य और पंचम शनि से हो रही है। मंगल भाग्य स्थान में विराजमान होकर साहस की वृद्धि कर रहे है। माह के मध्य में शनि छठे और सूर्य पंचम में गोचर कर सरकारी लाभ देने वाले होंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सफलता मिलेगी। गुरु की लग्न पर दृष्टि से आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरी में जो मौके पर ढूंढ रहे थे वो अब शनि की कृपा से आपको मिलने वाले है। अष्टम में राहु का गोचर स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। इस समय मौसमी बीमारी से बचना होगा और किसी को भी धन उधार नहीं दे वरना धन हानि सम्भव है।

फरवरी माह में पंचम में बुध का गोचर और सप्तम में उच्च के शुक्र का गुरु के साथ गोचर सुखदायक रहने वाला है। इस समय आपको संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलेगी वही अपनी पत्नी के साथ काफी अच्छा समय बिताने का मौका मिलने वाला है। इस समय किसी महिला मित्र के साथ साझेदारी में काम शुरू कर सकते है। सूर्य का छठे भाव में शनि का गोचर लोहे,मशीन और कबाड़ का काम करने वालों को मालामाल करने वाला होगा। इस समय आपको रेस्टोरेंट से जुड़े स्टार्टअप में निवेश करना चाहिए। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है और तंत्र मंत्र में रूचि बढ़ेगी।

मार्च-अप्रैल

मार्च माह में पराक्रमेश मंगल का गोचर दशम भाव को प्रभावित करने वाला होगा। छठे भाव में बैठे शनि के साथ मंगल का दृष्टि संबंध शत्रु नाश करने वाला होगा। दशम में मंगल बेहद बलवान होकर आपको टीम लीड करने का मौका देने वाले है। बुध के नीच भंग राजयोग से इस समय मीडिया,डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रहे जातकों के करियर में फायदा होने के योग दिखाई पड़ रहे है। पैतृक संपत्ति का अगर कोई विवाद है तो वो इस माह सुलझ सकता है। कोर्ट केस का निर्णय आपके पक्ष में होगा। अष्टम में राहु के साथ शुक्र की युति किसी महिला की ओर से कष्ट देने वाली हो सकती है। इस समय गुप्त संबंध से बचकर चलना होगा।

अप्रैल माह में उच्च के सूर्य का गोचर आठवें भाव में होगा और आपके धन स्थान को प्रभावित करेगा। इस समय मेष राशि में सूर्य,राहु,बुध की युति दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस समय सूर्य राहु ग्रहण योग के कारण आपको आकस्मिक धन हानि भी हो सकती है। धन भाव में केतु का गोचर इस समय वाणी को कड़वी कर सकता है जो कि कुटुंब में कलह का कारण बन सकता है। हालांकि भाग्य में स्वराशि के शुक्र कार्य को गति को अटकने नहीं देंगे। आपकी पत्नी इस समय आपकी सहायक सिद्ध होगी। माह के अंत में गुरु 22 अप्रैल को मीन राशि से मेष राशि में संचरण करेंगे और आठवें भाव में गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा जिससे की आपको कष्ट उठाना पड़ सकता है।

मई-जून

मई का माह आपको बेहद परेशान करने वाला है। इस समय जीवन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहने वाला है। आपको अपनी नौकरी में भी कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। इस मई कई मानसिक चिंता आपको परेशान करेगी। इस समय वाहन सावधानी से चलाये। लाभ भाव में नीच के मंगल का गोचर व्यापार में नुकसान का संकेत दे रहा है। अगर आप विदेशी कारोबार से जुड़े है तो लेन देन में बेहद सावधानी रखने का समय है। इस समय आपके खिलाफ गुप्त रूप से कोई साजिश भी की जा सकती है। माह के अंत में भाग्य में सूर्य और दशम शुक्र आपको थोड़ी राहत देने वाले होंगे। पिता और गुरु की कृपा से कुछ अटके काम पूरे होंगे।

जून का माह उपेक्षाकृत अच्छा रहने वाला है। इस माह भाग्य भाव में सूर्य और दशम में बुध के आने से छात्रों को राहत मिलेगी। शुक्र का गोचर लाभ स्थान में होने से स्त्री जातकों को अच्छे मौके मिलने वाले है। इस समय सिनेमा जगत से जुड़े जातक अपने करियर में बढ़िया उन्नति करने वाले है। सूर्य का गोचर इस समय आपको सरकारी पक्ष से लाभ दिलाने वाला होगा। कार्य स्थल पर आप बढ़िया प्रदर्शन करने वाले होंगे। इस समय युवा जातकों के प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार किया जा सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में इस समय रोमांस चरम पर होगा। यौन सुख की तीव्र इच्छा प्रेमी की ओर आपको आकर्षित करेगी। शनि की अष्टम पर दृष्टि से कोई गुप्त मदद मिल सकती है।

जुलाई-अगस्त

जुलाई माह में लाभ स्थान में बन रही सूर्य बुध की युति आपको बेहद लाभ प्रदान करने वाली होगी। इस समय सरकारी नौकरी कर रहे जातक अपनी बुद्धि के प्रभाव से किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल होंगे। इस समय छठे भाव में विराजमान शनि पर केतु की दृष्टि होगी जिसकी वजह से आपको नौकरी बदलने का प्रस्ताव आ सकता है। संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा। बारहवें भाव में विराजमान मंगल शुक्र की युति इस समय भोग को बढ़ाने वाली होगी। स्त्री वर्ग को इस समय अपने प्रेम संबंध को लेकर सावधान रहना होगा अन्यथा आपको बदनामी झेलनी पड़ सकती है।

अगस्त माह में आठवें भाव के स्वामी मंगल का लग्न में गोचर आपके साहस को बढ़ाने वाला होगा। इस समय आपको किसी के द्वारा गुप्त मदद मिल सकती है। आपको इस माह अहंकार और घमंड से बचना होगा। भाग्येश शुक्र 4 अगस्त को लाभ स्थान में गोचर कर धन की वृद्धि करवाने वाले होंगे। इस समय जो जातक सौंदर्य प्रसाधन के कारोबार से जुड़े है उन्हें लाभ होगा। आपके प्रेम संबंध इस समय बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। नवविवाहित स्त्री गर्भ धारण करने की अगर सोच रही है तो उत्तम समय है। इस माह बारहवें भाव में सूर्य बुध की युति बलवान होकर विदेश से आपको लाभ देने वाली होगी।

सितंबर-अक्तूबर

सितंबर माह में आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ रहने वाला है। इस माह बुध राहु का दृष्टि सम्बन्ध शोध कर रहे जातकों को मदद करने वाला होगा। जो जातक अपने शोध के काम के लिए देश से बाहर जाना चाह रहे थे अब उन्हें बुध महाराज का सहयोग मिलने वाला है। लाभ में विराजमान शुक्र आपको भाइयों और मित्रों से सहयोग करवाने वाला होगा। इस समय लग्न में सूर्य मंगल की बलवान युति से किसी बड़े लक्ष्य को सम्पादित कर सकते है। कार्य स्थल पर आपकी टीम आपके नेत्तृत्व में बेहद शानदार काम करेगी। हालांकि इस समय पिता के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते है। गुरु की बुध पर दृष्टि से लेखन और प्रकाशन से जुड़े जातकों को अच्छा फायदा होगा।

अक्टूबर माह में उच्च का बुध लग्न में विराजमान होकर आपको लेखन से प्रसिद्धि दिलवाने का काम करेगा। इस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को बेहद शुभ परिणाम मिलने की उम्मीद है। माह मध्य में आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते है क्योंकि धन भाव में केतु की युति कुछ समय के लिए नीच के सूर्य के साथ होने वाली है। इस समय आपको अपने व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय किसी को धन उधार नहीं दे। किसी कोर्ट केस में आपको जबरदस्ती फसाया जा सकता है। भाग्येश शुक्र के बारहवें भाव में जाने से खर्च बढ़ेंगे। किसी महिला मित्र को आप उनकी पसंद का तोहफा भी दे सकते है। अक्टूबर माह के अंत में राहु आपके आठवें भाव से निकलकर सप्तम भाव यानी पत्नी और साझेदारी के भाव में विराजमान होंगे वही केतु धन भाव से निकल कर आपके लग्न में विराजमान होंगे। इस समय आपके वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव बना रह सकता है। आपके प्रेम संबंध में खटास आ सकती है या फिर प्रेमी आपको धोखा भी दे सकता है। इस समय आप दूसरों की बातों में नहीं आये तो ही बढ़िया है।

नवंबर-दिसंबर

नवंबर माह में लग्न में शुक्र केतु की युति कष्ट देने वाली होगी। नीच का शुक्र किसी स्त्री को आपके ऊपर हावी भी कर सकता है। इस समय स्त्री जातकों को अपनी सेहत को लेकर बेहद सावधान रहने की सलाह दी जाती है। मधुमेह के रोगी स्वास्थ्य को लेकर अधिक परेशान रहने वाले है। दिसंबर माह में आपको अपने व्यापार में अच्छा लाभ होने की उम्मीद है। इस समय मूल त्रिकोण शुक्र का गोचर आपके धन और वाणी भाव में होगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होने के योग दिखाई दे रहे है वहीं इस समय आपको नया काम शुरू करने के लिए मदद भी मिलेगी। साहस भाव में स्व राशि के मंगल का गोचर आपको यात्राओं से लाभ देगा। इस समय पराक्रम बढ़ा हुआ होगा और भाइयों से सहयोग पाकर आपका मन प्रसन्न होगा। इस माह पत्नी के वस्त्र और आभूषण पर धन खर्च हो सकता है। पंचम बुध छात्र वर्ग के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस समय मां की सेहत भी बढ़िया रहने वाली है।


TULA

तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

तुला राशि के जातकों के लिए योगकारक शनिदेव साल की शुरुआत में ही पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे जिससे की इस राशि के जातक शनि की ढैया से मुक्त हो जाएंगे। पिछले ढाई साल से चल रहा मानसिक तनाव अब खात्मे की ओर है। इस समय शनि के इस गोचर से बड़े बदलाव जीवन में देखने को मिलने वाले है। वर्ष की शुरुआत में छठे भाव में गुरु का गोचर थोड़ा तकलीफदेह हो सकता है। बीमारी,नौकरी में बदलाव और उन्नति नहीं मिलना जैसी चीजों से मन थोड़ा खिन्न रहेगा लेकिन 22अप्रैल को गुरु सप्तम में जाकर लग्न पर दृष्टिपात करेंगे जो की आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। साल के अंत में राहु केतु भी राशि परिवर्तन कर जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आने वाले है। राहु का छठे भाव में गोचर शत्रु नाश करने वाला होगा और इस समय आपको विदेश से लाभ होने की उम्मीद है। यह समय राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी अच्छे और अनुकूल परिणाम देने वाला होगा।

जनवरी-फरवरी

जनवरी माह में केंद्र में सूर्य शुक्र का गोचर आपको परिवार से सहयोग दिलाने वाला होगा। यह समय अपने जीवनसाथी के माध्यम से धन प्राप्त करवाने वाला हो सकता है। पराक्रम भाव के बुध से मीडिया और लेखन से जुड़े जातक प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। गुरु के सहयोग से इस समय नौकरी बदलने की इच्छा पूरी हो सकती है। शनि देव 17 जनवरी को आपको ढैया से मुक्त करके पंचम में गोचर करेंगे। इस समय अपने पूरी निष्ठा से आपको अपने प्रेमी का साथ निभाना होगा। आय के द्वार अब शनि की कृपा से खुलने लगेंगे। विज्ञान से जुड़े जातक नए अविष्कार की ओर अग्रसर होंगे।

फरवरी माह में पंचम भाव में ही सूर्य शनि की युति होगी। इस समय संतान पक्ष से कोई विवाद हो सकता है। आपको इस समय अपने प्रेमी की भावनाओं का भी सम्मान करना होगा। उच्च का शुक्र मध्य में गुरु से युति कर विपरीत राजयोग को जन्म देगा जिससे विदेशी भूमि से आपको लाभ होने की पूरी सम्भावना है। इस समय स्त्री जातकों को कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। अष्टम मंगल पर केतु की दृष्टि अचानक से चोट लगने की सम्भावना व्यक्त कर रही है इसलिए वाहन बेहद सावधानी से चलाइये। रक्त विकार से जुडी कोई भी बीमारी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाइए।

मार्च-अप्रैल

मार्च के माह में धन स्थान के स्वामी मंगल का गोचर अब भाग्य स्थान में होने से आपको धन संचय में मदद होगी। इस समय रेस्टोरेंट,रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग से जुड़े जातकों को ना सिर्फ लाभ होगा बल्कि यात्राओं के माध्यम से उच्च पद पर आसीन लोगों से मुलाक़ात भी होगी। इस माह शुक्र का सप्तम में गोचर दांपत्य जीवन में नई उमंग भरने वाला होगा। इस समय आपका प्रेम विवाह में तब्दील हो सकता है। हालांकि सप्तम में विराजमान राहु पर शनि की दृष्टि के कारण आपको सेहत का ध्यान रखना होगा। छठे भाव में सूर्य गुरु की युति आपको सरकारी नौकरी में सफलता देने वाली हो सकती है। इस समय कार्य स्थल पर उच्च अधिकारियो का सहयोग प्राप्त होगा।

अप्रैल माह में ग्रहों का योग जीवन में बड़ा बदलाव लेकर के आने वाला है। उच्च के सूर्य के साथ राहु की युति पार्टनर से मतभेद का कारण बन सकती है। इस समय पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। प्रेमी जोड़े किसी बात को लेकर गलतफहमी का शिकार हो सकते है। आठवें भाव का शुक्र किसी स्त्री जातक से गुप्त रूप से मदद होने की संकेत कर रहा है। इस समय आपको कार्य स्थल पर महिला सहकर्मी सहयोग और मदद करने वाली होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे थोड़ा परेशान और भटकाव महसूस करेंगे। माह के अंत में गुरु का गोचर सप्तम भाव में होगा और व्यक्तित्व में ऊर्जा का संचार होगा।

मई-जून

मई माह में ग्रहों का योग भाग्य से साथ मिलने की ओर इशारा कर रहा है। भाग्य में विराजमान शुक्र के कारण आपकी किसी सीनियर महिला जातक के सहयोग से अटके हुए काम पूरे होने के संकेत प्राप्त हो रहे है। इस समय शनि शुक्र की कृपा से यात्राओं से लाभ होने की उम्मीद है। आपको अपने भाइयों का सहयोग मिलेगा और आप परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी करवा सकते है। दशम मंगल के कारण कार्य स्थल पर आपकी ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी लेकिन आपको अति उत्साह से बचना होगा। माह के अंत में अष्टम सूर्य पर केतु की दृष्टि से सरकारी नौकरी कर रहे जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकते है।

जून के महीने में आपको करियर को लेकर अच्छे परिणाम मिलने वाले है। लग्नेश शुक्र का दशम भाव में गोचर आपके लिए आर्थिक उन्नति के रास्ते खोलने वाला होगा। इस समय आपकी मां की ओर से आपको वाहन सुख की प्राप्ति भी हो सकती है। इस समय आपकी मानसिक शक्ति बढ़ी हुई रहेगी। मंगल शुक्र युति से साथ में काम करने वाली किसी महिला की ओर आकर्षण प्रेम में बदल सकता है। इस माह बुध विपरीत राजयोग का निर्माण करेंगे जिसके कारण छात्रों को विदेश जाकर शोध करने का मौका मिलेगा। जो जातक गुप्त विद्या और तंत्र मन्त्र में रूचि रखते है ऐसे जातकों को बुध शनि की कृपा इस माह प्राप्त होगी।

जुलाई-अगस्त

जुलाई के माह में आपको थोड़ा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। इस समय आपके पेट और लीवर से जुडी किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस माह आपके उच्च अधिकारियों की आप पर कृपा रहने वाली है। इस समय आपके प्रेम प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा और आप विवाह बंधन में बंध सकते है। इस समय वाहन कंपनी चलाने वाले जातक अपने व्यवसाय मेंअच्छा मुनाफा प्राप्त करने वाले है। आपकी बहन आपके लिए मददगार साबित होगी। मित्रों की सहायता से कोई बड़ा अनुबंध हाथ लग सकता है। इस समय अगर आप कहीं निवेश करना चाह रहे है तो समय उत्तम रहने वाला है।

अगस्त माह में दशम शुक्र और लाभ में सूर्य बुध गोचर से आपको अपने कार्य स्थल पर अच्छे और बड़े मौके मिलने वाले है। इस माह शेयर बाजार में काम कर रहे लोगों को भी अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा। इस समय आपको परिवार के लोगों की सेहत को लेकर सावधान रहना होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र इस माह कोई अच्छी खबर पा सकते है। सरकारी कामकाज से जुड़े जातकों को बड़े आर्डर मिल सकता है। इस समय अगर आप खुद का रेस्टोरेंट खोलना चाह रहे है तो आपके परिवार और भाइयों से आपको मदद मिल सकती है। इस समय अपने बच्चों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।

सितंबर-अक्तूबर

सितम्बर माह में आपके परिवार में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। इस माह आप एक अलग प्रकार की ऊर्जा से सराबोर रहने वाले हैं। इस माह किसी धार्मिक यात्रा का मौका आपको मिल सकता है। इस समय आप अपनी वाणी के प्रभाव से कारोबार में उन्नति करने वाले हैं। कार्य स्थल पर अधिकारी आपका सहयोग करेंगे। इस समय अपने पिता के साथ किसी यात्रा पर जा सकते है जो सुखदायी होगी। माह मध्य में सूर्य का बारहवें भाव में मंगल के साथ गोचर आपको विदेशी सम्बन्धों से लाभ के मौके प्रदान करने वाला होगा। इस समय कार्य स्थल पर किसी महिला सहकर्मी का सहयोग प्राप्त होगा।

अक्टूबर माह में राहु और केतु का राशि परिवर्तन जीवन में बड़ा बदलाव लेकर के आने वाला है। सप्तम भाव से निकलकर राहु अब छठे भाव में वही केतु लग्न से निकलकर आपके मोक्ष भाव यानी बारहवें भाव में गोचर करेंगे। इस समय नौकरी में उन्नति होगी। आपकी इच्छा पूर्ति होने का अब समय आएगा। इस माह आपके कई अटके कामों को गति मिलने वाली है। इस समय बुध के लाभ स्थान में गोचर करने से छात्र वर्ग को अच्छे मौके मिलने वाले है। इस माह जो नवविवाहित जोड़े है वो संतान के बारे में प्लान कर सकते है। केतु आपके आध्यात्मिक पक्ष को बलवान कर विदेश से लाभ देगा।

नवंबर-दिसंबर

नवंबर माह में थोड़ा आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। इस माह धन भाव में सूर्य मंगल बुध की युति आपको धन संचय को लेकर परेशान कर सकती है। इस समय परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपका धन खर्च हो सकता है। इस माह बारहवें भाव में बन रही शुक्र केतु की युति आपको स्त्री पक्ष की ओर से थोड़ा कष्ट दे सकती है। इस समय अपनी पत्नी के साथ कुछ बातों पर मतभेद होगा और मनमुटाव की स्थिति बन जायेगी हालांकि इस समय आप अपनी सुख सुविधा पर अच्छा धन खर्च करने वाले है। इस माह कारोबारी जातकों को धन के लेन देन में अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत होगी।

साल के अंतिम माह यानी दिसम्बर में शुक्र की कृपा से आपकी लव लाइफ शानदार होगी। इस माह किसी महिला की ओर से प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है। अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते है। इस माह पिता पुत्र के रिश्तों में और मजबूती लाने का समय है। गुरु शुक्र के समसप्तक योग से अविवाहित जातकों के विवाह की सम्भावना बनेगी। पराक्रम भाव में सूर्य के गोचर से आपको सरकार से लाभ होता हुआ दिखाई देगा। इस माह आपकी वाणी में एक अलग प्रकार की मधुरता होगी जो आपको सबका प्यारा बनाने का काम करेगी। स्त्री जातकों के लिए यह माह अपने कारोबार के विस्तार करने का मौका लेकर के आने वाला है।


VRISHCHIK

वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल के शुरू में ही शनि कुंभ में गोचर कर चौथे भाव को प्रभावित करेंगे। शनि के इस संचरण को ढैया के नाम से जाना जाता है। इस समय आपको थोड़ा मानसिक तनाव देखने को मिल सकता है। शनि के इस गोचर के कारण आपको कार्यस्थल पर मेहनत अधिक करनी होगी वहीं कार्यो में देरी देखने को मिल सकती है। गुरु अप्रैल अंत तक आपके पंचम भाव को प्रभावित कर संतान और धन के पक्ष को मजबूत बनाये रखने वाले है लेकिन 22 अप्रैल से लेकर 30 अक्टूबर तक राहु के साथ गुरु चांडाल युति का निर्माण कर सेहत को प्रभावित करेंगे। साल के उत्तरार्ध में राहु केतु 30 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करेंगे और आपके पंचम और एकादश भाव को प्रभावित करेंगे। कुल मिलाकर इस साल आपको चौथे, पांचवे और छठे भाव से जुड़े फल अधिक प्राप्त होने वाले है। इस साल संपत्ति, धन, शिक्षा और नौकरी से जुड़े परिणाम अधिक प्राप्त होंगे। बाकी और ग्रहों के गोचर भी समय समय पर आपके जीवन में बदलाव लाएगा जिसका विवरण नीचे प्रस्तुत है।

जनवरी-फरवरी

जनवरी माह में सप्तम मंगल के कारण आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ तनाव बना रह सकता है। इस समय आपको अपनी पत्नी की भावनाओं की कद्र करनी होगी। पराक्रम भाव में सूर्य होने से भाइयों का सहयोग और यात्राओं से लाभ होगा। वाणी कारक बुध का धन भाव में गोचर वाणी को जहां मधुर बनाएगा वही दूसरी ओर शोध कर्म में जुटे हुए छात्रों को नए अविष्कार के लिए प्रेरित भी करेगा। माह अंत में शनि की ढैया शुरू होने से आपको पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। इस समय कार्य स्थल पर शत्रुओं से सावधान रहना होगा।

फरवरी माह में नौकरी बदलने का विचार मन में जा सकता है। राहु पर शनि की नीच की दृष्टि आपको थोड़ा खिन्न कर सकती है। इस समय आपको उन्नति नहीं मिलने से तनाव बना रह सकता है। इस माह पंचम में विराजमान गुरु की शुक्र से युति प्रेम संबंध के लिए बेहतर रहने वाली है। युवा जातक इस समय अपने प्रेमी के साथ घूमने जा सकते है। यह समय पांडित्य से जुड़े लोगों को भी बढ़िया मुनाफा देगा क्योंकि गुरु लाभ भाव को प्रभावित कर रहे है। शेयर मार्केट से जुड़े जातक धन संचय करने में सफल होंगे वही सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को थोड़ी मेहनत अधिक करनी होगी।

मार्च-अप्रैल

मार्च माह में राशि स्वामी मंगल अष्टम भाव में गोचर कर आपकी मुश्किल बढ़ाने वाले होंगे। इस समय बारहवें भाव में विराजमान केतु की दृष्टि मंगल पर होने के कारण चोट दुर्घटना आदि से सामना हो सकता है। इस समय आपको अपने धन संचय पर काम करना होगा क्योंकि पारिवारिक खर्च के कारण थोड़ी जेब ढीली हो सकती है। माह मध्य में छठे भाव में शुक्र का गोचर राहु के साथ होने से किसी महिला मित्र से थोड़ी अनबन हो सकती है। इस समय आपके घर में नए मेहमान का आगमन हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को इस समय अच्छी सफलता मिलने के योग दिखाई पड़ रहे है।

अप्रैल माह में गुरु का राशि परिवर्तन एक टर्निंग पॉइंट सिद्ध होगा। अब देव गुरु बृहस्पति राहु के साथ मेष राशि में गोचर करेंगे वही केतु पर उनकी दृष्टि होगी। दूसरी ओर शनि की भी दृष्टि अब गुरु पर होगी जिसके कारण आपको अच्छी नौकरी मिलने की उम्मीद जताई जा सकती है। इस समय मन्त्र सिद्धि में लगे हुए जातकों को देवताओं की कृपा प्राप्त होगी। धार्मिक यात्रा का योग दिखाई पड़ रहा है। ऐसा भी हो सकता है की इस समय आप किसी दार्शनिक से जुड़कर जीवन को एक अलग नज़रिये से देखने लग जाए। कार्य स्थल पर अब चीजें आपके अनुकूल होगी वही उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की बाट जोह रहे जातकों को अब सफलता मिलती हुई दिखाई पड़ रही है। हालांकि अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा।

मई-जून

मई माह में आपको अटके कामों में गति आने की सम्भावना बन रही है। इस माह लग्न पर सूर्य के प्रभाव से आप एक अच्छे टीम लीडर साबित होंगे। इस समय आपको शुक्र के विपरीत राजयोग के कारण गुप्त सहयोग प्राप्त होगा। अपने काफी समय से जो काम सोचा हुआ था वो काम अब किसी महिला की मदद से होगा। भाग्य में नीच राशि के मंगल का गोचर तकलीफ देगा। इस समय आपको जितना हो सके अपने पिता और गुरुओं की सेवा करनी होगी। छठे भाव में बुध गुरु की युति किसी बड़े निवेश की ओर संकेत कर रही है। इस समय जो स्टार्टअप विदेशी फंडिंग की योजना बना रहे है उन्हें सफलता मिलेगी।

जून माह में आप अपनी पत्नी के साथ अच्छा समय बिताने वाले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने चले जाए। दसमेश सूर्य माह मध्य में अष्टम में गोचर करने वाले है जिससे आपको कार्य स्थल पर थोड़ी कठिनाई महसूस हो सकती है। शुक्र की नीच के मंगल के साथ युति किसी प्रेम संबंध के उजागर होने की ओर संकेत है। इस समय यौन इच्छा बड़ी हुई रहेगी इसलिए किसी महिला मित्र के साथ जोर जबरदस्ती आपको भविष्य में बेहद नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है। इस समय संतान की उपलब्धि पर गर्व हो सकता है। महिला जातकों को विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण से बचने की सलाह दी जाती है।

जुलाई-अगस्त

जुलाई माह आपके करियर के लिए बेहद ही अच्छा रहेगा। इस समय मंगल शुक्र की युति से आपको ना सिर्फ तरक्की मिलेगी बल्कि आपको नई जिम्मेदारी मिलेगी। इस समय जो पैतृक काम संभाल रहे है उनके भी काम में उन्नति होगी। खुद का व्यापार अगर आप शुरू करना चाह रहे है तो इस समय आपको अपने पिता से अच्छी मदद मिलेगी। हालांकि शनि मंगल का समसप्तक योग परिवार में बेवजह किसी विवाद को जन्म दे सकता है। आपको हर छोटी बात पर अधिक सोचना बंद करना होगा। माह अंत में सूर्य बुध भाग्य में वृद्धि कर सरकार से सहयोग करवाने वाले होंगे।

अगस्त माह में राशि स्वामी लाभ स्थान में गोचर कर धन वृद्धि के योग बनाने वाले है। इस समय इंजीनियरिंग कर रहे जातकों को किसी अविष्कार के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है। दशम में विराजमान सूर्य चारों और से प्रसिद्धि और सुख समृद्धि देने वाले होंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को इस समय कोई अच्छी खबर मिल सकती है। भाग्य में विराजमान शुक्र पत्नी सुख में वृद्धि की ओर संकेत कर रहे है। इस समय काम के सिलसिले में की गई यात्राएं सफल होगी। इस माह आपको वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। कार्य स्थल पर महिला वर्ग का सहयोग आपको मिलता रहने वाला है।

सितंबर-अक्तूबर

सितंबर माह में लाभेश बुध दशम भाव में गोचर कर शनि के साथ समसप्तक योग का निर्माण करने वाले है। इस योग से जो छात्र शोध कार्य में लगे है उन्हें सफलता मिलेगी। इस समय फाइनेंस से जुड़े जातकों के काम को सराहना प्राप्त होगी। अगर आप खिलाडी है तो इस समय आपको सम्मानित किया जा सकता है। इस माह सूर्य मंगल की युति आपके काम को आगे बढ़ाने वाली होगी। स्त्री जातकों को इस माह शुक्र की कृपा से बड़े आर्डर मिल सकते है। इस माह आप किसी धार्मिक यात्रा के लिए भी प्रस्थान कर सकते है। यह समय गुप्त साधना के लिए उचित कहा जा सकता है।

अक्टूबर माह में राहु केतु अपनी राशि बदलकर क्रमशः मीन और कन्या में गोचर करेंगे। इस संचरण के कारण राहु का गोचर अब आपके पंचम भाव में होने जा रहा है और केतु आपके लाभ स्थान को प्रभावित करेंगे। इस संचरण के कारण आप गुरु चांडाल योग से मुक्त हो जाएंगे और अब गुरु पुरे बल के साथ छठे भाव का फल प्रदान करने वाले है। इस माह आपके प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है। आपको अपने जीवनसाथी की भावनाओं का ख्याल रखकर चलना होगा। इस माह विदेशी यात्रा से लाभ होने की उम्मीद है। अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए आप विदेश जायेंगे और आपकी मन मुताबिक सफलता भी मिलेगी।

नवंबर-दिसंबर

नवम्बर माह आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा बेहतर रहने वाला है। दरअसल इस माह गुरु चांडाल योग से मुक्त होने के कारण स्वास्थ्य में अच्छा सुधार दिखाई देगा। इस माह मंगल के कारण बन रहे रुचक राजयोग के कारण आपको समाज में मान सम्मान प्राप्त होने वाला है। इस समय आप एक अलग प्रकार की आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहने वाले है। हालांकि लग्न में विराजमान सूर्य मंगल की युति पर शनि की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा अहंकार से बचना होगा। इस समय आप अपने क्रोध के कारण किसी कलह को जन्म दे सकते है। नीच के शुक्र पर राहु की दृष्टि के कारण स्त्री पक्ष से कष्ट होगा।

साल के अंतिम माह दिसम्बर में आपको धन से जुड़े अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। सूर्य धन स्थान में विराजमान होकर पैतृक संपत्ति का लाभ देंगे वही बुध साहस में वृद्धि कर लेखन, मीडिया और संचार से जुड़े जातकों को प्रसिद्धि देने का काम करेंगे। इस माह आपको शनि देव की कृपा से किसी बड़े सरकारी पद पर नियुक्त किया जा सकता है। स्त्री जातकों के लिए यह माह बेहद शुभ रहने वाला है। शुक्र की बारहवें भाव में बलवान उपस्थिति आपको विदेशों से धन लाभ करवाने वाली होगी। इस माह आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए भी जा सकते है। इस दौरान गुरु देव बृहस्पति की कृपा से बड़ी नौकरी मिलने के योग भी दिखाई पड़ रहे है।


DHANU

धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

धनु राशि के जातकों के लिए इस वर्ष की शुरुआत में ही शनि देव तीसरे भाव में गोचर कर शुभ फल प्रदान करने वाले है। इस राशि के जातक पिछले साढ़े साल से चल रही शनि की साढ़े साती से अब मुक्त हो जाएंगे। शनि देव की कृपा से आपका साहस बढ़ा हुआ रहेगा वहीं आपको भाग्य का भी भरपूर साथ मिलने वाला है। राशि स्वामी गुरु मीन राशि में गोचर करेंगे और आपको राजयोग का पूरा लाभ मिलेगा। घर में मांगलिक कार्य का आयोजन और भवन प्राप्ति भी संभव है। 22 अप्रैल के बाद गुरु पंचम भाव में प्रवेश कर राहु के साथ युति करेंगे जिससे की गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा। इस समय आपको प्रेम संबंध में थोड़ी सावधानी बनाकर चलना होगा। धन से जुड़े मामलों में कठिनाई आ सकती है। साल के उत्तरार्ध में 30 अक्टूबर को राहु केतु अपनी राशि बदलने वाले है। राहु का संचरण मीन राशि में वही केतु का संचरण अब कन्या राशि में होगा। राहु आपके चौथे भाव में विराजमान होर थोड़ी मानसिक चिंता बढ़ाने वाला होगा वही केतु की वजह से कार्य स्थल पर कठिनाई होगी हालांकि राजनीति से जुड़े जातक इस समय प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। बाकी और ग्रहों के गोचर भी समय समय पर आपके जीवन में बदलाव लाएगा जिसका विवरण नीचे प्रस्तुत है।

जनवरी-फरवरी

जनवरी माह में लग्न पर विराजमान बुध पर राहु की दृष्टि से आपको मित्रों से धोखा प्राप्त हो सकता है। इस समय आपको अपने मित्रों की हर बात पर यकीन नहीं करना है। गुरु के सहयोग से आपको अपनी मां का सहयोग मिलने वाला है। इस समय आपको उच्च पद की प्राप्ति भी सम्भव है। साल के शुरुआत में मंगल का गोचर विदेश से लाभ करवाने वाला होगा। शनि 17 जनवरी को कुम्भ में प्रवेश करेंगे और आपको साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी। इस समय गुरु की दृष्टि अष्टम भाव पर होने के कारण आपको मंत्रों में रूचि होगी और आप साधना में अधिक समय बिताने वाले है।

फरवरी माह में शनि की कृपा से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। तीसरे भाव में शनि बेहद शुभ फल देने वाले कहे गए है इसलिए इस समय आपको अपने भाइयों का भी सहयोग प्राप्त होगा। काम के सिलसिले में की गई यात्रा बेहद शुभ फल देने वाली होगी। इस समय पंचम भाव में विराजमान राहु पर शनि की नीच की दृष्टि के कारण आपको किसी भी नए निवेश से बचने की सलाह दी जाती है। इस माह आप शेयर मार्केट में सोच समझकर पैसा खर्च करे तो ही बेहतर है। माह मध्य में सूर्य शनि की युति से सरकारी कामों में सफलता मिलती हुई दिखाई देगी।

मार्च-अप्रैल

मार्च माह में पंचम में राहु शुक्र और सप्तम में मंगल का गोचर आपकी कामेच्छा को तीव्र करेगा। मंगल पर केतु की दृष्टि पत्नी से विवाद या अलगाव का कारण भी बन सकती है। इस माह पत्नी से किसी भी प्रकार का व्यर्थ विवाद नहीं करना है। युवा जातक काम इच्छा की तीव्रता में किसी के साथ कोई जबरदस्ती नहीं करें तो ही अच्छा होगा। केंद्र में सूर्य और गुरु के बलवान राजयोग से इस माह आप कोई सम्पत्ति खरीद सकते हैं। सरकारी नौकरी की राह देख रहे जातकों को इस माह अच्छी खबर मिल सकती है। इस माह परिवार में आपका सम्मान होगा और आपकी मां आपसे बेहद खुश रहेगी।

अप्रैल माह में बृहस्पति 22 अप्रैल को आपके पंचम भाव में संचरण करेंगे और राहु के साथ गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा वही माह मध्य में सूर्य भी उच्च के होकर युति करेंगे जिससे ग्रहण दोष का निर्माण होगा। पंचम भाव का यह ग्रहण दोष आपको अशुभ परिणाम देने वाला रहेगा। इस समय आपके प्रेम संबंधों में खटास आने के योग है वही पिता के स्वास्थ्य को भी कष्ट हो सकता है। इस माह आपको धन से जुड़े मामलों में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। आप अपनी ही बात को लोगों को समझा नहीं पाएंगे और आप गलत साबित होंगे। इस समय आपको संतान पक्ष से भी कठिनाई संभव है। परिवार के किसी सदस्य की बीमारी में धन खर्च होगा।

मई-जून

मई माह में सप्तम भाव में विराजमान शुक्र वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। इस समय आप अपनी पत्नी के साथ क़्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। स्त्री जातकों के लिए गर्भ धारण करने का उचित समय है। इस माह पंचमेश मंगल अष्टम भाव में अपनी नीच राशि में प्रवेश करेंगे। यह समय हृदय रोगियों के लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है। आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को इस माह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। किसी स्त्री के साथ अगर आप कोई काम शुरू करने की सोच रहे है तो अच्छा समय है।

जून माह में अष्टम में मंगल शुक्र की युति आपको किसी स्त्री की ओर आकर्षित करने वाली होगी। इस समय आपको अपने प्रेमी पर शक करने से बचना होगा। सप्तम में विराजमान सूर्य पर केतु का प्रभाव पिता की सेहत को नासाज कर सकता है। इस समय संतान की संगति पर भी आपको ध्यान रखना होगा। इस माह आपको नौकरी बदलने का प्रस्ताव आ सकता है। जो विद्यार्थी अपने शोध कार्यों के लिए विदेश जाना चाह रहे है उनके लिए उचित समय है। इस माह कारोबारी जातकों को नए काम के अवसर प्राप्त होंगे वही यात्राओ से भी लाभ की गुंजाईश दिखाई पड़ रही है।

जुलाई-अगस्त

जुलाई माह में आपको अपने करियर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस माह आपको अपने मित्रों से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। ननिहाल पक्ष से आपको कोई बड़ा गिफ्ट मिल सकता है। माध मध्य में शुभ ग्रह की युति आपको सफलता प्रदान करने का काम करेगी। इस माह आपको टीम को लीड करने का मौक़ा मिलने वाला है जिसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी हालांकि अष्टम में शुक्र के गोचर के कारण पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा वही ससुराल पक्ष से किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन देन से भी आपको बचना होगा।

अगस्त माह में भाग्य भाव में सूर्य बुध की युति पर गुरु का प्रभाव आपको राहत देने वाला होगा। इस समय जीवन में किसी गुरु का आगमन आपको संसार के सही मायने समझा सकता है। आप किसी धधार्मिक यात्रा पर जाकर स्वयं को सहज महसूस करेंगे। यह समय मीडिया, तकनीक और जनसंचार से जुड़े जातकों के लिए भी अच्छा रहने वाला है। इस माह रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को बढ़िया मुनाफा होने के योग दिखाई पड़ रहे है। इस माह आप अपने बच्चे की शादी को लेकर थोड़ा चिंतित भी हो सकते है। माह मध्य में सूर्य शनि समसप्तक योग पिता की सेहत को लेकर थोड़ी चिंता दे सकता है।

सितंबर-अक्तूबर

सितंबर माह में आपको अपने कार्य स्थल पर बहुत अधिक मेहनत करनी होगी हालांकि आपको इस मेहनत का भी परिणाम देखने को मिलेगा। इस माह की गई मेहनत आपको भविष्य में बेहद अच्छे परिणाम देने वाली होगी। दशम में सूर्य मंगल की युति सेना,मशीन से जुड़े जातकों को अच्छा लाभ देने वाली होगी। लग्न पर मंगल की दृष्टि से थोड़ी क्रोध की अधिकता हो सकती है। इस समय आपको अपने अहंकार और घमंड पर काबू रखना होगा। शुक्र के विपरीत राजयोग के कारण इस माह आपको कोई गुप्त मदद मिल सकती है। इस समय आपके शत्रु आपके खिलाफ साजिश करेंगे लेकिन वो अपने आप ही खत्म भी हो जाएंगे।

अक्टूबर माह में राहु और केतु का महत्वपूर्ण संचरण जीवन के कई आयामों में अहम बदलाव लेकर आएगा। इस माह राहु आपके चौथे भाव में वहीं केतु का गोचर आपके दशम भाव में होगा। राहु का यह गोचर पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है। इस समय आप किसी पुराने भवन को खरीदने में रूचि दिखा सकते है वही आपकी कोई संपत्ति जो बिक नहीं रही थी उसका सौदा हो सकता है। यह माह राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस समय उनको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। केतु के कारण कार्य स्थल पर आपके खिलाफ साजिश हो सकती है इसलिए दूसरे लोगों पर थोड़ा कम भरोसा करेंगे तो ही बेहतर है।

नवंबर-दिसंबर

नवंबर माह में विदेश जाने की राह देख रहे जातकों का इंतज़ार पूरा हो सकता है। इस माह विदेश भाव में सूर्य मंगल की युति आपको विदेश से लाभ देने वाली होगी। इस समय आपको विदेश से किसी बड़ी नौकरी का भी ऑफर आ सकता है। दशम भाव में नीच के शुक्र की केतु के साथ युति किसी महिला सहकर्मी के साथ विवाद का कारण बन सकती है। इस माह सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को काम के सिलसिले में यात्राएं करनी होगी जो की भविष्य में आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इस समय दाम्पत्य जीवन में थोड़ी खटास देखने को मिल सकती है इसलिए अपनी पत्नी की भावनाओं की कद्र करके चले।

साल के अंतिम माह संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इस माह गुरुदेव की कृपा से आपको शेयर मार्केट से भी अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है। माह मध्य में लग्न में सूर्य का गोचर आपके उत्साह को बढ़ाने वाला होगा सरकार से जुड़े मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी। इस समय लाभ स्थान में विराजमान शुक्र गुरु के साथ समसप्तक योग बनाएंगे जिसके कारण आपकी वाणी प्रखर होगी और आपके भाइयों के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा। कॉमर्स और फाइनेंस से जुड़े जातक इस समय अपने कार्य स्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे आपको प्रसिद्धि मिलेगी। जो जातक गुप्त विद्या सीख रहे है या ज्योतिष को समझाना चाह रहे है उनके लिए भी आगे बढ़ने का समय होगा आपको भविष्य में निःसन्देह सफलता मिलेगी।


MAKAR

मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

मकर राशि के जातकों के लिए राशि स्वामी शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। शनि के इस गोचर के कारण अब आप साढ़ेसाती के अंतिम चरण में प्रवेश करेंगे और आपको अब धीरे-धीरे अपने काम में प्रगति मिलती जायेगी। शनि देव की कृपा से अब आपके रुके हुए काम पूरे होने लग जाएंगे। इस समय आप एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहेंगे। अप्रैल अंत में देव गुरु बृहस्पति मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और आपके चौथे भाव को प्रभावित कर संपत्ति प्राप्ति के योग बनाएंगे। 22 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक गुरु और राहु की मेष राशि में युति से गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा जिससे आपको थोड़ा मानसिक कष्ट भी संभव है। 30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में संचरण करेंगे और आपके पराक्रम भाव में गोचर करेंगे। वही केतु का गोचर आपके नवम भाव में कन्या राशि में होगा। राहु का गोचर अब आपके लिए शुभ होगा और आपके साहस में वृद्धि होगी वही केतु आपके धार्मिक पक्ष को मजबूत करने का काम करेगा। बाकी ग्रहों का गोचर भी आपके जीवन को प्रभावित करेगा जिसका विवरण नीचे प्रस्तुत है।

जनवरी-फरवरी

जनवरी माह में गुरु देव की कृपा से आपके भाग्य में वृद्धि के योग है। इस समय साल की शुरुआत में ही किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। इस माह आप एक से अधिक कार्यों को एक साथ सम्पादित करने में सक्षम होंगे वही आपको काम के सिलसिले में कुछ यात्रा भी करनी होगी। केंद्र और लाभ के स्वामी मंगल का पंचम में गोचर कर भाइयों से सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस समय शुक्र के कारण बन रहे राजयोग के कारण स्त्रियों के सहयोग प्राप्त होगा। इस समय आपकी पत्नी की महत्वपूर्ण सलाह से आपको फायदा होगा। स्त्री जातकों के लिए यह माह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहने वाला है।

फरवरी माह में स्वास्थ्य से जुड़े अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे वही रुके हुए कामों में थोड़ी गति भी आएगी। इस माह बुधदेव की कृपा से आपको नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलने वाला है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको एक अच्छी नौकरी का प्रस्ताव आ जाए। माह मध्य में धन भाव में सूर्य शनि युति के कारण परिवार में कलह हो सकती है। इस समय किसी कोर्ट केस का निर्णय आपके खिलाफ जा सकता है। तीसरे भाव में उच्च के शुक्र की गुरु के साथ युति महिला मित्रों का सहयोग करवाने वाली होगी। जिनका विवाह तय होने में देरी हो रही थी अब उनका विवाह तय होगा।

मार्च-अप्रैल

मार्च माह में मंगल ग्रह का गोचर आपके छठे भाव में होगा जो की शत्रु नाश करने वाला होगा। इस समय आपको कार्य स्थल पर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है जिसे आप बखूबी निभाने में सक्षम होंगे। इस माह चौथे भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा। इस माह आप किसी भवन या वाहन को खरीदने में रूचि दिखा सकते है। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है। माह मध्य में सूर्य गुरु युति के कारण सरकारी विभाग में काम कर रहे जातकों को अच्छे और शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। यह माह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए सफलता लेकर आने वाला है।

अप्रैल माह में देव गुरु बृहस्पति आपके चौथे भाव में यानी की मेष राशि में गोचर करेंगे। गुरु यहां पहले से विराजमान राहु के साथ युति करेंगे जिससे की गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा। माह मध्य में सूर्य भी राहु के साथ युति करेंगे। यह ग्रहण योग परिवार में विवाद उत्पन्न कर सकता है। इस समय आप अपने पिता की सेहत को लेकर भी थोड़ा परेशान रहने वाले है। इस समय जो जातक हृदय रोग से पीड़ित है उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। शनि की अष्टम भाव पर दृष्टि गुप्त विद्या की ओर आपकी रूचि बढ़ाने वाली होगी। विदेश भाव पर मंगल की दृष्टि से इस माह विदेश जाने का मौका मिल सकता है।

मई-जून

मई के माह में सप्तम भाव में नीच का मंगल दाम्पत्य जीवन में कठिनाई देने वाला होगा। इस समय आपको अपने जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा। अपने और अपने प्रेमी के बीच किसी गलतफहमी को पैदा नहीं होने दे वरना भविष्य में रिश्ता खत्म हो सकता है। माह मध्य में अष्टम सूर्य का पंचम में गोचर संतान पक्ष की सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी दे सकता है। हालांकि सरकारी कार्यों से जुड़े जातक इस समय अपने फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस माह जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाह रहे है उनका सपना पूरा हो सकता है। इस माह स्त्री जातकों को काम के सिलसिले में विदेश जाना पड़ सकता है।

जून माह में सप्तम भाव में मंगल शुक्र की युति काम इच्छा में बढ़ोतरी करेगी। इस समय जन्नांग से जुडी कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है। विपरीत लिंग के प्रति अत्यधिक आकर्षण से बचना होगा। इस माह सूर्य के विपरीत राजयोग के कारण आपको गुप्त मदद प्राप्त होगी। सरकारी लाभ प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे है। बुधदेव की कृपा से इस माह संतान के साथ पिकनिक के लिए जा सकते है। धन भाव में विराजमान शनि पर केतु की दृष्टि से इस माह थोड़ा धन संचय में कठिनाई आ सकती है। इस माह आपको अपनी वाणी में कटुता से बचना होगा। व्यापारी वर्ग को नए आर्डर मिलेंगे और काम बढ़िया चलेगा।

जुलाई-अगस्त

जुलाई माह में आपको मंगल देव की कृपा से पिता का सहयोग प्राप्त होगा। इस माह आपकी लम्बी दूरी की यात्राओं के योग दिखाई दे रहे है। इस माह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा वही आपके कार्य स्थल पर आपको पदोन्नति भी मिल सकती है। इस माह आप अगर किसी कंपनी में निवेश करना चाह रहे है तो बढ़िया समय होगा। आप अपनी किसी महिला मित्र के साथ साझेदारी में काम शुरू कर सकते है। इस माह अपने मित्रों पर अधिक भरोसा नहीं करना है। इस माह ससुराल पक्ष से किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक लेनदेन न करें। इस समय अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। समाज में मान सम्मान प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे है।

अगस्त माह में आपको हड्डियों और नसों से जुडी कोई बीमारी हो सकती है। इस माह आपका साहस और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा। राहु पर मंगल की दृष्टि अंगारक योग को जन्म देकर आपको गुस्सैल बना सकती है। इस समय आपके स्वभाव में अहंकार की अधिकता हो सकती है। इस माह आपको ये सलाह दी जाती है कि आप वाहन सावधानी से चलाए। इस माह शोध कार्य में जुड़े जातक अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। अपनी पत्नी के साथ मधुर संबंध होंगे और आप अपनी पत्नी को कोई कीमती उपहार भी दे सकते है।

सितंबर-अक्तूबर

सितम्बर माह में आपको सरकार से कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। इस समय विवाहित जातकों के घर में नए सदस्य का आगमन हो सकता है। इस माह आपकी पत्नी की ओर से आपको कोई अच्छा तोहफा मिल सकता है। स्त्री जातक इस समय किसी नए पुरुष के प्रेम को स्वीकार कर सकती है हालांकि इस रिश्ते में जाने से पहले आपको ये जांचना होगा की क्या आपकी भावनाएं वाकई उस प्रेमी के लिए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को कुछ कठिनाई और बाधा का सामना करना पड़ सकता है। इस माह मौसमी बीमारी से खुद को बचाकर रखना होगा।

अक्टूबर माह आपके लिए कार्य स्थल पर बढ़िया सफलता लेकर आने वाला है। इस समय आपको किसी विदेश यात्रा पर जाने का भी मौका मिलेगा। इस समय उच्च शिक्षा के लिए आपको कहीं से मदद भी मिल सकती है। राहु का गोचर अब आपके तीसरे वही केतु का गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है। इस माह आपको गुरु चांडाल योग से मुक्ति मिल जायेगी और गुरु अब आपको अच्छा पद देने का कार्य करेंगे। राहु के कारण साहस में वृद्धि होगी और मित्रों से लाभ होने के योग बनेगे। वही केतु के कारण अब आपको गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा और किसी धार्मिक यात्रा से आपको लाभ होगा।

नवंबर-दिसंबर

नवंबर माह में आपको वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस समय नीच के शुक्र पर राहु केतु के प्रभाव के कारण थोड़ा स्त्री से कष्ट संभव है। माह मध्य में लाभ स्थान में बलवान सूर्य बुध मंगल की युति आपको बेशुमार प्रसिद्धि देने का काम करने वाली है। इस समय आपको बड़े सरकारी काम मिलेंगे वही कार्य स्थल पर आपके सहकर्मी मददगार साबित होंगे। चौथे भाव में विराजमान गुरु की कृपा से इस समय किसी बड़े भवन की प्राप्ति के संकेत दिखाई दे रहे है। इस माह आपको शेयर मार्किट से भी अच्छा मुनाफा होने के योग दिखाई दे रहे है।

साल के अंतिम माह दिसंबर में शुक्र देव की कृपा से जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन किया जा सकता है। आपको इस समय किसी संस्था के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है। सूर्य देव की कृपा से जो जातक विदेश जाकर कारोबार बढ़ाने की सोच रहे है उनका काम होगा। गुरु शुक्र समसप्तक योग जीवन में लक्ष्मी की कृपा देने वाला कहा जा सकता है। इस समय आपकी किसी महिला सहकर्मी के साथ निकटता बढ़ सकती है। आपकी मां की कृपा से आपको पैतृक संपत्ति भी प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे है।


KUMBH

कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

कुंभ राशि के जातकों पर शनि का विशेष प्रभाव रहता है। इस साल शनि आपने बारहवें भाव से निकलकर लग्न भाव में गोचर करेंगे और आपकी शनि की साढ़ेसाती का मध्य चरण शुरू होगा। शनि के लग्न पर गोचर से आपको अच्छे परिणाम मिलने वाले है। अगर आपकी कुंडली में शनि अच्छा है तो यह गोचर कार्य स्थल पर बेहद अच्छे परिणाम देने वाला कहा जा सकता है। तृतीय भाव पर,आपके सप्तम भाव पर और आपके दशम भाव पर शनि की दृष्टि होगी और इस भाव से जुड़े फलों में वृद्धि होगी। इस साल अप्रैल अंत तक गुरुदेव बृहस्पति आपके धन भाव में विराजमान होकर आपके धन की वृद्धि और उसके बाद उनका गोचर आपके तीसरे भाव यानी पराक्रम भाव में होगा जहां उनकी राहु से युति होगी। इस समय गुरु चांडाल दोष के कारण गुरु के शुभ फलों में थोड़ी कमी आ सकती है। 30 अक्टूबर को राहु केतु भी अपनी राशि बदलकर क्रमशः मीन और कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। अब राहु का गोचर आपके वाणी भाव में और केतु का गोचर आपके आठवें भाव में होगा। इस समय थोड़ी पारिवारिक कलह, वाणी दोष और दुर्घटना भी हो सकती है। बाकी ग्रहों का भी आपके जीवन पर प्रभाव होगा जिसका विवरण नीचे प्रस्तुत है।

जनवरी-फरवरी

जनवरी माह में 17 जनवरी को शनि आपके लग्न में गोचर कर आपके तीसरे, सातवें और दशम भाव पर दृष्टिपात करेंगे। तीसरे भाव में विराजमान राहु पर शनि की दृष्टि होगी। इस समय आपको अति उत्साह में कोई गलत काम नहीं करना है। आपको यात्राओं से शनिदेव लाभ देंगे वही व्यापारी वर्ग के लिए भी यह संचरण अनुकूल होगा। इस माह आपको पत्नी की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। वही कार्य स्थल पर आपकी जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है। वाणी भाव में गुरु के गोचर से वाणी से कार्य सिद्ध करने का समय है। दशम भाव पर शनि गुरु का संयुक्त प्रभाव उन्नति की ओर संकेत कर रहा है। परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है।

फरवरी माह में शुक्र के शुभ गोचर के कारण प्रेम संबंध बेहतर होंगे और इस समय आप काफी रोमांटिक महसूस करेंगे। यह समय जीवन के किसी नए प्रेमी के आगमन का भी संकेत दे रहा है। कुछ समय के लिए इस माह शनि शुक्र की युति किसी उम्रदराज महिला से सहयोग की ओर इशारा कर रही है। माह मध्य में उच्च के शुक्र का गोचर गुरु के साथ राजयोग का निर्माण कर बड़े निवेश के रास्ते खोलेगा। इस माह आपको आपके परिवार से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। चौथा मंगल वैवाहिक जीवन में हल्का तनाव देगा लेकिन शुक्र की कृपा से पत्नी आपसे इस माह प्रसन्न रहने वाली है।

मार्च-अप्रैल

मार्च माह में दशमेश मंगल का पंचम में गोचर लाभदायक सिद्ध होगा। इस समय शिक्षा ग्रहण कर रहे जातक अध्ययन में अपना समय अच्छे से दे पाएंगे वहीं शेयर बाजार में काम कर रहे जातकों को मुनाफा होगा। इस समय कारोबारी वर्ग से जुड़े लोगों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है। इस माह आपको किसी समुद्री यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। तीसरें भाव में विराजमान शुक्र की राहु से युति सिनेमा और ग्लैमर से जुडी महिला जातकों को लाभ देगा। इस समय पुरुष जातकों को किसी महिला स्त्री की मदद से अच्छे और बड़े आर्डर मिल सकते है। वाणी भाव में सूर्य गुरु की युति राजनीति से जुड़े जातकों को अच्छी सफलता दे सकती है। यह समय शोध कार्य से जुड़े जातकों के लिए अच्छे अवसर लेकर के आने वाला है।

अप्रैल के अंत में गुरु का महत्वपूर्ण गोचर जीवन में कई अहम बदलाव लेकर के आने वाला है। इस माह गुरु का गोचर धन भाव से निकलकर पराक्रम भाव में होगा। तीसरे भाव में मेष राशि में विराजमान गुरु की दृष्टि सप्तम,नवम और लाभ भाव पर होगी। इस माह आपको अपने वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होगी। जो जातक विवाह की प्रतीक्षा कर रहे है उन्हें इस माह खुशखबरी मिल सकती है। केंद्र में शुक्र के गोचर के कारण आप इस माह पारिवारिक सुख सुविधा पर धन खर्च करेंगे। इस माह आपको अपनी मां की ओर से कोई नया काम शुरू करने के लिए मदद मिल सकती है। इस माह स्त्री जातकों को भाइयों का सहयोग मिलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।

मई-जून

मई माह में सूर्य देव आपके चौथे और दशम भाव को प्रभावित करेंगे जिससे आपके काम की कार्यस्थल पर सराहना होगी। इस माह आप अपनी मां की सेहत को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं। इस माह शत्रु भाव में नीच का मंगल का गोचर गुप्त शत्रु बढ़ाने वाला होगा। इस माह किसी भी प्रकार के विवाद से दूर ही रहे तो अच्छा है। भाग्य पर गुरु मंगल राहु का संयुक्त प्रभाव पिता से मतभेद की ओर इशारा कर रहा है हालांकि इस माह आप आध्यात्मिक यात्रा पर भी जा सकते है। किसी सिद्ध पुरुष से मुलाकात हो सकती है। इस माह ग्रह चाल कह रही है कि दार्शनिक व्यक्तियों की ओर आपका रुझान रहने वाला है।

जून माह में आपको स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा। इस समय मौसमी बीमारी से आपका सामना हो सकता है। जो ह्रदय रोगी है उन्हें नियमित चेककप करवाने की सलाह दी जाती है। इस समय छठे भाव में मंगल शुक्र की युति के कारण आपको अपने कार्य स्थल पर किसी महिला सहकर्मी से प्रेम हो सकता है। पंचम में सूर्य पर केतु की दृष्टि के कारण हो सकता है कि आपको उस महिला के कारण कुछ बदनामी भी झेलनी पड़ जाए। पराक्रम भाव में राहु और गुरु का गोचर इस समय आपको यात्राओं से लाभ देगा। इस माह आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी वाणी से किसी का कोई नुकसान नहीं करें।

जुलाई-अगस्त

जुलाई माह में मंगल का गोचर आठवें भाव में होने से आपको वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाई आ सकती है। भाग्य में केतु का गोचर इस समय आपको अपने गुरु के द्वारा बड़ा सहयोग देगा। इस समय अगर आप साझेदारी में काम करने की सोच रहे है तो समय अनुचित है। इस समय आपको अपने व्यापार में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। स्त्री जातकों को इस माह धन के मामले में सावधान रहना होगा। आप अपने श्रृंगार और साज सज्जा पर अधिक धन खर्च कर सकती है। इस माह आप अगर अपनी किसी पुरानी संपत्ति को बेचना चाह रहे है तो उचित समय है।

अगस्त माह में राहु सूर्य के द्वारा ग्रहण योग का निर्माण होगा जिसके कारण आप अपने पिता की सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं। इस माह मीडिया,लेखन और जनसंचार से जुड़े जातक प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। जो लोग अपनी खुद की कोई किताब लिखना चाह रहे है उनके लिए अब अनुकूल समय है। शेयर मार्केट से जुड़े जातकों को सलाह दी जाती है कि वो अधिक धन के निवेश से खुद को बचाएं। इस माह आप वाहन थोड़ा सावधानी से चलाए। शुक्र का कर्क में गोचर आपके लिए मानसिक चिंता का कारण बन सकता है।

सितंबर-अक्टूबर

सितंबर माह में पंचम के सप्तम में जाने से आपको विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण महसूस होगा। इस समय हो सकता है कि आप अपने किसी मित्र के प्रति प्रेम महसूस करें और प्रपोज कर दें। इस माह मध्य में अष्टम में सूर्य मंगल की युति थोड़ी कष्टकारक हो सकती है। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस माह किसी भी प्रकार का आर्थिक लेनदेन न करें। आप अगर विवाहित है तो ससुराल पक्ष से तनाव संभव है। गुरु बुध का पंचम नवम योग शिक्षक वर्ग के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है। इस माह कर्मकांड और वेद पाठ से जुड़े जातकों को सम्मान प्राप्त होगा। सरकार के साथ जो काम कर रहे है उन्हें लापरवाही से बचना होगा।

अक्टूबर माह में राहु का संचरण मीन में और केतु का संचरण कन्या में होगा। दोनों ग्रहों का यह संचरण जीवन में बड़ा बदलाव लेकर के आने वाला होगा। वाणी भाव में विराजमान राहु के प्रभाव से धन संचय में कठिनाई होगी। अनावश्यक कार्य में धन खर्च होता हुआ दिखाई दे रहा है हालांकि आपकी नौकरी में उन्नति होगी और अब आपके शत्रु भी खत्म होंगे। कार्यस्थल पर आप किसी पर अधिक यकीन नहीं करे तो ही अच्छा है। केतु के कारण विदेश से लाभ होगा। उच्च शिक्षा के लिए आप विदेश जा सकते हैं। गुप्त विद्या में अब आपकी रूचि और बढ़ने वाली है। इस माह गुरुदेव बृहस्पति गुरुचांडाल योग से मुक्त होकर शुभ फल देने वाले होंगे।

नवंबर-दिसंबर

नवंबर माह में कुंभ राशि के जातक यात्राओं से लाभ अर्जित करने वाले होंगे। दशम भाव में मंगल के राजयोग से आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट लीड करने के लिए कहा जा सकता है जिसमें आप पूरी तरह सफल होंगे। इस माह आपके उच्च अधिकारी आपसे पूरी तरह प्रसन्न रहने वाले है। गुरु की सप्तम पर दृष्टि दाम्पत्य जीवन में रंग भरने का काम करेगी। इस माह अष्टम में नीच के शुक्र की केतु के साथ युति किसी स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा कर रही है हालांकि आपको इस समय परायी स्त्री से भी बचकर चलना होगा। किसी दूसरी स्त्री के कारण पारिवारिक जीवन में कलह होने से बचना होगा। आपकी मां की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान होंगे।

साल के अंतिम माह दिसंबर में गुरु शुक्र का समसप्तक योग भाग्य का भरपूर साथ देने वाला होगा। इस माह तुला राशि में भाग्य में विराजमान शुक्र आपको परिवार की किसी महिला से बड़ा लाभ देंगे। काफी समय से अगर आप किसी वाहन को खरीदना चाहते थे तो वो सपना इस माह आपका पूरा हो सकता है। लाभ में सूर्य का गोचर व्यापार में अच्छा मुनाफा देने वाला होगा। इस माह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक सफलता मिलने से उत्साहित होंगे। जो स्त्री जातक काफी समय से खुद का कारोबार शुरू करना चाह रही थी अब उन्हें निवेश की प्राप्ति हो सकती है। दशम मंगल के कारण आपके द्वारा परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन करवाया जा सकता है।


MEEN

मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2023

मीन राशि के जातकों के लिए राशि स्वामी गुरु का गोचर अप्रैल अंत तक लग्न में ही रहने वाला है। इस समय आपका व्यक्तित्व लोगों को प्रभावित करने वाला होगा वही पढ़ाई कर रहे जातकों को बेहद ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। गुरु के प्रभाव से दाम्पत्य जीवन में मधुरता होगी वहीं भाग्य में वृद्धि भी होगी। शनि महाराज 17 जनवरी को कुंभ में प्रवेश कर आपके बारहवें भाव को प्रभावित करेंगे जिससे की आपकी साढ़ेसाती की शुरुआत होगी। इस समय धन भाव में विराजमान राहु पर शनि की नीच की दृष्टि से पारिवारिक कलह से दो चार होना पड़ सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को मेहनत अधिक करनी होगी वही आपकी विदेश यात्रा और विदेश से धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे। साल के उत्तरार्ध में राहु और केतु का संचरण जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला होगा। 30 अक्टूबर को राहु मीन में और केतु कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। उनके इस गोचर से जीवन में थोड़ी उथल पुथल मची रह सकती है। इस समय आपको लोगों पर अधिक भरोसा करने से बचना होगा वही दांपत्य जीवन में भी कुछ गलतफहमियां तनाव का कारण बनेगी। बाकी ग्रहों का संचरण भी जीवन के अलग अलग पहलु पर प्रभाव डालने वाला होगा जिसका विवरण यहां प्रस्तुत है।

जनवरी-फरवरी

जनवरी माह में गुरु और शनि के कारण बारहवे और लग्न भाव से जुड़े फल अधिक प्राप्त होंगे। इस माह आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। धन संचय में कठिनाई होगी वही आपकी वाणी में थोड़ा रूखापन आ सकता है। इस समय आपको गुरु का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपको थोड़ी राहत मिलने वाली है। साल की शुरुआत में मंगल का तीसरे भाव में गोचर आपको साहस प्रदान कर सफल करेगा। इस समय की गई यात्राएं लाभदायक होगी। दशम में बुध मीडिया और लेखन से जुड़े जातकों को अच्छे मौके दिलवाने वाला होगा। स्त्री जातकों को प्रेम में अपने साथी का सहयोग मिलेगा और मन प्रफुल्ल्ति रहेगा।

फरवरी माह में गुरु शुक्र का राजयोग जबरदस्त सफलता लेकर के आने वाला है। इस माह आपको कार्यस्थल पर सम्मानित भी किया जा सकता है। यह माह स्त्री जातकों के लिए शानदार रहने वाला है वही कारोबारी जातकों को नए लोगों से मिलकर काम को आगे बढ़ाने का मौका मिलने वाला है। इस माह आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते है। अष्टम में केतु का गोचर है इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहे। त्वचा से जुडी कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है। मित्रों की मदद से इस माह आपका कोई पुराना अटका हुआ काम पूरा हो सकता है।

मार्च-अप्रैल

मार्च माह में धन स्थान के स्वामी मंगल चौथे भाव में गोचर कर मां के द्वारा धन प्राप्ति की ओर संकेत कर रहे है। धन भाव में राहु शुक्र की युति के कारण इस माह किसी स्त्री पर धन खर्च की संभावना होगी। इस समय नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को अच्छी नौकरी मिलेगी। सरकारी कार्य से जुड़े जातकों को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है। इस माह आपको अपने पिता का सहयोग प्राप्त होगा। अगर आपको मधुमेह या रक्त विकार है तो आपको सेहत का ध्यान रखना होगा। इस माह स्त्री जातकों को उनके पति के द्वारा कोई कीमती गिफ्ट मिल सकता है।

अप्रैल माह में गुरु का राशि परिवर्तन जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। इस माह उच्च के सूर्य की राहु से युति धन भाव में ग्रहण योग का निर्माण कर रही है। इसी भाव में गुरु का भी प्रवेश होगा और गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा। ग्रहों की इस युति से आमदनी से अधिक खर्चा होगा और आपका मन खिन्न रहने वाला है। इस समय पराक्रम भाव में शुक्र के होने से जनसंचार से जुड़े जातकों को फायदा होने वाला है। सिनेमा जगत में काम कर रहे जातक इस समय प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे। मंगल की दशम दृष्टि कार्य स्थल पर आपका उत्साह बढ़ाने का काम करने वाली है।

मई-जून

मई के माह में आपको वाहन सावधानी से चलाने की सलाह दी जाती है। अष्टम में विराजमान केतु पर मंगल की दृष्टि किसी वाहन दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस समय महिला जातक अपनी मां के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकती है। पराक्रम का सूर्य आपका साहस बढ़ाने का काम करेगा। इस समय भाइयों के सहयोग से मन प्रसन्न होगा। इस समय व्यापार से जुड़े जातकों को सलाह दी जाती है कि वो आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखे। सरकार के साथ जुड़कर काम कर रहे जातक अब उच्च अधिकारियो का सहयोग प्राप्त करेंगे। कार्य स्थल पर महिला सहकर्मी मददगार सिद्ध होगी।

जून माह मीन राशि के जातकों के जीवन में प्रेम और रोमांस की फुहार लेकर के आने वाला है। इस माह कई समय से अटका आपका प्रेम प्रस्ताव मंजूर किया जा सकता है। इस समय पत्नी के साथ रोमांस चरम पर होगा। स्त्री जातक किसी करीबी मित्र को ही अपना दिल दे सकती है। छात्रों का मन इस समय पढाई में कम लगने वाला है। इस माह मीडिया,लेखन,प्रकाशन से जुड़े जातक बेहद अच्छा काम करेंगे और उन्हें सराहना भी प्राप्ति होगी। अगर आप सरकारी नौकरी करते है तो आपको इस माह सम्मानित भी किया जा सकता है। इस समय नौकरी बदलने का विचार मन में आ सकता है लेकिन समय ठीक नहीं है इसलिए जो नौकरी चल रही है वही चलने दें।

जुलाई-अगस्त

जुलाई माह में आपको सूर्य देव के सहयोग से शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा होने वाला है। इस समय आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे। सप्तम मंगल की लग्न पर दृष्टि से संपत्ति से लाभ दिखाई दे रहा है हालांकि इस समय आपको क्रोध और अहंकार से बचना होगा। इस माह आपकी बहन से आपको मदद मिलेगी और आपका कोई अटका काम पूरा होगा। किसी कोर्ट केस का निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। पंचम शुक्र के सहयोग से जीवन में प्रेम का संचार रहेगा। व्यापारी वर्ग को नए और बड़े आर्डर मिलेंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

अगस्त माह में मीन राशि के जातकों को पारिवारिक सुख की प्राप्ति होने वाली है। इस समय नौकरी कर रहे जातकों को अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है और आप जॉब बदल सकते है। सूर्य बुध युति इस समय विदेश यात्रा में सहायक सिद्ध होगी। इस समय आपके व्यापार में वृद्धि होगी। इस माह शोध कार्य के लिए विदेश जाने की कोशिश कर रहे जातकों को मदद मिलेगी। विज्ञान के फील्ड से जुड़े जातक किसी नए अविष्कार की ओर बढ़ सकते हैं। इस माह नव दम्पत्ति के जीवन में किसी नए मेहमान के आने के योग बन रहे हैं। इस समय धन निवेश करना चाह रहे है तो एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

सितंबर-अक्तूबर

सितंबर माह में मीन राशि का जातकों को सूर्य मंगल की युति थोड़ा परेशान करेगी। अगर आप साझेदारी में काम कर रहे हैं तो आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद सामने आ सकते हैं। इस माह आपको दाम्पत्य जीवन में कलह से बचना होगा। जिन जातकों को पेट और लीवर से जुडी समस्या है उन्हें सेहत के मामले में सावधानी बरतनी होगी। बुध पर राहु शनि के प्रभाव से आपको वाणी का इस्तेमाल सोच समझकर करना होगा। कार्य स्थल पर आपको लड़ाई और विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

अक्टूबर माह में, राहु और केतु का संचरण जीवन में बड़ा बदलाव लेकर के आने वाला है। इस माह राहु का गोचर आपके लग्न से होगा वही केतु का गोचर आपके सप्तम भाव से होगा। वही अष्टम भाव में नीच के सूर्य का गोचर मंगल के साथ होगा। इस माह आपके दुर्घटना के योग दिखाई पड़ रहे है। आपको अपने व्यक्तिगत जीवन में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है वही संतान पक्ष से भी चिंता बनी रहेगी। इस माह शेयर मार्किट में सोच समझकर निवेश करने की सलाह आपको दी जाती है।

नवंबर-दिसंबर

नवंबर माह में लग्नेश गुरु धन भाव में होकर धन वृद्धि करने का काम करेंगे। देवगुरु बृहस्पति गुरु चांडाल दोष से मुक्त होकर अपने शुभ फल में वृद्धि करने वाले है। इस माह सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होने वाले हैं। इस समय प्रेमी जोड़े विवाह करने का निर्णय ले सकते है। भाग्येश मंगल की कृपा से आपका अब खुद का काम शुरू हो सकता है। इस माह सरकार के साथ काम कर रहे जातकों को बेहद शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते है। आपकी वाणी के प्रभाव से आपके कार्य सिद्ध होंगे और वाणी की मधुरता सबको प्रभावित करेगी।

दिसम्बर माह में आपको आपके कार्य स्थल पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस माह आपका उत्साह चरम पर रहने वाला है। व्यापारी वर्ग को इस माह समुद्री यात्राए करने का मौका मिलने वाला है। बलवान शुक्र की कृपा से इस माह आपको किसी स्त्री की गुप्त सहायता प्राप्त होगी। भाग्येश मंगल अपने पिता से सहयोग करवाने वाले होंगे वही काम के सिलसिले में की गई यात्राओं से धन और प्रसिद्धि दोनों प्राप्त होगा। विदेश भाव में विराजमान शनि पर बलवान मंगल की दृष्टि से जो अपने कारोबार को विदेश तक ले जाना चाहते है उनको सफलता मिलने वाली है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments